Light Objective Question Paper BCECE Entrance Exam 2024 | Bihar Polytechnic Light Objective Question

Light Objective Question Paper BCECE Entrance Exam 2024:- बिहार पॉलिटेक्निक पैरामेडिकल एवं आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए इस आर्टिकल में प्रकाश से प्रश्नावली से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा में पूछे जाएंगे Bihar Polytechnic Light Objective Question 

MCQ Questions on Light Bihar Polytechnic Entrance Exam 2024 यदि आप फिजिक्स के सभी प्रश्न को हल करना चाहते हैं तो उनमें से प्रकाश प्रश्नावली से काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं इन्हें जरूर पढ़ें Light Objective Question Paper BCECE aa online solution 


Light Objective Question Paper BCECE Entrance Exam 2024

[ 1 ]  अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है

(a) सफेद

(b) निला

(c) काला

(d) लाल

View Answer
(c) काला”

[ 2 ] आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है

(a) रेटिना

(b) कॉर्निया

(c) आयरिश

(d) आई-बॉल

View Answer
(c) आयरिश”

[ 3 ] सूर्य ग्रहण तब होता है जब

(a) चंद्रमा पृथ्वी तथा सूर्य के बीच में हो

(b) पृथ्वी  बीच में होगा

(c) सूर्य बीच में हो

(d) इनमें से सभी

View Answer
(a) चंद्रमा पृथ्वी तथा सूर्य के बीच में हो”

[ 4 ] अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए

(a) सिलेंडरी लेंस

(b) अवतल लेंस

(c) उत्तल लेंस

(d) द्विफोकसी लेंस

View Answer
(a) सिलेंडरी लेंस”

[ 5 ]  सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है जबकि गिला बालों द्दतिहीन होता है

(a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है

(b) इसका कारण पूर्ण परार्वतन है

(c) इसका कारण अपवर्तन है

(d) इसका कारण प्रकीर्णन है

View Answer
(b) इसका कारण पूर्ण परार्वतन है”

 [ 6 ] उगते एवं डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है क्योंकि

(a) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

(b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

(c) लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है

(d) उगते और डूबते समय सूर्य का ताप अधिक होता है

View Answer
(b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है”

[ 7 ] कूछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बतिया होती है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि

(a) पीली बत्ती होने से वाहन सुंदर दिखती है

(b) पीली बत्ती कम विद्युत ऊर्जा खर्च करती है

(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखाई देता है

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखाई देता है”

[ 8 ] जल के अंदर वायु का बुलबुला व्यवहार करता है

(a) द्विफोकसी लेंस जैसा

(b) अभिसारी लेंस जैसा

(c) अपसारी लेंस जैसा

(d) शंक्वाकार लेंस जैसा

View Answer
(c) अपसारी लेंस जैसा”

[ 9 ] जब कोई वस्तु दो समांतर समतल दर्पण के बीच रखी जाती है तो बने हुए प्रतिबिंम्बो की संख्या होगी

(a) दो

(b) एक

(c) छह

(d) अनंत

View Answer
(d) अनंत”

[ 10 ]  आकाश नीला प्रतीत होता है क्योंकि

(a) नीले जैसे ऊपर जाती है

(b) वायु में प्रदूषण विधमान है  

(c) सितारे नीला प्रकाश प्रक्षेपित करते हैं

(d) वातावरण में वायुकण सूर्य किरने विकिरणित करते हैं

View Answer
(d) वातावरण में वायुकण सूर्य किरने विकिरणित करते हैं”

Bihar Polytechnic Light Objective Question

[ 11 ]  सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि

(a) यह सस्ते होते हैं

(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदे से गुजरने पर विभक्त ही होता

(c) यह आंखों के लिए सीतल हैं

(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं

View Answer
(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं”

[ 12 ] यदि किसी ऐनक  के लेंस का पावर +2 डाईआफ्टर हो तो इसके फोकस की दूरी होगी

(a) 200cm

(b) 100cm

(c) 50cm

(d) 2cm

View Answer
(c) 50cm”

