राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां Objective | Class 12th Political Science

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां Objective | Class 12th Political Science

BSEB Matric or Inter Exam 2024 Inter Exam 2024

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां Objective :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | Class 12th Political Science Objective 2022

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां Objective Class 12th Political Science


[1] भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल 
(c) महात्मा गांधी
(d) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ B

[2] कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए ?

(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजा हरी सिंह

Answer ⇒ D

[3] भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) डॉ० राजेंद्र प्रसाद 
(b) डॉ० राधाकृष्णन
(c) पंडित नेहरू
(d) सरदार पटेल

Answer ⇒ A

[4] स्वतंत्र हैसियत रखने वाले रजवाड़ों की संख्या सन् 1947 में कितनी थी ?

(a) 670
(b) 655
(c) 556
(d) 565 

Answer ⇒ D

[5] सन् 1960 में जन आंदोलन के कारण मुंबई राज्य दो भाषाई आधार पर किन-किन राज्यों में विभक्त किए गए ?

(a) महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र और कर्नाटक
(c) गुजरात और महाराष्ट्र 
(d) गुजरात और राजस्थान

Answer ⇒ C

[6] केंद्र सरकार ने राज्य पुनर्गठन आयोग कब बनाया ?

(a) 1953 में 
(b) 1950 में
(c) 1955 में
(d) 1954 में

Answer ⇒ A

[7] आंध्र प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा कब मिला ?

(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1955 में
(d) 1952 में 

Answer ⇒ D

[8] भाषाई आधार पर भारत के राज्यों का पुनर्गठन संबंधित फैसले के विरोध में कौन से नेता ने अपनी जान गवाई ?

(a) गांधीजी ने
(b) चोट्टी श्री रामभालू ने 
(c) सीमांत गांधी ने
(d) उपरोक्त में से कोई

Answer ⇒ B

[9] द्वि – राष्ट्र की बात किसने कही ?

(a) कांग्रेस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) मुस्लिम लीग 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[10] किस पंचवर्षीय योजना में औद्योगिकीकरण पर विशेष बल दिया गया ?

(a) पहली
(b) दूसरी 
(c) तीसरी
(d) चौथी

Answer ⇒ B

BSEB Class 12th Political Science Objective 2022


[11] भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किसके काल में हुआ ?

(a) पंडित नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इंदिरा गांधी 
(d) राजीव गांधी

Answer ⇒ C

[12] संविधान में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया है ?

(a) अंग्रेजी
(b) हिंदी 
(c) उर्दू
(d) बंगाली

Answer ⇒ B

[13] सन् 1947 में दो राष्ट्र एक साथ अस्तित्व में आए ऐसा किस कारण से हुआ ?

(a) द्वि – राष्ट्र सिद्धांत के कारण 
(b) एक राष्ट्र सिद्धांत के कारण
(c) विभाजन के कारण
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ A


[14] “ अगर मुसलमान पठान, पंजाबी ,शिया और सुन्नी आदी में बँटे हैं तो हिंदू भी ब्राह्मण, वैष्णव, खत्री तथा बंगाली , मद्रासी आदि समुदाय में ……. । ” यह कथन किसने कहा था ?

(a) अबुल कलाम
(b) मोहम्मद अली जिन्ना 
(c) सरदार पटेल
(d) अमृता प्रीतम

Answer ⇒ B

[15] “ भारत में मुसलमान अल्पसंख्यकों की तादाद इतनी ज्यादा है कि वह चाहे तब भी यहां से कहीं नहीं जा सकते ” यह किसने कहा था ?

(a) जवाहरलाल नेहरू 
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) बिपिन चंद्र पाल

Answer ⇒ A

[16] भारत के विभाजन के कारण कितने लोगो को अपने घर बार छोड़कर सीमा पार जाना पड़ा ?

(a) 2 करोड़
(b) 1 करोड़
(c) 50 लाख
(d) 80 लाख 

Answer ⇒ D

[17] आजादी मिलते ही भारत की चौथी प्रमुख चुनौती किसे कहा गया ?

(a) बहुसंख्यको की
(b) अल्पसंख्यकों की
(c) अंग्रेजों की 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[18] गोवा भारतीय संघ का राज्य किस वर्ष हुआ ?

(a) 1950
(b) 1967
(c) 1985
(d) 1987 

Answer ⇒ D

[19] स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे ?

(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(c) जगजीवन राम
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Answer ⇒ A

[20] स्वतंत्रता मिलते ही भारत के समक्ष तीन चुनौतियां तो थी किंतु प्रथम प्रमुख चुनौती कौन सा था ?

