Polytechnic Question Paper PDF Download

Polytechnic Question Paper PDF Download | Bihar Polytechnic Entrance Exam Ka Question Paper

BCECEB Polytechnic Exam 2023

Polytechnic Question Paper PDF Download :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए Polytechnic Ka VVI Question दिया गया है जो BCECE EXAM Polytechnic Question Paper PDF के लिए काफी महत्वपूर्ण है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें | Polytechnic Question Paper PDF | Bihar polytechnic 2022 ka question paper


Bihar Polytechnic Entrance Exam Ka Question Paper

1. किसी वस्तु का भार पृथ्वी के केन्द्र पर होता है?

(A) शून्य
(B) अनंत
(C) अन्य स्थानों के बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं


2. किसी अनुदैर्ध्य तरंग का वेग 20 m/s है। यदि दो लगातार संपीडनों के बीच की दूरी 10 cm हो तो आवृत्ति का मान होगा

(A) 20 Hz
(B) 200 Hz
(C) 2 Hz
(D) 2000 Hz


3. यदि किसी सरल लोलक को पहाड़ की चोटी पर ले जाएँ तो उसका आवर्त्तकाल

(A) घटेगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) बढ़ेगा
(D) कभी बढ़ेगा तो कभी घटेगा


4. पत्थर के एक टुकड़े को चोटी से गिराया जाता है, 100 मीटर गिरने के बाद पत्थर की चाल होगी

(A) 9.8m/s
(B) 44.2m/s
(C) 19.6m/s


5. निम्नलिखित में कौन-सा समूह सदिश राशियों का समूह

(A) वेग, त्वरण, बल
(B) कार्य, ऊर्जा, बल
(C) चाल, त्वरण, वेग
(D) ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत


6. ध्वनि की चाल अपने 27° C के मान की दोगुनी हो जाएगी

(A) 54°C
(B) 292°C
(C) 927°C
(D) 2700° C


7. ध्वनि की तीव्रता निम्नलिखित में किसमें मापी जाती है ?

(A) जूल
(B) वाट
(C) डेसीबल
(D) इनमें से किसी में नहीं


8. यदि आपतन कोण क्रान्ति कोण के बराबर है, तब अपवर्तन कोण होगा

(A) 0°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 180°


9. प्रत्येक विद्युतवाहक बल 1.5 V एवं आन्तरिक प्रतिरोध 0.5Ω वाले कितने शुष्क शैलों को 20Ω प्रतिरोध के साथ श्रेणी में जोड़ा जाए कि परिपथ में धारा 0.6A प्रवाहित हो ?

(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 12


Polytechnic Question Paper PDF Download

10. 18Ω, 15Ω एवं 10Ω प्रतिरोध के तीन तार समान्तर क्रम में जुड़े हैं । 18Ω तार में धारा 0.75 A प्रवाहित हो रही है, तो 15Ω में प्रवाहित होने वाली धारा क्या है?

(A) 0.6 A
(B) 0.9 A
(C) 1.2 A
(D) 1.8 A


11. साधारण तुला किस राशि की समानता के सिद्धान्त पर आधारित है ?

(A) बल
(B) बलों का आघूर्ण
(C) मात्रा
(D) पलड़ों की मात्रा


12. किसी दर्पण के सामने 30 सेमी. पर रखे एक वस्तु का प्रतिबिम्ब 90 सेमी. की दूरी पर बनता है। तो आवर्धन क्षमता होगा

(A) 1/ 3
(B) 3
(C) 2
(d) 1 / 2


13. 25 सेमी. के फोकसांतर लेंस का पावर होगा

(A) 5
(B) 4
(C) 1 / 5
(D) 1 / 4


14. प्रकाश का रंग निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है ?

(A) हवा में प्रकाश की गति
(B) आयाम
(C) बारंबारता
(D) ध्रुवीकरण की दिशा


15. एक वस्तु 50°C से 40°C तक 5 मिनट में ठंढी होती है, यदि वातावरण का तापक्रम 20°C हो, तो 10 मिनट बाद उस वस्तु का तापक्रम क्या होगा ?

(A) 10°C
(B) 28°C
(C) 28.6°C
(D) 26.8°C


16. एक लेन्स की शक्ति +6 डायोप्टर है। लेन्स की फोकस दूरी है

(A) 11.11 सेमी
(B) 33.33 सेमी
(C) 16.67 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं


17. K2Cr2O4 में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D)7


18. जब एक आवेशित कण एक समान चुम्बकीय क्षेत्र की लम्बवत् दिशा में गति करता है, तो चुम्बकीय क्षेत्र के कारण निम्न में से किस में परिवर्तन होता है ?

