नियोजित विकास की राजनीति Class 12th | Inter Exam 2022 Political Science Objective

Political science xii | 12. नियोजित विकास की राजनीति 

नियोजित विकास की राजनीति :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली नियोजित विकास की राजनीति Class 12th से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | Inter Exam 2022 Political Science

नियोजित विकास की राजनीति Class 12th | Inter Exam 2022 Political Science


[1] खाद्य संकट से सबसे अधिक प्रभावित राज्य कौन था ?

(a) पंजाब
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार 
(d) कर्नाटक

Answer ⇒ C

[2] मुंबई प्लान के बारे में निम्नलिखित में कौन सा बयान सही नहीं है ?

(a) यह भारत के आर्थिक भविष्य का ब्लू प्रिंट था
(b) इसमें उद्योगों के ऊपर राज्य के स्वामित्व का समर्थन किया गया था 
(c)इसकी रचना कुछ अग्रणी उद्योगपतियों की ने की थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[3] समाजवादी मॉडल के विकास कार्य हेतु ?

(a) निजी क्षेत्रों को सबल किया जाता है
(b) निजी क्षेत्रों को समाप्त किया जाता है 
(c) निजी और सरकार दोनों क्षेत्रों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[4] सरकार ने नव लोकतांत्रिक पहल नाम से अभियान कब चलाया ?

(a) 1990 2000 के बीच
(b) 1977 से 1987 के बीच
(c) 1987 -1991 के बीच 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[5] नियोजन से शहरी और औद्योगिक तबके समृद्ध हो रहे हैं और इसकी कीमत किसानों और गरीब जनता को चुकानी पड़ रही है किसने कहा था ?

(a) गांधी जी ने
(b) मदन मोहन मालवीय ने
(c) सरदार पटेल ने
(d) चौधरी चरण सिंह 

Answer ⇒ D

[6] चौधरी चरण सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था नियोजन में किस मुद्दे को दमदार ढंग से सरकार के पास प्रस्तुत किए ?

(a) कृषि को केंद्र में रखने की बात 
(b) पशुपालन में वृद्धि की बात
(c) बांध परियोजना की बात
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ A

[7] भारत द्वारा अपनाए गए अर्थव्यवस्था के संबंध में

(a) संपूर्ण देश में स्वागत किया 
(b) संपूर्ण देश में इसका विरोध हुआ
(c) इसकी आलोचना वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों द्वारा हुई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[8] मंडल कमीशन रिपोर्ट की सिफारिशों को किस प्रधानमंत्री ने लागू किया ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) राजीव गांधी
(d) वी० पी० सिंह

Answer ⇒ D

[9] सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू हुआ ?

(a) 2002
(b) 2004
(c) 2005 
(d) 2003

Answer ⇒ C

[10] भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे ?

(a) इंदिरा गांधी
(b) अमत्र्य सेन
(c) एम० एस० स्वामीनाथन 
(d) लाल बहादुर शास्त्री

Answer ⇒ C

12th Arts Objective Question 2022 | नियोजित विकास की राजनीति


[11] तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

(a) 1961 – 66 
(b) 1962 – 67
(c) 1963 – 68
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[12] द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किसे प्रधानता दी गई ?

(a) लघु कुटीर उद्योग
(b) भारी उद्योग 
(c) कृषि
(d) विज्ञान प्रौद्योगिकी

Answer ⇒ B

[13] प्रथम पंचवर्षीय ( 1951- 56 ) योजना में किसे प्रधानता दी गयी ?

(a) भारी उद्योग
(b) लघु कुटीर उद्योग
(c) कृषि 
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[14] लौह अयस्क का भंडार किस राज्य में है ?

(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

Answer ⇒ B

[15] सहकारी दुग्ध उत्पादन आंदोलन किस राज्य में हुआ ?

(a) गुजरात 
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र

Answer ⇒ A

[16] मिल्क मैन ऑफ इंडिया का संबंध किससे है ?

(a) पशु विकास से
(b) अमूल से
(c) दुग्ध उत्पादन वृद्धि से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[17] किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाओ कार्यक्रम को विशेष स्थान दिया गया।

(a) प्रथम योजना ( 1961 – 66)
(b) तीसरी योजना ( 1951 – 56)
(c) पांचवी योजना ( 1974 – 59 )
(d) छठी योजना ( 1980 – 85 ) 

Answer ⇒ D

[18] भारत ने शुरुआती दौर में विकास की जो नीति अपनाई उसमें निम्नलिखित में से कौन सा विचार शामिल नहीं था ?

