कार्य ,ऊर्जा और शक्ति Objective Question Paper
work Power and Energy,BCECEB work Power and Energy Question Paper | Entrance Exam 2020,bcece previous year question paper, कार्य ,ऊर्जा और शक्ति question, work Power and Energy
[ 1 ] जब विस्थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य का परिणाम होता है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) जूल
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 2 ] जब विस्थापन बल की दिशा के विपरीत दिशा में होता है तो कार्य का परिणाम होता है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) जूल
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 3 ] किसी वस्तु का विस्थापन यदि शुन्य हो तो बल द्वारा रा उस वस्तु पर किया गया कार्य होगा ?
(a) एक चौथाई होगा
(b) दोगुना होगा
(c) शुन्य होगा
(d) एक
[ 4 ] बल किस दिशा में कार्य नहीं करता है ?
(a) लंबवत दिशा
(b) विपरीत दिशा
(c) समान दिशा
(d) विपरीत ऊर्जा
[ 5 ] किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?
(a) बल
(b) उर्जा
(c) जूल
(d) स्थितिज ऊर्जा
[ 6 ] कार्य और ऊर्जा का s i मात्रक होता है ?
(a) जूल
(b) गतिज ऊर्जा
(c) बोल्ट मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] ऊर्जा का बड़ा प्राकृतिक स्रोत कौन है ?
(a) सूर्य
(b) चंद्रमा
(c) ऊर्जा का संरक्षण
(d) गतिज ऊर्जा
[ 8 ] किसी वस्तु को उसकी गति के कारण कार्य करने की क्षमता होती है उसे क्या कहते हैं ?
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) ध्वनि ऊर्जा
[ 9 ] किसी वस्तु द्वारा इसकी स्थिति में परिवर्तन के कारण पर्याप्त ऊर्जा को कहते हैं ?
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) ध्वनि ऊर्जा
[ 10 ] किसी वस्तु द्वारा इसकी विन्यास में परिवर्तन के कारण प्राप्त ऊर्जा को कहते हैं ?
(a) सौर ऊर्जा
(b) ध्वनि ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
[ 11 ] वाट सेकंण्ड किसके मात्रक है ?
(a) कार्य अथवा ऊर्जा के
(b) जूल के
(c) शक्ति के
(d) गतिज ऊर्जा के
[ 12 ] वाट घंटा किसके मात्रक है ?
(a) कार्य के
(b) उर्जा के
(c) a+b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ?
(a) कार्य के
(b) स्थितिज ऊर्जा के
(c) गतिज ऊर्जा के
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 14 ] अर्ग ,जूल ,कैलोरी एवं इलेक्ट्रॉन वोल्ट वैसे कौन सी इकाई ऊर्जा की अधिकतम मात्रा को प्रदर्शित करती है ?
(a) कैलोरी
(b)अर्ग
(c)जूल
(d)इलेक्ट्रॉन वोल्ट
[ 15 ] एक इलेक्ट्रॉन को दूसरे इलेक्ट्रॉन की ओर लगा लाने पर निकाय की विद्युत स्थितिज ऊर्जा ?
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) शुन्य रहती है
(d) नहीं बढ़ती है
[ 16 ] आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?
(a) गैसों की संख्या पर
(b) गुरुत्वीय त्वरण पर
(c) मोल की संख्या पर
(d) कमानीदार तुला पर
[ 17 ] घर्षण के विपरीत किया गया कार्य होता है ?
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) विराम अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 18] शक्ति का s. i मात्रक होता है ?
(a) वाट
(b) जूल
(c) ऊर्जा
(d) सभी
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] प्रति इकाई समय में किए गए कार्य को कहते हैं ?
(a) जूल
(b) ऊर्जा
(c) शक्ति
(d) वाट
[ 20 ] घड़ी की चाबी में संचित ऊर्जा होती है ?
(a) यांत्रिक स्थितिज ऊर्जा
(b) यांत्रिक गतिज ऊर्जा
(c) विद्युत ऊर्जा
(d) यांत्रिक ऊष्मीय ऊर्जा
[ 21 ] खींचा हुआ धनुष में संचित ऊर्जा होती है ?
(a) यांत्रिक ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) विद्युत ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा
[ 22 ]जब एक चलती हुई वस्तु की गति दोगुनी कर दी जाए तो उस वस्तु के गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) बढ़ जाएगी 4 गुना हो जाएगी
(b) घट जाएगी
(c) दुगना हो जाएगी
(d)4 गुना हो जाएगी
[ 23 ] जब एक चलती हुई वस्तु के संवेग दोगुना कर दिया जाए तो उस वस्तु की गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) बढ़ जाएगी 4 गुना हो जाएगी
(b) घट जाएगी
(c) दुगना हो जाएगी
(d)4 गुना हो जाएगी
[ 24 ] इलेक्ट्रॉन की विराम ऊर्जा होती है ?
(a)0.51
(b)0.57
(c)7.8
(d)0.98
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] जब एक कण रैखिक सरल आवर्त गति में रहता है तो उसकी गति ऊर्जा कहां पर अधिकतम होती है ?
(a) मोलो की संख्या पर
(b) ऊर्जा पर
(c) मध्य स्थिति पर
(d) किलो वाट घंटा पर
[ 26 ] एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गतिज ऊर्जा होती है फिर भी किसका सावेग ज्यादा होगा ?
(a) रेल इंजन का
(b ) कार का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 27 ] यदि किसी पिंड की गतिज ऊर्जा चार गुनी कर दी जाए तो उसका संवेग हो जाएगा ?
(a) 4 गुना
(b) 2 गुना
(c) 3 गुना
(d) कोई नहीं
[ 28] एक पिंड पर 40 न्यूटन का बल लगाने से वह बल की दिशा में 60 डिग्री के कोण पर 20 मीटर के विस्थापित हो जाता है बल द्वारा कार्य होगा ?
(a)200 जूल
(b)400 जूल
(c)600 जूल
(d)800 जूली भाग्य
[ 29 ] एक अश्व शक्ति बराबर होता है ?
(a)746 वाट
(b)874 वाट
(c)786 वाट
(d)986 वाट
[ 30 ] ऊर्जा के कितने प्रकार होते हैं ?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) एक भी नहीं
[adinserter block=”1″]
BCECEB QUESTION PAPER PDF DOWNLOAD 👇
अम्ल भस्म और लवण Question Paper pdf | Click Here |
BCECE Previous Year Question Paper pdf | Click Here |
HEAT Question paper pdf download | Click Here |
MOTION objective question pdf download | Click Here |
Bihar ITI सामान्य ज्ञान Question Paper PDF | Click Here |