Samajik Vigyan Loktantra Ki Chunautiyan Class 10th Objective :- दोस्तों यहां पर आपको Bihar Board 10th Political Science का प्रश्नावली लोकतंत्र की चुनौतियां का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो कि आने वाले Matric Exam 2022 Social Science Important Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इसे आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | Class 10th लोकतंत्र की चुनौतियां Objective Question
Social Science Objective Question Bihar Board Class 10
1. लोकतांत्रिक देशों में फैसले एवं निर्णय किसके द्वारा लिए जाते हैं ?
(a) व्यवसायियों द्वारा
(b) पदाधिकारियों द्वारा
(c) जनप्रतिनिधियों के द्वारा
(d) धार्मिक संगठनों के द्वारा
Answer ⇒ C |
2. इनमें से कौन एक लोकतांत्रिक समस्या नहीं है ?
(a) मुद्रा का अवैध आगमन
(b) राष्ट्रीय अखंडता
(c) आतंकवाद
(d) क्षेत्रवाद
Answer ⇒ B |
3. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ?
(a) लोकतंत्र में आस्था
(b) अशिक्षा
(c) सामाजिक समानता
(d) राजनीतिक जागृति
Answer ⇒ B |
4. “लोकतंत्र जनता का जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है” यह कथन है ?
(a) अरस्तु
(b) अब्राहम लिंकन
(c) रूसो
(d) ग्रीन
Answer ⇒ B |
5. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष बना ?
(a) 1990
(b) 1985
(c) 1965
(d) 1995
Answer ⇒ A |
6. रंगभेद के खिलाफ मंडेला ने कहाँ आंदोलन चलाया था ?
(a) मैक्सिको
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) बोलिविया
(d) युगोस्लाविया
Answer ⇒ B |
7. स्विट्जरलैंड में महिलाओं को मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(a) 1948
(b) 1871
(c) 1971
(d) 1991
Answer ⇒ B |
8. निम्नलिखित में से किस शासन में महिलाओं को मतदान का अधिकार होता है ?
(a) धार्मिक शासन
(b) लोकतांत्रिक शासन
(c) तानाशाही शासन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
9. गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई ?
(a) 1789 ईo में
(b) 1776 ईo में
(c) 1688 ईo में
(d) 1215 ईo में
Answer ⇒ C |
10. आजकल लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा चुनौती क्या है ?
(a) गरीबी
(b) अखंडता
(c) शिक्षा का अभाव
(d) भ्रष्टाचार
Answer ⇒ C |
Samajik Vigyan Loktantra Ki Chunautiyan Class 10th Objective
11. वर्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली है ?
(a) राजशाही
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) सैनिक तंत्र
(d) तानाशाही
Answer ⇒ B |
12. विधि के शासन की शुरुआत किस देश से हुआ ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैंड
Answer ⇒ D |
13. उत्तरदाई सरकार का सिद्धांत निम्न में से किस क्रांति की देन है ?
(a) गौरवपूर्ण क्रांति
(b) अमेरिकी क्रांति
(c) फ्रांसीसी क्रांति
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
14. अरस्तु कहां के दार्शनिक थे ?
(a) कंबोडिया
(b) यूनान
(c) थाईलैंड
(d) इंडोनेशिया
Answer ⇒ B |
15. किस देश ने स्वतंत्रता समानता एवं बंधुत्व का नारा दिया ?
(a) इंग्लैंड
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) स्विट्ज़रलैंड
Answer ⇒ D |
adinserter block=”1″.
16. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?
(a) खाद्यान की व्यवस्था
(b) उच्च शिक्षा की व्यवस्था
(c) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(d) जनसंख्या पर नियंत्रण
Answer ⇒ C |
17. इनमें किस देश में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र है ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
18. लोकतंत्र किसको बढ़ावा नहीं देता है ?
(a) समानता की भावना को
(b) गरिमा एवं प्रतिष्ठा को
(c) विशेषधिकार को
(d) फैसला लेने की गुणवत्ता को
Answer ⇒ C |
19. भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer ⇒ B |
20. किस देश में महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है ?
(a) बेल्जियम
(b) नेपाल
(c) युगोस्लाविया
(d) सऊदी अरब
Answer ⇒ D |
Class 10th लोकतंत्र की चुनौतियां Objective Question
21. प्रत्यक्ष लोकतंत्र का देश कौन है ?
(a) स्विट्ज़रलैंड
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) ब्रिटेन
Answer ⇒ A |
22. निम्न में से कौन क्षेत्रिय दल है ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) राष्ट्रीय जनता दल
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
23. निम्न में से कौन एक सामाजिक कुरीतियों में शामिल नहीं है ?
(a) बाल मजदूरी
(b) नारी शोषण
(c) जातिवाद
(d) राष्ट्रीयता
Answer ⇒ D |
24. पंद्रहवीं लोकसभा के बाद महिलाओं का प्रतिशत कितना हो गया था ?
(a) 10 प्रतिशत से अधिक
(b) 20 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत से कम
(d) 44 प्रतिशत
Answer ⇒ A |
25. मॉडर्न डेमोक्रेसी नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) लॉर्ड ब्राईस
(b) जेo एसo मील
(c) अब्राहम लिंकन
(d) गार्नर
Answer ⇒ A |
26. लिच्छवी किसकी उदाहरण थी ?
(a) प्राचीन गणतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) तानाशाही
(d) सैनिक सत्ता
Answer ⇒ A |
27. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी ?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
Answer ⇒ A |
28. सेवा का अधिकार (राइट टू सर्विस एक्ट )बिहार में कब लागू किया गया ?
(a) 15 अगस्त 2009 में
(b) 15 अगस्त 2010 में
(c) 15 अगस्त 2011 में
(d) 15 अगस्त 2012 में
Answer ⇒ C |
adinserter block=”1″.
29. जनरल पिनोशे का संबंध किस देश से था ?
(a) चिली
(b) पोलैंड
(c) म्यांमार
(d) घाना
Answer ⇒ A |
30. 1789 में ……… क्रांति हुई ?
(a) फ्रांसीसी
(b) गौरवपूर्ण
(c) औद्योगिक
(d) रूसी
Answer ⇒ A |
Samajik Vigyan Loktantra Ki Chunautiyan Objective Question