(a) नियोजन
(b) उदारीकरण 
(c) सहकारी खेती
(d) आत्मनिर्भरता

Answer ⇒ B

[19] नियोजन विकास के संबंध में कौन सा तथ्य असंगत है ?

(a) भारत में आगामी आर्थिक विकास की बुनियाद पड़ी
(b) सबसे बड़ी बड़ी विकास की परियोजनाएं इसी अवधि में शुरू हुई
(c) (A) एवं (B) दोनों
(d) भारी उद्योगों में निरंतर वृद्धि हुई 

Answer ⇒ D

[20] भारत में किस मॉडल की अर्थव्यवस्था अपनाया है ?

(a) पूंजीवादी मॉडल
(b) समाजवादी मॉडल
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

12th Political Science Objective Question 2022


[21] आजाद भारत की तीसरी चुनौती

(a) आसान साबित हुई
(b) कोई प्रभाव नहीं किया
(c) कठिन साबित हुई 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[22] भारतीय अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है ?

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था 
(b) निजी अर्थव्यवस्था
(c) सरकारी अर्थव्यवस्था
(d) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

Answer ⇒ A

[23] द्वितीय पंचवर्षीय योजना काल में बचत और निवेश की क्या स्थिति थी ?

(a) कमी हुई
(b) वृद्धि हुई 
(c) एक समान रही
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[24] हरित क्रांति का लाभ किन्हे प्राप्त हुआ ?

(a) धनी किसानों को 
(b) छोटे भू स्वामियों को
(c) छोटे-छोटे किसानों को
(d) उद्योगपति को

Answer ⇒ A

[25] सन् 1960 के दशक में कृषि की क्या दशा थी ?

(a) बेहतर हो गई
(b) विकसित हुई
(c) सामान्य रहे 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[26] द्वितीय पंचवर्षीय योजना अवधि के संबंध में कौन तथ्य सही नहीं है ?

(a) इस्पात संयंत्रों का विकास हुआ
(b) विनिर्माता इकाईयां और रक्षा उत्पाद आरंभ हुआ
(c) तेल शोधक कारखानों में वृद्धि हुई
(d) कृषि उत्पादकता ने अत्यधिक जोर पकड़ लिया 

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]


[27] सन् 1960 के दशकों में भारत के किस राज्य में सर्वाधिक खाद्यान्न संकट उत्पन्न हुआ ?

(a) बिहार 
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बंगाल
(d) उड़ीसा

Answer ⇒ A

[28] पूंजीवादी मॉडल में विकास का काम किसके माध्यम से होता है ?

(a) सरकार द्वारा
(b) निजी क्षेत्रों द्वारा 
(c) किसी भी एक बड़ी कंपनी द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[29] सन् 1950 से सन् 1960 के बीच भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि का दर क्या रहा है ?

(a) 5 प्रतिशत
(b) 3 से 3.5 प्रतिशत 
(c) 5 से 6 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत

Answer ⇒ B

[30] किस दशक में इंदिरा गांधी जन नेता के रूप में उभर कर आयी ?

(a) सन् 1970 के प्रथम दशक में 
(b) सन् 1960 के प्रथम दशक में
(c) सन् 1950 के प्रथम दशक में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Class 12th Political Science Niyojit Vikaas Kee Raajaneeti  


[31] तृतीय पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

(a) 1951 – 56
(b) 1952 – 57
(c) 1947 – 52
(d) 1961 – 66 

Answer ⇒ D

[32] भारत में सहकारी दूध उत्पादन का आंदोलन कहां शुरू हुआ था ?

(a) गुजरात 
(b) महाराज
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ A

[33] खाद्यान्न संकट के समय भारत को विदेशी खाद्य सहायता के लिए किस पर निर्भर होना पड़ा ?

(a) रूस
(b) यूरोप
(c) अमेरिका 
(d) अफ्रीका

Answer ⇒ C

[34] हरित क्रांति में किस श्रेणियों के किसानों के उत्थान का उभार आया ?

(a) निम्न श्रेणी के किसान
(b) उच्च श्रेणी के किसान
(c) मध्यम श्रेणी के किसान 
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ C

[35] अमूल सहकारी आंदोलन को क्या कहा गया है ?

(a) हरित क्रांति
(b) श्वेत क्रांति 
(c) संपूर्ण क्रांति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

[adinserter block=”1″]

Inter Exam Biology Objective Question Answer