12th Political Science Objective :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली भारत के विदेशी संबंध से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | भारत के विदेशी संबंध Objective Class 12th
12th Political Science Objective 2022 | भारत के विदेशी संबंध Objective
[1] किस प्रदेश को नेफा या उत्तर पूर्वी सीमांत कहा जाता था ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम
Answer ⇒ A |
[2] भारत में परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत 1940 के दशक में किस वैज्ञानिक द्वारा शुरू की गई ?
(a) अब्दुल कलाम
(b) सर सी० वी० रमन
(c) होमी जहांगीर भाभा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[3] भारत में रक्षा उत्पाद विभाग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1947 में
(b) 1952 में
(c) 1965 में
(d) 1962 में
Answer ⇒ C |
[4] भारत ने श्रीलंका में अपनी शांति सेना कब भेजी ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1988
(d) 1987
Answer ⇒ D |
[5] फरक्का समझौता का संबंध इनमें से किससे है ?
(a) भारत – पाक
(b) भारत – भूटान
(c) भारत – बांग्लादेश
(d) भारत – नेपाल
Answer ⇒ C |
[6] भारत का प्रथम पंचवर्षीय योजना क्यों खटास में पड़ी ?
(a) पड़ोसी देशों के साथ युद्ध के कारण
(b) भारतीय नेताओं के शिथिलता के कारण
(c) (A) और (B) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ A |
[7] 3 जुलाई 1972 शिमला समझौता पर किस किस नेता ने हस्ताक्षर किये ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री और अयूब खाँ
(b)जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्नाह
(c) इंदिरा गांधी और जुल्फीकार अली भुट्टो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[8] 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच इनमें से कौन समझौता हुआ ?
(a) लाहौर समझौता
(b) दिल्ली समझौता
(c) फरक्का समझौता
(d) शिमला समझौता
Answer ⇒ D |
[9] पोखरण परमाणु परीक्षण भारत के किस राज्य में हुआ ?
(a) गुजरात
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ C |
[10] भारतीय विदेश नीति का आधार स्तंभ है ?
(a) विश्वशांति
(b) पंचशिल
(c) शांति सह अस्तित्व
(d) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
Bhaarat Ke Videshee Sambandh Objective Class 12th
[11] सन् 1966 में ताशकंद समझौता किस किस नेता के बीच हुआ था ?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद और मोहम्मद अली जिन्ना
(b) जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्नाह
(c) लाल बहादुर शास्त्री और अयूब खाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[12] सन् 1964 में प्रस्ताव रखा गया कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि युवा पार्टी कार्यकर्ता कमान संभाल सके। यह किसने कहा था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) के० कामराज
(c) महात्मा गांधी
(d) इंदिरा गांधी
Answer ⇒ B |
[13] भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ ?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1998
(d) 1999
Answer ⇒ D |
[14] प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
(a) शिमला समझौता (1972)
(b) सिंधु नदी समझौता (1960)
(c) भारत-पाक समझौता (1959)
(d) ताशकंद समझौता (1966)
Answer ⇒ D |
[15] भारत ने सन् 1971 में शांति और मित्रता की 20 वर्षीय संधि किस देश के साथ किया ?
(a) सोवियत संघ
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
Answer ⇒ A |
[adinserter block=”1″]
[16] सन् 1977 में पाकिस्तान के साथ भारत ने क्यों युद्ध किया ?
(a) चीन के कारण
(b) सीमा रेखा के कारण
(c) बांग्लादेश के कारण
(d) विभाजन संबंधी कारणों से
Answer ⇒ C |
[17] भारत में पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?
(a) 1963 में
(b) 1974 में
(c) 1980 में
(d) 1998 में
Answer ⇒ B |
[18] मैकमोहन रेखा कहां है ?
(a) जम्मू कश्मीर में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) असम में
Answer ⇒ B |
[19] भारतीय विदेश नीति के आधार स्तंभ कौन है ?
(a) शांतिपूर्ण सह अस्तित्व
(b) विश्व शांति
(c) पंचशील
(d) सभी
Answer ⇒ C |
[20] प्रिवीं पर्स किससे संबंधित है ?
(a) देसी रियासतों से
(b) किसानों से
(c) साम्यवादी दलों से
(d) समाजवादी दलों से
Answer ⇒ A |
Political Science Class 12th Objective 2022
[21] सन् 1962 -1972 के बीच भारत ने कितने युद्धो का सामना किया ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
Answer ⇒ C |
[22] पंचशील के पांच सिद्धांत किसके द्वारा घोषित किए गए थे ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) राजीव गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अटल बिहारी बाजपेयी
Answer ⇒ C |
[23] किस देश ने 1962 में भारत पर आक्रमण कर पंचशील संधि का उल्लंघन किया ?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) सोवियत संघ
(d) अमेरिका
Answer ⇒ B |
[24] बांग्लादेश का उदय कब हुआ ?
