Class 10th सामाजिक विज्ञान Objective Question
रोजगार एवं सेवाएं, Class 10th सामाजिक विज्ञान रोजगार एवं सेवाएं Objective Question Paper , matric exam 2021 social science objective question , BSEB 2021, रोजगार एवं सेवाएं
[ 1 ] इनमें रोजगार का क्षेत्र नहीं है ?
(a) कृषि
(b) जमीन
(c) सेवा
(d) उद्योग
Answer – (b) जमीन
[ 2 ] कृषि क्षेत्र में पाई जाती है ?
(a) पुर्ण वेरोजगारी
(b) छिपी हुई बेरोजगारी
(c) बेरोजगारी
(d) उग्र बेरोजगारी
Answer – (b) छिपी हुई बेरोजगारी
[ 3 ] उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लाई है ?
(a) मध्यम प्रगति
(b) काफी तेज प्रगति
(c) धीमी प्रगति
(d) कोई प्रगति नहीं
Answer – (c) धीमी प्रगति
[ 4 ] नरेगा बनाई गई है ?
(a) शहर क्षेत्र के लिए
(b) महानगरों के लिए
(c) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
[ 5 ] जवाहर रोजगार योजना लागू की गई ?
(a) 1989
(b) 1990
(c) 1988
(d) 1987
Answer – (a) 1989
[ 6 ] नरेगा के पूरी तरह सफल नहीं होने का एक महत्वपूर्ण कारण है ?
(a) ईमानदारी
(b) सत्य एवं निष्ठा
(c) बिचौलिया
(d) उपर्युक्त सभी
Answer – (c) बिचौलिया
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] भारत में कॉल सेंटर ओं की संख्या ?
(a) स्थिर है
(b) धटी है
(c) बढी है
(d) उपर्युक्त तीनों
Answer – (c) बढी है
[ 8 ] आउटसोर्सिंग का सर्व प्रमुख क्षेत्र है ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
Answer – (a) भारत
[ 9 ] नागरिक सेवा के अंतर्गत है ?
(a) सामाजिक चेतना एवं अन्य
(b) स्वास्थ्य
(c) शिक्षा
(d) बैंकिंग
Answer – (a) सामाजिक चेतना एवं अन्य
[ 10 ] किस क्षेत्र को तृतीय क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा
(b) औद्योगिक
(c) कृषि
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a) सेवा
[ 11 ] किस क्षेत्र को द्वितीय क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा
(b) कृषि
(c) उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) उद्योग
[ 12 ] भारत में सेवा क्षेत्र को समानता कितने भागों में बांटा जा सकता है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Answer – (a) 2
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] बाजार की व्यापकता का विस्तार भारत से गया है ?
(a) पूरा यूरोप
(b) पूरा एशिया
(c) पूरी दुनिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) पूरी दुनिया
[ 14 ] मॉल उपलब्ध कराता है वस्तुएं ?
(a) एक ही स्थान पर
(b) कुछ वस्तुएं
(c) अलग-अलग स्थान पर
(d) कुछ चुनी हुई वस्तुएं
Answer – (a) एक ही स्थान पर
[ 15 ] नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम से कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
(a) 100 दिनों के लिए
(b) 125 दिनों के लिए
(c) 150 दिनों के लिए
(d) 200 दिनों के लिए
Answer – (a) 100 दिनों के लिए
(a) ज्ञान
(b) कौशल
(c) अनुभव
(d) इनमें से सभी
Answer – (d) इनमें से सभी
[ 17 ] जवाहर रोजगार योजना लागू हुई ?
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1990
(d) 1991
Answer – (b) 1989
Class 10th Chemistry रासायनिक अभिक्रियाएं एंव समीकरण | Click Here |
Class 10th Physics ऊर्जा के स्रोत pdf | Click Here |
Class 10th Biology नियंत्रण एवं समन्वय pdf | Click Here |
Social Science 10th | Click Here |
गोधूलि भाग – 2 | Click Here |
[adinserter block=”1″]
BCECEB Question Paper pdf download
Bihar I.T.I Science Question Paper pdf | Click Here |
Para Medical Biology Question Paper PDF | Click Here |
BCECE Fuels Objective Question PDF | Click Here |
Polytechnic Physics Question Paper pdf | Click Here |
आवर्त सारणी Question Paper Polytechnic | Click Here |
[adinserter block=”1″]
Intermediate Exam Question paper
Bihar Board Class 12th Arts Modal Paper pdf | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Geography Question Paper pdf | Click Here |