Para Medical Biology Question Paper
Para Medical Biology Question Paper Entrance Exam 2020 pdf download, bihar para medical question 2020, para medical entrance biology objective question 2020
[ 1] अंन्त कोशिकीय पादप पाया जाता है केवल ?
(a) मेंढक
(b) मछली
(c) स्पंज
(d) अमीबा
Answer – (d) अमीबा
[ 2 ] स्तनधारियों में से अंडे देने वाले होते हैं ?
(a) कांटेदार चींटीखोर
(b) चमगादड़
(c) वहेल
(d) गिलहरी
Answer – (a) कांटेदार चींटीखोर
[ 3 ] तरल संयोजी उत्तक है ?
(a) रुधिर
(b) जीव द्रव्य
(c) मिश्रित रुधिर
(d) नीला रुधिर
Answer – (a) रुधिर
[ 4 ] मेडक की पलमोनरी धमनी में बहता है ?
(a) शुद्ध रुधिर
(b) अशुद्ध रुधिर
(c) मिश्रित रुधिर
(d) नीला रुधिर
Answer – (b) अशुद्ध रुधिर
[ 5 ] हरे पौधे की कोशिकाओं के जिन आंगको में पर्णहरित पाया जाता है उन्हें कहते हैं ?
(a) क्रोमोप्लास्ट
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) ल्यूकोप्लास्ट
(d) माइक्रोप्लास्ट
Answer – (b) क्लोरोप्लास्ट
[ 6 ] पौधों में भोज पदार्थों का संवहन जिनको द्वारा होता है वह है ?
(a) फलोएम
(b) जाइलम
(c) तहसील
(d) ओशिन
Answer – (a)फलोएम
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] समुद्री मछलियों में सदैव होता रहता है ?
(a) अंतः परासरण
(b) बहि पसारण
(c) मुकुलन
(d) हाइड्रा
Answer – (b) बहि पसारण
[ 8 ] वायु में ऑक्सीजन की प्रतिशत पाया जाता है ?
(a)20%
(b)30%
(c)40%
(d)50%
Answer – (a)20%
[ 9 ] पादप कोशिका की पहचान है ?
(a) सेंट्रोमोस
(b) माइट्रोकांड्रिया
(c) जीवद्रव्य कला
(d) कोशिका भित्ति
Answer – (d) कोशिका भित्ति
[ 10 ] मरुदभिद् पौधे में कमी होती है ?
(a) जल की
(b) क्लोरोफॉर्म की
(c) क्लोरोफिल की
(d) बायु की
Answer – (a) जल की
[ 11 ] मिट्टी में पाया जाने वाला जल जिसे पौधे अपने मूलरोमों द्वारा अवशोषित करते हैं, कहलाता है ?
(a) माइट्रोकांड्रिया
(b) कोशिका जल
(c) जलवाष्प
(d) ओशिन
Answer – (b) कोशिका जल
[ 12 ] उपस्थित की रचना जिसे प्रोटीन से होती है वह है ?
(a) ओसिल
(b) कॉन्ड्रिन
(c) तहसील
(d) हिमोग्लोबिन
Answer – (b) कॉन्ड्रिन
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] संघ प्रोटोजोआ से संबंधित जंतुओं का समूह है ?
(a) पैरामीशियम
(b) मुकुलन
(c) हाइड्रा
(d) दिल
Answer – (a) पैरामीशियम
[ 14 ] आहार नाल के जिस भाग में जठर ग्रंथियां पाई जाती है उसे कहते हैं ?
(a)आमाशय
(b) ग्रहणी
(c) बड़ी कोशिका
(d) ग्रास नली
Answer – (a)आमाशय
[ 15 ] किस क्रिया में उपापचयी क्रिया के अंतर्गत श्वसन के फलस्वरूप ऊर्जा मिलती है ?
(a) उपचय
(b) अपचय
(c) उत्सर्जन
(d) पाचन
Answer – (b) अपचय
[ 16 ]क्लैविकल अस्ति पाइ जाती है ?
(a)अंस मेखला में
(b) श्रेणी मेखला में
(c) प्रथम मेखला में
(d) वनम में
Answer – (a)अंस मेखला में
[ 17 ] घरेलू मक्खियों द्वारा फैलने वाला रोगों का समूह है ?