(A) कण की गति
(B) कण की ऊर्जा
(C) कण का पथ
(D) कण का आवेश


19. एक अवतल दर्पण द्वारा वास्तविक एवं बराबर प्रतिबिम्ब बनने के लिए वस्तु की स्थिति होगी

(A) जब वस्तु फोकस पर हो
(B) वस्तु वक्रता केन्द्र एवं फोकस के बीच हो
(C) वस्तु वक्रता केन्द्र पर हो
(D) वस्तु वक्रता केन्द्र के बाहर हो


Bihar polytechnic 2022 ka question paper

20. LASER का विस्तारित रूप क्या है ?

(A) Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation
(B) Light Amplification by Spontaneous Emission of Radiation
(C) Light Absorption by Stimulated Emission of Radiation
(D) Light Absorption by Spontaneous Emission of Radiation


21. जब विद्युत परिपथ में 100 वाट एवं 40 वाट के दो बल्बों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है तो कौन-सा बल्ब अधिक चमकेगा ?

(A) 40 वाट का
(B) 100 वाट का
(C) दोनों समान चमकेंगे
(D) कोई-सा भी नहीं चमकेगा


22. लम्बी धारावाही परिनालिका का चुम्बकत्व

(A) मध्य में कम होता है।
(B) सभी जगह समान होता है
(C) सिरों पर कम होता है
(D) सिरों पर अधिक होता है


23. एक इलेक्ट्रॉन 0.2 वेबर/〖मी 〗^2 के चुम्बकीय क्षेत्र में 2 x 〖10〗^7 मी./से. के वेग से क्षेत्र के लम्बवत् गति कर रहा है। यदि e = 1.6 x 10-19 कूलॉम हो, तो इलेक्ट्रॉन पर लगने वाला बल (न्यूटन में) होगा

(A) 6.4 × 10-11
(B) 64 x 10-14
(C) 6.4 x 10-12
(D) 4.8 × 10-13


24. किसी परिनालिका के अन्दर चुम्बकीय प्रेरण का मान

(A) शून्य होता है
(B) अक्ष से दूरी के साथ घटता है
(C) समरूप होता है
(D) अक्ष से दूरी के साथ बढ़ता है


25. एक ट्रांसफॉर्मर की दक्षता 80% है । यह 4 किलोवाट व 100 वोल्ट पर कार्य करता है। यदि द्वितीयक विभव 240 वोल्ट हैं, तो प्राथमिक कुण्डली में धारा का मान होगा

(A) 5 ऐम्पियर
(B) 7 ऐम्पियर
(C) 15 ऐम्पियर
(D) 40 ऐम्पियर


26. प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तभी सम्भव है, जब प्रकाश गुजरा

(A) पानी से वायु में
(B) वायु से पानी में
(C) निर्वात से वायु में
(D) वायु से काँच में


27. एक समतल दर्पण से बनने वाले प्रतिबिम्ब के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?

(A) यह सीधा है।
(B) यह आभासी है
(C) यह आकार में कम है
(D) यह उसी दूरी पर है, जोकि दर्पण से वस्तु की दूरी है।


28. एक दूर दृष्टि व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 50 सेमी है। वह इसे घटाकर 25 सेमी करना चाहता है। उसे प्रयोग करना चाहिए

(A) फोकस दूरी 25 सेमी का अवतल लेन्स
(B) फोकस दूरी 50 सेमी का अवतल लेन्स
(C) फोकस दूरी 50 सेमी का उत्तल लेन्स
(D) फोकस दूरी 25 सेमी का उत्तल लेन्स


29. गति का जड़त्व इस पर निर्भर करता है

(A) द्रव्यमान
(B) वेग
(C) त्वरण
(D) विस्थापन


Bihar polytechnic question 2022

30. वेग 2 मी/से से गतिशील 6 किग्रा का द्रव्यमान ‘A’ वेग 1.5 मी/से से गतिशील 4 किग्रा के द्रव्यमान ‘B’ से संघट्ट करता है। संघट्ट सरल रेखा पर विपरीत दिशा में है। यदि दोनों द्रव्यमान एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, तब संयोजन का वेग है

(A) 0.4 मी/से
(B) 0.2 मी/से
(C) 1.8 मी/से
(D) 0.6 मी/से


31. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है

(a) ह्रदय
(b) मस्तिष्क
(c) यकृत
(d) गुर्दा


32. हमारी छोड़ी हुई सास की हवा में कार्बन डाइ  ऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है

(a) 4%
(b) 8%
(c)12%
(d) 16%


33. खट्टे दूध में होता है

(a) एसिटिक एसिड
(b) टार्टरिक  एसिड
(c) सिट्रिक एसिड
(d) लैक्टिक एसिड


34. मानव रुधिर का PH मान है

(a) 7.2
(b)7.8
(c) 6.6
(d) 7.4


 

