Class 10th भूगोल ( निर्माण उद्योग ) Objective Question Paper pdf download

Class 10th भूगोल निर्माण उद्योग | Objective Question | Class 10th Samajik Vigyan Nirman Udyog Objective

Class 10th Social Science

Class 10th भूगोल निर्माण उद्योग Objective Question :- इस पोस्ट में आप सभी को कक्षा 10 वी भूगोल निर्माण उद्योग ऑब्जेक्टिव का महत्वपूर्ण  प्रश्न दिया गया है जो Matric Exam 2022 सामाजिक विज्ञान Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है दोस्तों आप सभी लोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े | कक्षा 10 भूगोल पीडीएफ डाउनलोड | Class 10th Samajik Vigyan Nirman Udyog Objective


[ 1 ] देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है ?

(a) 10
(b) 7
(c) 15
(d) 5

  Answer – B

[ 2 ] फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहां स्थित है ?

(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) उड़ीसा

  Answer – B

[ 3 ] निम्नांकित कौन सा बंदरगाह पश्चिमी तट पर स्थित है ?

(a) कांडला
(b) चेन्नई
(c) पारादीप
(d) विशाखापट्टनम

  Answer – A

[ 4 ] पारादीप पतन किस राज्य में स्थित है ?

(a) उड़ीसा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

  Answer – A

[ 5 ] इनमें कौन औद्योगिक अवस्थित का कारक नहीं है ?

(a) बाजार
(b) जनसंख्या
(c) पूंजी
(d) ऊर्जा

  Answer – B

[ 6 ] भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नलिखित में कौन है ?

(a) भारतीय लोहा और इस्पात कंपनी
(b) टाटा लोहा इस्पात कंपनी
(c) बोकारो स्टील कंपनी
(d) विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग

  Answer – A

Matric Pariksha Geography ka Objective Question


[ 7 ] पहली आधुनिक सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी क्योंकि ?

(a) मुंबई एक पतन है
(b) या कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
(c) मुंबई में पूंजी उपलब्ध थी
(d) उपयुक्त सभी

  Answer – D

[ 8 ] निम्नलिखित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ?

(a) सूती वस्त्र
(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) झूट वस्त्र

  Answer – B

[ 9 ] हुगली किस औद्योगिक प्रदेश का केंद्र है ?

(a) कोलकाता रिसड़ा
(b) कोलकाता कोन्नागरि
(c) कोलकाता मेदिनीपुर
(d) कोलकाता हावड़ा

  Answer – A

[ 10 ] निम्नलिखित कौन सा उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?

(a) जे° के° सीमेंट उद्योग
(b) टाटा लौह एवं इस्पात
(c) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(d) रेमंड कृत्रिम वस्त्र उद्योग

  Answer – C


[ 11 ] इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग है ?

(a) पेट्रो रसायन
(b) लौह अयस्क
(c) चितरंजन लोकोमोटिव
(d) चीनी उद्योग

  Answer – D

[ 12 ] इन लिखित में कौनत सा छोटे पैमाने का उद्योग है ?

(a) चीनी उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) खिलौना उद्योग
(d) विद्युत उपकरण उद्योग

  Answer – C

Class 10 Social Science Geography ka Objective Question

 


[ 13 ] भोपाल में किस गैस का रिसाव हुआ था ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मिथाइल आइसोसायनाइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

  Answer – C

[ 14 ] निम्नलिखित कौन सा उद्योग दूरभाष कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करता है ?

(a) स्टील
(b) इलेक्ट्रॉनिक
(c) एलमुनियम
(d) लोहा

  Answer – B

[ 15 ] इनमें कहां स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोहा इस्पात का कारखाना खुला ?

(a) जमशेदपुर
(b) राउरकेला
(c) वर्नपूल
(d) कुल्टी

  Answer – B

[ 16 ] निम्न में से कौन सा उद्योग चुना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है ?

(a) एलमुनियम
(b) चीनी
(c) सीमेंट
(d) पटसन

  Answer – C

[ 17 ] नेपानगर प्रसिद्ध है ?

(a) चीनी के लिए
(b) सीमेंट के लिए
(c) अखबारी कागज के लिए
(d) सूती कपड़ों के लिए

  Answer – C

Class 10th भूगोल निर्माण उद्योग