Political Science Class 12th Objective | पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

Political Science Class 12th :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन Objective 12th 

Political Science Class 12th Objective


[1] पर्यावरण संबंधी लिमिट्स टू ग्रोथ पुस्तक सन् 1972 में किसने लिखी ?

(a) क्लब ऑफ रोम 
(b) लायन्स क्लब आॉफ इंडिया
(c) हिंदू महासभा
(d) कांग्रेस सेवा दल

Answer ⇒ A

[2] आर्कटिक महादेशीय क्षेत्र 1 करोड़ 40 लाख वर्ग किमी० में विस्तृत है जिसमें स्थलीय हिम और धरती के स्वच्छ जल का कितने कितने प्रतिशत हिस्सा इस महादेश में मौजूद है ?

(a) 80% और 50%
(b) 50% और 50%
(c) 90% और 70% 
(d) 100% और 50%

Answer ⇒ C

[3] साझी संपदा का प्रबंधन किसके द्वारा किया जाता है ?

(a) अमेरिका द्वारा
(b) सोवियत संघ द्वारा
(c) सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों द्वारा
(d) अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा

Answer ⇒ D

[4] रियो सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन जैव विविधता और वानिकी के संबंध में नियमाचार भी तय हुए जिसे

(a) एजेंडा 54 कहा जाता है
(b) एजेंडा 21 में बताया गया ,,,,
(c) एजेंडा 50 कहा जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[5] ओजोन की परत में छिद्र होना क्या है ?

(a) वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी होना
(b) वायुमंडल में नाइट्रोजन की कमी होना
(c) वायुमंडल के ऊपरी परत में ओजोन की कमी होना 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[6] पर्यावरण के मसले कब जोर पकड़े

(a) सन् 1970 के दशक से
(b) सन् 1950 के दशक से
(c) 1980 के दशक से
(d) 1960 के दशक से 

Answer ⇒ D

[7] वैश्विक ताप वृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है ?

(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव 
(d) पाकिस्तान

Answer ⇒ A

[8] एमनेस्टी इंटरनेशनल का संबंध किससे है ?

(a) मानवाधिकारों की रक्षा से 
(b) आतंकवाद
(c) नक्सलवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[9] भारत में विद्यमान पावन वन प्रांत के चलन में

(a) वनों के वृहत हिस्से को काटा जाता है
(b) वनों के कुछ हिस्से को नहीं काटा जाता है 
(c) पृथ्वी पर वनों की संघनता को कम कर उपयोगी बनाया जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[10] भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल ( 1977 ) पर कब हस्ताक्षर और अनुमोदन किया गया ?

(a) 2000 ई०
(b) 2001 ई०
(c) 2002 ई० 
(d) 2003 ई०

Answer ⇒ C

Environment and Natural Resources Objective 12th Exam 2022


[11] पृथ्वी सम्मेलन किस वर्ष और कहां हुये जिसमें 170 देश , हजारों स्वयंसेवी संगठन एवं अनेक बहुराष्ट्रीय निगमों ने भाग लिया था ?

(a) 1992 ब्राज़ील 
(b) 1990 वाशिंगटन
(c) 1988 टोकिया
(d) 1995 जेनेवा

Answer ⇒ A

[12] मानवता की साझी विरासत में कौन सा शामिल नहीं है ?

(a) पृथ्वी का वायुमंडल
(b) अंटार्कटिका
(c) बाह्य अंतरिक्ष
(d) नदियां 

Answer ⇒ D

[13] अंटार्कटिका महादेव पर स्वामित्व का दावा करने वाले देशों में किसका नाम नहीं है ?

(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) रूस 
(d) न्यूजीलैंड

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[14] सन् 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर केंद्रित सम्मेलन कहां संपन्न हुआ ?

(a) मास्को
(b) टोकियो
(c) वाशिंगटन
(d) ब्राजील 

Answer ⇒ D

[15] धरती के ऊपरी वायुमंडल में किस गैस की मात्रा में लगातार कमी बनी रहती है ?

(a) ऑक्सीजन
(b) हैलोजन
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन

Answer ⇒ C

[ 16] क्योटो प्रोटोकॉल की बाध्यताओं से किस देश को अलग नहीं किया गया है ?

(a) चीन
(b) रूस 
(c) भारत
(d) विकासशील देश

Answer ⇒ B

[17] ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में सबसे ज्यादा हिस्सा किसका है ?

(a) विकासशील देशों का
(b) अविकसित देशों का
(c) विकसित देशों का 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[18] प्रथम बांध विरोधी आंदोलन दक्षिणी गोलार्द्ध में कब आरंभ हुई ?

(a) 1990 के दशक में
(b) 1980 के दशक में 
(c) 1970 के दशक में
(d) 1995 के दशक में

Answer ⇒ B

[19] प्राकृतिक वन जलवायु और जल चक्र को संतुलित रखता है जिससे धरती में जैव की

(a) विविधता बनी रहती है
(b) असमानता बनी रहती है
(c) समानता बनी रहती है 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[20] यू० एन० ओ० के 2006 के रिपोर्ट में कहा गया है प्रतिवर्ष विश्व में बच्चे मौत के शिकार हो रहे हैं जिनकी संख्या

(a) बीस लाख प्रति वर्ष
(b) पच्चीस लाख प्रति वर्ष है 
(c) तीस लाख प्रति वर्ष है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

12th political science objective question 2022


[21] चारागाहों के चारे में विश्वभर में कमी हो रही है। मत्स्य भंडार घट रहे हैं, जल राशि का प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे खाद उत्पन्न में ?

(a) कमी हो रही है
(b) वृद्धि हो रही है
(c) सामान्य है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[22] खाड़ी देशों में सबसे अधिक तेल भंडार कहां स्थित है ?

(a) कुवैत
(b) अबू धाबी
(c) सऊदी अरब 
(d) ईरान

Answer ⇒ C

[23] क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है ?

(a) ऑक्सीजन में वृद्धि
(b) कार्बन डाइऑक्साइड की निकासी
(c) वायुमंडल का प्रदूषण
(d) ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन

Answer ⇒ D

[24] फिलिपिंस ने हरित संगठनों द्वारा किसे बचाने की मुहिम चलाई ?

(a) बाघ को
(b) हाथी व शेरों को
(c) तारुड़ एवं अन्य शिकारी पक्षियों को 
(d) सभी जानवरों को

Answer ⇒ C

[25] दुनिया भर के कृषि भूमि में वृद्धि नहीं हो रही है और उपजाऊ जमीन की उर्वरता में

(a) वृद्धि हो रही है
(b) कमी आ रही है 
(c) समान है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


[26] ऊर्जा संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ ?

(a) 2000 ई०
(b) 2003 ई०
(c) 2001 ई०
(d) 2004 ई०

Answer ⇒ C

[27] विकासशील देशों के प्राथमिक और अपरिहार्य आवश्यकता क्या है ?

(a) आर्थिक एवं सामाजिक विकास 
(b) राजनीतिक एवं सांस्कृतिक विकास
(c) कृषि उत्पादन में विकास
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

Inter Exam Biology Objective Question Answer