35. मरकरी क्या है

(a) ठोस धातु
(b) द्रव धातु
(c) ठोस आधातू
(d) द्रव अधातु


36. एक्स-रे की खोज किसने की थी

(a) बैकुरल
(b) रोण्टजेंन
(c) मैरी क्यूरी
(d) इनमें से कोई नहीं


37. वायु में जब हाइड्रोजन जलने लगती हैं तब पैदा करती है

(a) अमोनिया
(b) जल
(c) मिथेन
(d) कार्बोनिक अम्ल


38. सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुंचती है

(a) विकिरण
(b) चालन
(c) संवहन
(d) विसरण


39. हर्टज क्या मापने की यूनिट है

(a) तरंगों की आवृत्ति
(b) तरंगधैर्य
(c) तरंगों की तीव्रता
(d) तरंगों की अस्पष्टता


Bihar polytechnic question answer 2022

40. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है

(a) तापमान
(b) दूरी
(c) रेडियस
(d) वायुमंडलीय दाब


 

41. मस्तिष्क का सोचने वाला मुख्य भाग कौन सा है

(a) मध्य मस्तिष्क
(b) अग्र मस्तिष्क
(c)  दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


42. कमरे के ताप पर कौन सी आधातू द्रव है

(a) टिन
(b) ब्रोमीन
(c) पारा
(d) ब्रोराँन


43. एक तरंग की चाल 330 मी/से तथा तरंगधैर्य 3 मी हो तो तरंग की आवृत्ति होगी

(a) 100 प्रति सेकण्ड
(b) 110 प्रति सेकण्ड
(c) 990 प्रति सेकण्ड
(d) 120 प्रति सेकण्ड


44. पसीने वाली ग्रंथियां मानव शरीर के किस अंग में उपस्थित होते हैं

(a) गुर्दा
(b) यकृत
(c) अग्नाशय
(d) त्वचा


45. यूरिया का निर्माण कहां होता है

(a) अग्नाशय
(b) यकृत
(c) छोटी आँत
(d) गुर्दा


46. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है

(a) तनाव
(b) जड़ता
(c) भार
(d) काम


47. किसी गतिशील पिंण्ड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता है

(a) आधा
(b) दोगुना
(c) 4 गुना
(d) एक चौथाई


48. वाहनों में लगे ओडोमीटर से क्या मापते हैं

(a) दूरी
(b) चाल
(c) वेग
(d) त्वरण


49. मनुष्य की आंखों की स्वस्थ क्रियाशीलता कौन सा विटामिन बढ़ाता है

(a) विटामिन B
(b) विटामिन C
(c) विटामिन K
(d) विटामिन A


पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का क्वेश्चन पेपर

50. शुष्क सेल का एनोड किसका बना होता है

(a) ग्रेफाइट (कार्बन)
(b) कैडमियम
(c) जस्ता (जिंक)
(d) सीसा (लेड)


51. सेमी -कन्डक्टर का एक उदाहरण है

(a) जर्मन सिल्वर
(b) जर्मीनियम
(c) फास्फोरस
(d) आसेनिक


52. बिच्छू का विष कहां पर होता है

(a) पैरों में
(b) हाथ में
(c) मुंह में
(d) डंक में


53. मानव शरीर में कितने गुणसूत्र पाए जाते हैं

(a) 20 जोड़े
(b) 22 जोड़े
(c) 23 जोड़े
(d) 21 जोड़े


54. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था

(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) रोमर
(d) आइस्टीन


55. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से एक ईधन का काम करता है

(a) कोयला
(b) यूरेनियम
(c) रेडियम
(d) डीजल


56. विटामिन डी का सबसे उत्तम स्रोत क्या है

(a) नींबू
(b) दूध
(c) अंगूर
(d) गाजर


57. LPG का अवयव नहीं है

(a) एथेन
(b) ब्यूटेन
(c) प्रोपेन
(d) मिथेन


58. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए प्रयोग करते हैं

(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण


59. पानी का बुलबुला किस कारण से चमकता है

(a) अपवर्तन
(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(c) परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं


60. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी

(a) विलियम हार्वे
(b) रदरफोर्ड
(c) प्रीस्टले
(d) मेडलीफ

बिहार पॉलिटेक्निक का क्वेश्चन पेपर 2022 का


Polytechnic Question Paper PDF

 S.N   PE  Previous Year Question Paper 
  1    SCIENCE  SET – 1
  2    SCIENCE  SET – 2
  3    SCIENCE  SET – 3
  4    SCIENCE  SET – 4
  5    SCIENCE  SET – 5
  6    SCIENCE  SET – 6 
  7    SCIENCE  SET – 7 
  8    SCIENCE  SET – 8 
  9    SCIENCE  SET – 9
  10    SCIENCE  SET – 10
  11     SCIENCE  SET – 11