Sanskrit VVI Question Matric Pariksha

Sanskrit VVI Question Matric Pariksha 2023 | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संस्कृत मंड़ग्लम् ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Sanskrit

Sanskrit VVI Question Matric Pariksha 2023:- यदि आप भी बिहार बोर्ड के छात्र हैं और वर्ष 2023 में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सिलेबस के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संस्कृत मंड़ग्लम् ऑब्जेक्टिव प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है | Class 10 Bihar board Sanskrit Objective 2023

यदि आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में 80% से अधिक अंक लाना चाहते हैं तो एनसीईआरटी के पैटर्न पर दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें | Class 10th Online Test

मैट्रिक परीक्षा संस्कृत इंपोर्टेंट क्वेश्चन यहां जितना भी प्रश्न दिया गया है NCERT Class 10th Sanskrit Question Bihar Board पैटर्न पर आधारित है और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा मे हमेशा एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं | Matric Pariksha Sanskrit ka question


Sanskrit VVI Question Matric Pariksha 2023

[1] मंड़ग्लम् पाठ में कितने मंत्र हैं ?

(a) चत्वारः
(b) पञ्च 
(c) सप्त
(d) अष्ट


[2] विद्वान शोक रहित होकर किसको दिखता है ?

(a) आत्मा
(b) विद्या
(c) परमात्मा
(d) मानव


[3] मंड़ग्लम् पाठ के रचनाकर कौन है ?

(a) कालिदास
(b) माघ
(c) भासः
(d) वेदव्यास 


[4] नदियां क्या छोड़कर समुद्र में मिल जाती है ?

(a) स्वरूप
(b) नाम 
(c) काम
(d) जल


[5] सत्य का मुँह किस पात्र से ढका हुआ है ?

(a) हिरण्मय पात्र से 
(b) मृण्मय पात्र से
(c) रजतमय पात्र से
(d) ताम्रमय पात्र से


[6] मड़ग्लम् पाठ कहां से संकलित है ?

(a) वेद से
(b) पुराण से
(c) उपनिजद् से 
(d) वेदाड़ग् से


[7] वेदा हेमंत पुरुष महान्तम् ……… विद्यतेयनाय। मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?

(a) कठोपनिषद् से
(b) श्वेताश्वेतरोपनिषद् 
(c) मुण्डकोपनिषद् से
(d) ईशावास्योपनिषद् से


[8] सत्यमार्ग से विद्वान कहां जाते हैं ?

(a) देवलोक 
(b) यमलोक
(c) परलोक
(d) पताललोक


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संस्कृत मंड़ग्लम् ऑब्जेक्टिव प्रश्न

[9] उपनिषद् किसका सिद्धांत प्रकट करता है ?

(a) पुराण का
(b) दर्शन का 
(c) ईश्वर का
(d) आत्मा का


[10] सत्य धर्म के लिए किसको हटा दें ?

(a) आवरण को
(b) असत्य को
(c) सत्य को
(d) हिरण्यमयेन पात्र को 


[11] उपनिषद् के रचनाकर कौन है ?

(a) कालिदास
(b) वाल्मीकि
(c) वेदव्यास 
(d) तुलसीदास


[12] नदियां कहां जाकर मिलती है ?

(a) सरोवर में
(b) समुद्र में 
(c) तालाब में
(d) नगर में


[13] प्राणियों के हृदयरूपी गुफा में कौन बंद है ?

(a) देवः
(b) राक्षसम्
(c) आत्मा 
(d) शरीरम्


[14] किसकी विजय नहीं होती है ?

(a) सत्य की
(b) असत्य की 
(c) धर्म की
(d) सत्य और असत्य दोनों की


[15] महान से भी महान क्या है ?

(a) आत्मा 
(b) देवता
(c) ऋषि
(d) दानव


[16] नदिया नाम और रूप को छोड़कर किसमें मिलती है ?

(a) समुद्र में 
(b) मानसरोवर में
(c) तलाब में
(d) झील में


[17] उपनिषद् के अंतिम भाग में किसका सिद्धांत है ?

(a) दर्शनशास्त्र 
(b) पुराण
(c) गीता
(d) अर्थशास्त्र


Class 10 Bihar board Sanskrit Objective 2023

[18] किसका मुख सोने के पात्र से बंद है ?

(a) सत्य का 
(b) असत्य का
(c) दर्शन का
(d) मानव का


[19] मंगलम् पाठ में किस प्रकार के मंत्र हैं ?

(a) नाट्यात्मक
(b) गद्यात्मक
(c) संकलनात्मक
(d) पद्यात्मक 


[20] उपनिषद् किस का अंतिम भाग है ?

(a) साहित्य
(b) संस्कृत
(c) वैदिक साहित्य 
(d) गीता


[21] श्वेताश्रोनिषद् मे किसके बारे में कहा गया है ?

(a) परमात्मा 
(b) आत्मा
(c) विद्वान
(d) नदिया


[22] ईशावास्योपनिषद् में किसके विषय में कहा गया है ?

(a) आत्मा
(b) परमात्मा
(c) मानव
(d) सत्य


[23] किनकी महिमा का गायन हुआ है ?

(a) विद्वान
(b) आत्मा
(c) परमात्मा 
(d) समुद्र


[24] आदित्य का पर्यायवाची क्या है ?

(a) चंद्र
(b) सरोवर
(c) सूर्य 
(d) ईश्वर


[25] कठोपनिषद् में किसके बारे में कहा गया है ?

(a) परमात्मा
(b) मोक्ष 
(c) माया मोह
(d) धन

Sanskrit VVI Question Matric Pariksha Viral Question


यह भी पढ़ें…