Science and Chemistry Objective Question 2024:- दोस्तों यदि आप Bihar Polytechnic, ITI, Paramedical Entrance Exam 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता दें यहां पर रसायन विज्ञान का प्रश्नावली विज्ञान एवं रसायन का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें | BCECE Exam | DCECE Entrance Exam 2024 Wave Motion and Sound | Class 12th Question
DCECE Exam Science and Chemistry Objective 2024
1. क्रमबद्ध सुव्यवस्थित ज्ञान को कहा जाता है
(a) ज्ञान
(c) विज्ञान
(b) विद्या
(d) प्रेक्षण
Answer ⇒ C |
2. आधुनिक रसायन विज्ञान के जन्मदाता थे
(a) प्रीस्टले
(b) लेवोशिए
(c) शीले
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
3. रसायन विज्ञान का ज्ञान सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(a) चीन-यूनान
(b) मिस्र-अरय
(c) अमेरिका-इंग्लैण्ड
(d) भारत-चीन
Answer ⇒ B |
4. कैमेस्ट्री की उत्पत्ति कैमि शब्द से हुई जोकि प्राचीन नाम है
(a) चीन का
(b) भारत का
(c) अमेरिका का
(d) मिस्र का
Answer ⇒ D |
5. रासायनिक अभिक्रियाएँ जिन नियमों एवं परिस्थितियों पर आधारित उनका अध्ययन किया जाता है रसायन शास्त्र की शाखा
(a) अकार्बनिक रसायन में
(b) वैश्लेषिक रसायन में
(c) कार्बनिक रसायन में
(d) भौतिक रसायन में
Answer ⇒ D |
6. निम्न में से कार्बनिक यौगिक है
(a) CO2
(b) CS
(c) CH-
(d) SO2
Answer ⇒ C |
7. निम्न में से रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखा है
(a) जैव रसायन
(b) औषधि रसायन
(c) कार्बनिक रसायन
(d) सामान्य रसायन
Answer ⇒ C |
8. चेचक के टीके के आविष्कारक है
(a) एडवर्ड जेनर
(b) बर्जीलियस
(c) लुईस पाश्चर
(d) गेबर
Answer ⇒ A |
[adinserter block=”1″]
Science and Chemistry Objective Question 2024
9. निम्न में से जर्मनाशी है
(a) क्लोरोबेन्जीन
(b) डेटॉल
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
10. पौधों को कीटाणुओं व रोगों से बचाता है
(a) क्लोरीन
(b) डी.डी.टी.
(c) क्लोरोफॉर्म
(d) ईथर
Answer ⇒ B |
11. बी.एच.सी. का पूरा नाम है
(a) बेन्जीन हाइड्रोक्लोराइड
(b) बेन्जीन हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) बेन्जीन हाइड्रॉक्सी कार्बोनेट
(d) बेन्जीन हेक्सा क्लोराइड
Answer ⇒ D |
12. आदर्श गैस व्यवहार है एक
(a) प्रेक्षण
(b) प्राकृतिक नियम
(c) परिकल्पना
(d) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ C |
13. निम्न में से कौन रासायनिक पदार्थ के संघटन से निर्मित होते हैं?
(a) यूरिया
(b) सल्फा ड्रग्स
(c) डेटॉल
(d) ये सभी
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
Bihar ITI entrance exam 2024 chemistry objective
इसे भी पढ़े…