Polytechnic Question Paper, Polytechnic Entrance 2020 Physics Question Paper, bihar polytechnic previous year question paper pdf, bihar polytechnic question paper 2020 pdf download,
1. एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र से जाने वाले किरण के लिए आपतीतआपतीत कोण होगा
(a) 90 डिग्री (b) 0 डिग्री
(c) 180 डिग्री (d) 60 डिग्री
2. दो समांतर दर्पण के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है इसमें बने प्रतिबिंब की संख्या कितनी होगी
(a) 0 (b) 3
(c) 5 (d) अनंत
3. जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लंबाई बढ़ाई जाती है तब उसका आवर्धन क्षमता
(a) बढ़ती है (b) घटती है
(c) शुन्य हो जाती है (d) अपरिवर्तित रहती है
4. खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिंब होता है
(a) वास्तविक व सीधा (b) वास्तविक व उल्टा
(c) आभासी व सीधा (d) आभासी उल्टा
5. दृश्यमान स्पेक्ट्रम की तरंग लंबाई परास करीब है
(a) 300mm से 700mm. (b) 390mm से760mm
(c) 500mm (d) not
6. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है
(a) D+f (b) D+1/f
(c) – 1 (d) 1+D/f
7. एक लाल वस्तु को जब एक मोटे नीले काच से देखा जाता है तो वह दिखाई देगा
(a) लाल (b) बैगनी
(c) हरा (d) काला
8. एक छाया की उत्पत्ति यह प्रमाणित करती है कि
(a) प्रकाश एक सरल रेखा में गमन करता है
(b) प्रकाश एक कन है
(c) प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा का रूप है
(d) प्रकाश एक विद्युत चुंबकीय तरंग है
9. लाल गुलाब को हरे शीशे से देखने पर दिखाई देगा
(a) लाल (b) हरा
(c) उजाला (d) काला
10. आंख में प्रकाश के आंतरिक परावर्तन को रोकता है
(a) काचाभ द्रव (b) कोराइड
(c) रेटीना (d) कोई नहीं
[adinserter block=”1″] |
11. पीला हरा एवं लाल रंगों के स्पेक्ट्रम के लिए श्वेत प्रकाश को चलाया जाता है
(a) हरा फिल्टर से होकर (b) लाल फिल्टर से होकर
(c) पीला फिल्टर से होकर (d) सफेद फिल्टर से होकर
12. धूप के चश्मे की पावर होती है
(a) 0 डायोपट। (b) 1 डायोपटर
(c) 2 डायोपटर (d) 4 डायोपटर
13. दूरदृष्टि निवारण के लिए काम में लेते हैं
(a) उत्तल लेंस (b) अवतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण (d) अवतल लेंस
14. कांच में किस रंग का प्रकाश तीव्र गमन करता है
(a) बैगनी (b) लाल
(c) हरा (d) पीला
15. तरंगधैर्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान
(a) बढ़ता है (b) घटता
(c) अपरिवर्तित रहता है (d) इनमें से कोई नहीं
16. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होगी
(a) काँच (b) निर्वात
(c) जल (d) वायु
17. ज्योति फ्लक्स का मात्रक है
(a) लयूमेन। (b) लक्स
(c) पाउंड (d) फूड पाउंड
18. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है
(a) प्रवर्तन (b) व्यतिकरण
(c) प्रकीर्णन (d) अपवर्तन
19. दूरबीन का आविष्कार किया था
(a) गैलीलियो (b) न्यूटन
(c) ग्राहम बेल (d) एडिशन
20. इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है
(a) नीला हरा बैगनी (b) बैगनी हरा नीला
(c) नीला पीला हरा ( d)इनमें से कोई नहीं
[adinserter block=”1″] |
21. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) धूल कण
(c) हिलियम (d) इनमें से कोई नहीं
22. टीवी यादी में रिमोड कंट्रोल में होता है
(a) एक छोटा विद्युत चुंबक जिससे विद्युत चुंबकीय तरंग निकलती है
(b) एक छोटा दौलत जिससे विद्युत संपन्न होता है
(c) एक छोटा ट्रांसमीटर जिसमें आवारकत सिंगर निकलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
23. सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(a) लाल (b) हरा
(c) पीला (d) बैगनी
24. कैंडेला मात्रक है
(a) ज्योति फ्लक्स (b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति प्रेशर (d) ज्योति तीव्रता
25. शवेत प्रकाश में देखने पर साबुन के बुलबुले में रंग दिखाई पड़ते हैं क्योंकि उसका होता है
(a) प्रकीर्णन (b) वर्ण विक्षेपण
(c) विवर्तन (d) NOT
Polytechnic Question Paper 2020
Polytechnic Entrance 2020 Physics Question Paper, bihar polytechnic previous year question paper pdf, bihar polytechnic question paper 2020 pdf download,
Bihar Polytechnic Question paper 2020 | DCECE |
( विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न ) | pdf download |
अम्ल क्षार लवण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | |
science objective question |