[ 13 ] प्राथमिक रंग कौन-कौन से हैं

(a) लाल , हरा , नीला

(b) नीला , पीला , हरा

(c) लाल , कत्थई , पीला

(d) पीला , बैगनी , नीला

View Answer
(a) लाल , हरा , नीला”

[ 14 ]  लेंस की क्षमता का मात्रक होता है

(a) आफ्टर

(b) डाईआफ्टर

(c) ल्यूमेन

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) डाईआफ्टर”

[ 15 ] यदि किसी कमरे में हरा विद्युत बल्ब लगा हो तो लाल वस्त्र दिखाई देगा

(a) पीले रंग का

(b) नारंगी रंग का

(c) काले रंग का

(d) नीले रंग का

View Answer
(c) काले रंग का”

[ 16 ] प्राथमिक रंग है

(a) प्रकृति में पाए जाने वाले रंग

(b) इंद्रधनुष के रंग

(c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग

(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किए जाए

View Answer
(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किए जाए”

[ 17 ]  वर्णांन्धता को किस  लेस से दूर किया जा सकता है

(a) अवतल लेंस

(b) उत्तल लेंस

(c) बेलनाकार लेंस

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) बेलनाकार लेंस”

[ 18 ] जिस सिद्धांत पर ऑप्टिकल फाइबर काम करता है वह

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) प्रकीर्णन

(d) व्यतिकरण

View Answer
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन”

[ 19 ] किसी तारे के रंग से पता चलता है उसके

(a) भार का

(b) आकार का

(c) ताप का

(d) दूरी का

View Answer
(c) ताप का”

[ 20 ] प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किन का पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है

(a) बैंगनी और नारंगी

(b) नीला और लाल

(c) इण्डिगो और पीला

(d) पीला और बैगनी

View Answer
(b) नीला और लाल”

MCQ Questions on Light Bihar Polytechnic Entrance Exam 2024

[ 21 ] तारे टिमटिमाते हैं

(a) अपवर्तन के कारण

(b) परावर्तन के कारण

(c) ध्रुवण के कारण

(d) प्रकीर्णन के कारण

View Answer
(a) अपवर्तन के कारण”

[ 22 ] लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देता है

(a) लाल

(b) हरा

(c) नीला

(d) पीला

View Answer
(a) लाल”

[ 23 ] श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं

(a) तांबे के तार को गर्म करके

(b) तंतु को गर्म करके

(c) परमाणु को उत्तेजित करके

(d) अनुभव को दोलित करके

View Answer
(b) तंतु को गर्म करके”

[ 24 ] जल में वायु का बुलबुला जिसकी भांति व्यवहार करेगा वह है

(a) उत्तल दर्पण

(b) उत्तल लेंस

(c) अवतल दर्पण

(d) अवतल लेंस

View Answer
(d) अवतल लेंस”

[ 25 ] निम्नलिखित में से कौन सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है

(a) नारंगी और नीला

(b) श्वेत और काला

(c) पीला और नीला

(d) लाल और हरा

View Answer
(d) लाल और हरा”

[ 26 ] अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देगा

(a) सफेद

(b) निला

(c) काला

(d) लाल

View Answer
(c) काला”

[ 27 ] प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है

(a) वेग द्वारा

(b) आयाम द्वारा

(c) तरंगधैर्य द्वारा

(d) आवृत्ति द्वारा

View Answer
(c) तरंगधैर्य द्वारा”

[ 28 ] नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है

(a) कॉर्निया

(b) लेंस

(c) रेटीना

(d) पूरी आंख

View Answer
(a) कॉर्निया”

[ 29 ] मृगतृष्णा बनने का कारण है

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(b) विसरण

(c) परावर्तन

(d) अपवर्तन

View Answer
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन”

[ 30 ] हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ है

(a) निकट दृष्टि दोष

(b) दूर दृष्टि दोष

(c) जरा दूर दृष्टि

(d) प्रेसवायोपिया

View Answer
(b) दूर दृष्टि दोष”

BCECE Entrance Exam 2024 VVI Objective