Parivahan Sanchar AVN Vyapar

  Parivahan Sanchar AVN Vyapar Objective 10th | कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा भूगोल परिवहन संचार एवं व्यापार ऑब्जेक्टिव प्रश्न

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Parivahan Sanchar AVN Vyapar Objective 10th:- कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा भूगोल का प्रश्नावली परिवहन संचार एवं व्यापार Objective का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Matric Pariksha bhugol Parivahan Sanchar AVN Vyapar objective 2022 | aa online solution


Class 10th geography Parivahan Sanchar AVN Vyapar objective question 2022

[1] देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है ?

(a) 10
(b) 7 
(c) 15
(d) 5

  Answer – B

[2] नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़को को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) चार 
(b) छः
(c) दो
(d) पाँच

  Answer – A

[3] भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था ?

(a) 1989 ईo
(b) 1988 ईo
(c) 1986 ईo 
(d) 1985 ईo

  Answer – C

[4] भारत में दूरदर्शन का रंगीन प्रसारण कब शुरू हुआ ?

(a) 1985
(b) 1982 
(c) 2001
(d) 1990

  Answer – B

[5] परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन सा है ?

(a) वायुमार्ग
(b) जलमार्ग
(c) रेलमार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[6] पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) मुंबई सेंट्रल
(b) चेन्नई
(c) गोरखपुर
(d) हाजीपुर 

  Answer – D

[7] देश की कुल संड़को में किस सड़क का प्रतिशत सबसे ज्यादा है ?

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राज्य राजमार्ग
(c) जिला सड़क
(d) ग्रामीण सड़के 

  Answer – D

[8] भारत में स्पीड पोस्ट का शुभारंभ किस वर्ष किया गया ?

(a) 1981
(b) 1985
(c) 1986 
(d) 1991

  Answer – C

[9] जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहां स्थित है ?

(a) मुंबई
(b) चेन्नई 
(c) कोलकाता
(d) कांडला

  Answer – B

[10] भारत में टेलीफोन की सेवाएँ कब आरंभ हुई ?

(a) 1871 ईo
(b) 1881 ईo 
(c) 1891 ईo
(d) 1981 ईo

  Answer – B

[11] भारत में रेलमार्ग का शुभारंभ कब किया गया था ?

(a) 1853 ईo
(b) 1857 ईo
(c) 1863 ईo
(d) 1867 ईo

  Answer – A


Parivahan Sanchar Vyapar ka Objective 2022 Class 10th

[12] भारत में मोनो रेल सेवा कहाँ शुरू की गई है ?

(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) पटना
(d) मुंबई 

  Answer – D

[13] निम्नलिखित में कौन नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है ?

(a) राष्ट्रीयकरण 
(b) वैश्वीकरण
(c) उदारीकरण
(d) निजीकरण

  Answer – A

[14] राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या -1 भारत के किन दो शहरों के मध्य स्थित है ?

(a) सदिया- धुबरी
(b) लखीपुर- भंगा
(c) कोल्लम- कोट्टापुरम
(d) इलाहाबाद – हल्दिया 

  Answer – D

[15] भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल

  Answer – A

[16] निम्नलिखित में से परिवहन का कौन सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है ?

(a) रेल परिवहन
(b) सड़क परिवहन
(c) पाइपलाइन
(d) जल परिवहन

  Answer – C

[17] भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बांटा गया है ?

(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) 8

  Answer – D

[18] फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहां स्थित है ?

(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल 
(c) केरल
(d) उड़ीसा

  Answer – B

[19] भारत के किस राज्य में सड़कों की लंबाई सबसे अधिक है ?

(a) बिहार में
(b) तमिलनाडु में
(c) उत्तर प्रदेश में 
(d) केरल में

  Answer – C

[20] इन्नौर पतन किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु 
(d) कर्नाटक

  Answer – C

[21] किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को इंडियन नाम दिया गया ?

(a) 2006
(b) 2003
(c) 2008
(d) 2005 

  Answer – D

[22] पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ?

(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र 
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

  Answer – B

[23] लंबाई के दृष्टिकोण से भारत का सबसे लंबा रेलवे जोन कौन है ?

(a) पूर्व मध्य रेलवे
(b) उत्तर रेलवे 
(c) पश्चिम रेलवे
(d) पूर्व रेलवे

  Answer – B


Matric Pariksha Geography Chapter 4 Objective Question 2022

[24] भारत में सड़कों के घनत्व की दृष्टि से किस राज्य का प्रथम स्थान है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल 

  Answer – D

[25] निम्न से कौन सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है ?

(a) आंतरिक व्यापार
(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार 
(c) बाहरी व्यापार
(d) स्थानीय व्यापार

  Answer – B

[26] भारत में बड़े बंदरगाहों की संख्या कितनी है ?

(a) 12
(b) 10
(c) 25
(d) 18

  Answer – A

[27] इनमें कौन व्यापारिक केंद्र गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है ?

(a) कानपुर
(b) वाराणसी
(c) भागलपुर
(d) जवलपुर 

  Answer – D

[28] निम्नलिखित में से कौन सड़को का एक वर्ग नहीं है ?

(a) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग 
(b) एक्सप्रेस वे
(c) पूरब पश्चिम गलियारा
(d) सीमान्त सड़के

  Answer – A

[29] ग्रेट डेक्कन महामार्ग भारत के किन दो शहरों को जोड़ती हैं ?

(a) चेन्नई – मुंबई
(b) कोलकाता – दिल्ली
(c) वाराणसी – कन्याकुमारी 
(d) आगरा – मुंबई

  Answer – C

[30] निम्न में से कौन सा राज्य हजीरा – विजयपुर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है ?

(a) मध्यप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) वाराणसी

  Answer – B

Class 10th Matric Exam Ka Question Answer 2022