10th Class Sanskrit VVI Objective Question 2023:- यदि आप भी बिहार बोर्ड के छात्र हैं और वर्ष 2023 में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सिलेबस के अनुसार कक्षा 10वीं संस्कृत अलसकथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है | Class 10th Sanskrit Chapter 3 Objective Question
यदि आप भी Sanskrit ka Question Matric Pariksha 2023 में 80% से अधिक अंक लाना चाहते हैं तो एनसीईआरटी के पैटर्न पर दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें | Class 10th Online Test
[adinserter block=”1″]
BSEB Class 10th Bihar Board Sanskrit Solution संस्कृत इंपोर्टेंट क्वेश्चन यहां जितना भी प्रश्न दिया गया है NCERT Class 10th Sanskrit Question Bihar Board पैटर्न पर आधारित है और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा मे हमेशा एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं | Sanskrit Question Bank 10th Objective Question
10th Class Sanskrit VVI Objective Question 2023
[1] अलसकथा पाठः कुतः संकलित ?
(a) अग्निपुराणतः
(b) पुरुषपरीक्षातः
(c) रामायणतः
(d) महाभारतः
[2] बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?
(a) विद्वान्
(b) मूर्ख
(c) धूर्त
(d) जानकर
[3] अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?
(a) तपेश्वर
(b) भुवनेश्वर
(c) वीरेश्वर
(d) महेश्वर
[4] चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?
(a) पैर पकड़ कर
(b) हाथ पकड़ कर
(c) केश पकड़कर
(d) बाँह पकड़ कर
[5] घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गए ?
(a) आलसी लोग
(b) समझदार लोग
(c) फुर्तीले लोग
(d) धूर्त लोग
[6] स्थितिः सौकर्यमूला हि …….. के न धावन्ति जन्तवः ।। ” यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ?
(a) अलसकथा
(b) संस्कृत साहित्ये लेखिकाः
(c) व्याघ्र पथिक कथा
(d) पाटलिपुत्रवैभवम्
[7] अलसशाला में आग लगने के बाद कितने लोग नहीं भागे ?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) चार
(d) छः
[8] अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
(a) आलसियों को भगाने के लिए
(b) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(c) अलसशाला की संपत्ति हड़पने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
कक्षा 10वीं संस्कृत अलसकथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
[9] वीरेश्वर कौन था ?
(a) मिथिला के राजा
(b) मिथिला के मंत्री
(c) मिथिला के राजकुमार
(d) मिथिला का संत्री
[10] अलस कथा पाठ किस ग्रंथ से संगृहित है ?
(a) काव्यमीमांसा से
(b) पुरुष परीक्षा से
(c) पंचतंत्र से
(d) हितोपदेश से
[11] अलस कथा ’ के रचयिता कौन है ?
(a) कालिदासः
(b) विद्यापतिः
(c) विष्णु शर्मा
(d) नारायण
[12] संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है ?
(a) माता
(b) पिता
(c) बहन
(d) भाई
[13] विद्यापति कौन थे ?
(a) लेखक
(b) कवि
(c) राजा
(d) मंत्री
[14] आग को गिरते हुए देखकर कौन आलसियों को बाहर निकाला ?
(a) मंत्री
(b) राजा
(c) प्रथम पुरुष
(d) नियोगी पुरुष
[15] भूखा रहना कौन पसंद करता है ?
(a) परिश्रमी
(b) आलसी
(c) मूर्ख
(d) विद्वान
[16] लोकप्रिय मैथिलीकवि कौन थे ?
(a) प्रेमचंद
(b) दिनकर
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) विद्यापति
[17] पुरुषपरीक्षा किस भाषा में लिखित है ?
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) मैथिली
(d) अवधि
[adinserter block=”1″]
Class 10th Sanskrit Chapter 3 Objective Question
[18] वीरेश्वर अनाथो को क्या देता था ?
(a) भोजन
(b) विधा
(c) पैसा
(d) कलम
[19] अलसकथा पाठ में किस दोष का वर्णन है ?
(a) आलस्य
(b) चतुराई
(c) अंधा
(d) बहरा
[20] पुरुष परीक्षा ग्रंथ में किसके गुणों का वर्णन है ?
(a) दानव
(b) मानव
(c) देवता
(d) पशु
[21] आलसियों का रक्षक कौन होता है ?
(a) बलवान
(b) दयावान
(c) पिता
(d) पुत्र
[22] पुरुषपरीक्षा किस रूप में विभिन्न मानवगुणों के महत्व का वर्णन करता है ?
(a) पद्यरुप
(b) श्लोक रुप
(c) नाटक रुप
(d) कथा रुप
[23] नीतिकार आलस्य को क्या मानते है ?
(a) मित्र
(b) राजा
(c) शत्रु
(d) गुण
[24] अलसकथा पाठ किस प्रकार की कथा है ?
(a) पद्यात्मक
(b) व्यंग्यात्मक
(c) रसात्मक
(d) कथात्मक
[25] निर्गतानां च …….. बह्मिना ।। श्लोक किस पाठ से लिया गया है ?
(a) भारत महिमा
(b) संस्काराः
(c) अलसकथा
(d) मंगलम्
[26] सारे सुखों का मूल क्या है ?
(a) विघटन
(b) युद्ध
(c) संगठन
(d) परीक्षा
[adinserter block=”1″]
Sanskrit ka Question Matric Pariksha 2023
[27] आलसियों के घर में आग कौन लगवाता है ?
(a) राजा
(b) मंत्री
(c) शत्रु
(d) योगीपुरुष
[28] अरे वाचाल ! कितना बोलते हो ? किस पुरुष का कथन है ?
(a) चतुर्थ
(b) द्वितीय
(c) तृतीया
(d) प्रथम
[29] कोई धार्मिक पुरुष नहीं है ” ऐसा किस पुरुष ने कहा ?
(a) चतुर्थ
(b) द्वितीय
(c) तृतीया
(d) प्रथम
[30] पुरुषपरीक्षा क्या शिक्षा देती है ?
(a) गुण निराकरण
(b) दर्शन
(c) दोष निराकरण
(d) सत्य