(a) देश की बहुसंख्यक समुदाय को ठीक से बसाने का प्रश्न
(b) राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा का सवाल
(c) देश की अल्पसंख्यक जनसंख्या के विस्थापन का सवाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

राजनीति विज्ञान का पेपर 2022 कक्षा 12 | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां Objective


[21] भारत पाकिस्तान विभाजन का आधार क्या बनाया गया ?

(a) भाषाई आधार
(b) जातीय आधार
(c) धार्मिक बहुसंख्या का आधार
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[22] राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब हुआ ?

(a) 1947
(b) 1948
(c) 1950
(d) 1953 

Answer ⇒ D

[23] 1956 में भारतीय राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या बनाया गया ?

(a) भाषा 
(b) भौगोलिक क्षेत्र
(c) जाति
(d) धर्म

Answer ⇒ A

[24] डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी किस दल के नेता थे ?

(a) भारतीय जनसंघ 
(b) भारतीय साम्यवादी दल
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) स्वतंत्र पार्टी

Answer ⇒ A

[25] कितने द्वि- राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?

(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) मोहम्मद अली जिन्ना 
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer ⇒ C

[26] भारत सरकार द्वारा प्रांतों का पुनर्गठन भाषाई आधार पर होगा का संपूर्ण देश में

(a) स्वागत हुआ
(b) विरोध हुआ 
(c) लोग चुप रहे
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ B


[27] भारत सरकार ने अंग्रेजों द्वारा बनाई गई सीमाओं को

(a) स्वीकार किया
(b) उसी में सुधार किए
(c) खारिज कर दिया 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[28] भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक है तो सिख, ईसाई , जैन, बौद्ध , पारसी और यहूदियों को क्या कहा जाएगा ?

(a) अल्पसंख्यक 
(b) बहुसंख्यक
(c) कुछ नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[29] मुस्लिम आबादी का एक इलाका भारत के पूर्व में था तो दूसरा पश्चिम में इन दोनों क्षेत्रों को क्या नाम दिया गया ?

(a) पूर्वांचल क्षेत्र
(b) पश्चिमांचल क्षेत्र
(c) पूर्वी पाकिस्तान व पश्चिमी पाकिस्तान 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[30] राज्यों के पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था ?

(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) सरदार के० एम० पन्निकर
(c) पंडित हृदयनाम कुंजरु
(d) न्यायमूर्ति फजल अली

Answer ⇒ D

Intermediate Exam 2022 Political Science Objective


[31] भारत में कुल कितने संघ शासित प्रदेश हैं ?

(a) 6
(b) 7 
(c) 8
(d) 9

Answer ⇒ B

[32] हैदराबाद का निजाम 1947 ई० के विभाजन में क्या घोषणा किया ?

(a) पाकिस्तान के साथ रहेंगे
(b) भारत के साथ रहना पसंद करेंगे
(c) स्वतंत्र रहेंगे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[33] स्वतंत्र होते ही भारत के समक्ष मुख्यतः कितनी चुनौतियां सिर उठाये खड़ी थी ?

(a) दो
(b) तीन 
(c) पाँच
(d) चार

Answer ⇒ B

[34] 1947 में आजादी बंटवारे के साथ मिली और यह वर्ष भारत-पाकिस्तान के लिए

(a) प्रसन्नता और सौहार्द्र का
(b) अभूतपूर्व हिंसा और विस्थापन की त्रासदी का साल था 
(c) दोनों देश के लिए पूर्ण विकास का वर्ष था
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[35] भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ इसलिए स्वाभाविक रूप से भारत

(a) मुस्लिम राष्ट्र हो गया
(b) हिंदू राष्ट्र हो गया 
(c) ईसाई राष्ट्र हो गया
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

[36] भारत के विभाजन के कारण यहां कितने लोगों को जानें गंवानी पड़ी ?

(a) 5 से 10 लाख 
(b) 10 से 15 लाख
(c) 5 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[37] भाग्यवधू से चिर प्रतीक्षित भेंट या ट्रिस्ट विद डेस्टिनी नामक प्रसिद्ध भाषण किसने दिया था ?

(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस

Answer ⇒ C

[38] ब्रिटिश प्रभुत्व वाले भारत पर अंग्रेजों का शासन था दूसरी तरफ छोटे-मोटे रजवाड़े थे जिन पर शासन किनका था ?

(a) राजवाड़ो का
(b) मुसलमानों का
(c) राजाओं का 
(d) अंग्रेजों का

Answer ⇒ C

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

Inter Exam Biology Objective Question Answer