(a) मलेरिया, हैजा ,खुजली
(b) रेबीज ,रिकेट्स, अतिसार
(c) टाइफाइड ,क्षय
(d) दाद ,खाज, खुजली
Answer – (c) टाइफाइड ,क्षय
[ 18 ] एकसंधी पुमंग जिस पुष्प में पाए जाते हैं वह है ?
(a) सरसों का पुष्प
(b) मटर का पुष्प
(c) लौकी का पुष्प
(d) गुड़हल का पुष्प
Answer – (d) गुड़हल का पुष्प
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] अल्कोहल उद्योगों में प्रयोग किए जाने वाले कवक का नाम है ?
(a) पेनिसिलियम
(b) मयूकर
(c) राइजोपस
(d) यीस्ट
Answer – (d) यीस्ट
[ 20 ] वह जीव जिसमें हरित लवक पाया जाता है वह है ?
(a) विषाणु
(b) अमीबा
(c) यूग्लीना
(d) जीवाणु
Answer – (c) यूग्लीना
[ 21 ] मनुष्य में रुधिर वर्ग होते हैं इसका पता किस वैज्ञानिक ने लगाया ?
(a) काल लैंडस्टीनर
(b) ग्रेगर जॉन मेंडल
(c) यूजीन यूकावा
(d) वरनियर
Answer – (a) काल लैंडस्टीनर
[ 22 ] स्थुल कोण उत्तक होता है ?
(a) प्रकाश संश्लेषी
(b) जल चालक
(c) जीवित यांत्रिक उत्तक
(d) मृत यांत्रिक उत्तक
Answer – (c) जीवित यांत्रिक उत्तक
[ 23 ] न्यूक्लियोटाइड निम्नलिखित का संयोग है ?
(a) शर्करा और नाइट्रोजन तारक
(b) शर्करा ,फास्फेट और नाइट्रोजन क्षारक
(c) नाइट्रोजन क्षारक और फास्फेट
(d) नाइट्रोजन क्षारक फास्फेट और जल
Answer – (b) शर्करा ,फास्फेट और नाइट्रोजन क्षारक
[ 24 ] मटर के पौधों के प्रतान निम्नलिखित का रूपांतरण है ?
(a) सहायक कणिकाएँ
(b) अनुपम
(c) संयुक्त र्पण के
(d)वायव मूल
Answer – (c) संयुक्त र्पण के
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] जंतु कोशा के प्रोटेप्लाजमा में पानी का प्रतिशत होता है ?
(a)75 से 90
(b)75 तक
(c)90 से अधिक
(d)75 से कम
Answer – (a)75 से 90
[ 26 ] कोशा में सभी तत्व किस रूप में पाए जाते हैं ?
(a) अणु के रूप में
(b) परमाणु के रूप में
(c) आयन के रूप में
(d) योगिक के रूप में
Answer – (d) योगिक के रूप में
[ 27 ] कोशा का क्रोमेटीन निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?
(a)DNA में
(b) साइटोप्लाज्म में
(c) RNA में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – (a)DNA में
[ 28 ] गाल्गी बॉडीज नियंत्रण करते हैं ?
(a) अम्ल का अनुपात
(b) प्रोटीन श्रवन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) वसा
Answer – (b) प्रोटीन श्रवन
[ 29 ] जब अलग-अलग शुक्राणु अलग-अलग अंडे को निषेचित करते हैं तो वह कहलाता है ?
(a)सियामीज यमज
(b) मात्रिय यमज
(c) समरूप यमज
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer – (b) मात्रिय यमज
[ 30 ] कोशा भित्ति पाई जाती है ?
(a) जंतु कोशा में
(b) वनस्पति कोशा में
(c) जंतु तथा वनस्पति कोशा में
(d) इनमें से सभी कोशा में
Answer – (b) वनस्पति कोशा में
[adinserter block=”1″]
Bihar Para Medical Science Question Paper | Click Here |
I.T.I Previous Year Question Paper | Click Here |
BCECEB work Power and Energy Question | Click Here |
BCECEB Chemistry Previous Objective Question | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Chemistry Objective Question | Click Here |