(a) 16 दिसंबर 1971
(b) 30 अक्टूबर 1971
(c) 10 अगस्त 1962
(d) 5 मार्च 1972
Answer ⇒ A |
[25] द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने किस दल का गठन किया ?
(a) भारत सेवा दल
(b) आजाद हिंद फौज
(c) इंडियन नेशनल आर्मी
(d) इनमें से सभी
Answer ⇒ C |
[26] भारत जब आजाद हुआ तो दो महाशक्तियों के मध्य शीत युद्ध ?
(a) समाप्त हो चुका था
(b) (A) और (D) दोनों
(c) आरंभ ही हुआ था
(d) समझौता हो चुका था
Answer ⇒ D |
[27] विकासशील देश आर्थिक और सुरक्षा दृष्टि से ?
(a) स्वयं पर निर्भर होते हैं
(b) किसी कमजोर देश पर निर्भर होते हैं
(c) अपने से ज्यादा ताकतवर देश पर निर्भर करते हैं
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[28] भारत में दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?
(a) 1971
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1998
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
[29] भारत की विदेश नीति का निर्माता किसे माना जाता है ?
(a) पंडित नेहरू
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) महात्मा गांधी
Answer ⇒ A |
[30] उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की स्थापना किसने किया ?
(a) रूस ने
(b) भारत ने
(c) अमेरिका ने
(d) चीन ने
Answer ⇒ C |
पॉलिटिकल साइंस 12th का ऑब्जेक्टिव 2022
[31] भारत ने अमेरिका या सोवियत रूस का अनुसरण करने के बजाय गुटनिरपेक्षता की नीति क्यों अपनाया ?
(a)भारत संपूर्ण विश्व को पूंजीवादी निगाह से देख रहा था
(b) भारत ने विश्व शांति का लक्ष्य समझ रखा था
(c) अमेरिका से प्रभावित होकर
(d) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ A |
[32] शीत युद्ध के समय से संबंधित कौन सा तत्व असंगत है ?
(a) महाशक्तियों के बीच आर्थिक राजनीतिक वसई में टकराव चल रहे थे
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ इसी समय अस्तित्व में आया
(c) परमाणु हथियारों का निर्माण आरंभ हो गया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
[33] सन् 1957 में कौन सा नेता सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया और शरण मांगी ?
(a) चाऊ एन ताई
(b) दलाई लामा
(c) हिटलर
(d) नेपोलियन
Answer ⇒ B |
[34] चीन ने तिब्बत पर कब्जा कब किया ?
(a) सन् 1955
(b) सन् 1960
(c) सन् 1950
(d) सन् 1964
Answer ⇒ C |
[35] शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के पाँच सिद्धांतों अर्थात पंचशील की घोषणा भारत के किस नेता द्वारा किया गया ?
(a) गांधीजी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस
Answer ⇒ C |
[36] सन् 1955 में एफ्रो एशियाई सम्मेलन कहां संपन्न हुआ ?
(a) वाशिंगटन में
(b) टोक्यो में
(c) इंडोनेशिया में
(d) मलेशिया में
Answer ⇒ C |
[37] भारत ने किस नीति को आदर्श माना ?
(a) नाटो
(b) वारसा पैक्ट
(c) पेरिस संधि
(d) गुटनिरपेक्षता
Answer ⇒ D |
[38] वारसा पैक्ट नामक संगठन निम्नलिखित में किसके द्वारा बनाया गया ?
(a) अमेरिका
(b) सोवियत संघ
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप
Answer ⇒ B |
[39] गुटनिरपेक्ष आंदोलन की प्रथम बैठक कहां हुई ?
(a) वाडुंग ,1955
(b) बेलग्रेड, 1962 सितंबर
(c) सेन फ्रांसिस्को
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[40] वांडुग सम्मेलन के नाम से कौन सा सम्मेलन जाना जाता है , जहां गुटनिरपेक्षता आंदोलन की नींव पड़ी ?
(a) एफ्रो एशियाई सम्मेलन में
(b) आसियान सम्मेलन में
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ सम्मेलन में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download
- Inter Exam 2022 Political Science Objective
- नियोजित विकास की राजनीति Class 12th
- Class 12th Political Science | एक दल के प्रभुत्व का दौर
- राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां Objective | Class 12th Political Science
- Political Science Class 12th | वैश्वीकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
- Political Science Class 12th | पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
- समकालीन विश्व में सुरक्षा | Class12th Political Science
- Political science Class 12th | समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व
- राजनीतिक शास्त्र Class 12th | दो ध्रुवीयता का अंत Objective
[adinserter block=”1″]
Inter Exam Biology Objective Question Answer