Class 10th ( प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद ) Objective | Matric Exam Press Sanskriti evam Rashtravad Objective Question

Matric Exam Press Sanskriti evam Rashtravad :- दोस्तों यहां पर कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा के लिए इतिहास का प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद प्रश्नावली से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Press Sanskriti evam Rashtravad Objective Class 10th | Pai Classes App Download 


Matric Exam Press Sanskriti evam Rashtravad Objective Question

1 . महात्मा गांधी ने किस पत्र का संपादन किया ?

(a) कॉमनवील
(b) यंग इंडिया
(c) बंगाली
(d) बिहारी

  Answer – B

2 . किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी ?

(a) हरिजन
(b) भारत मित्र
(c) अमृत बाजार पत्रिका
(d) हिंदुस्तान रिव्यू

  Answer – C

3 . 13 वी सदी में कितने ब्लॉक पेंटिंग के नमूने यूरोप में पहुंचाएं ?

(a) मार्कोपोलो
(b) निकितिन
(c) इत्सिंग
(d) मेगास्थनीज

  Answer – A

4 . गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?

(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इंग्लैंड

  Answer – B

5 . गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?

(a) कुरान
(b) गीता
(c) हदीस
(d) बाइबिल

  Answer – D

6 . इंग्लैंड में मुद्रण कला को पहुंचाने वाला कौन था ?

(a) हैमिल्टन 
(b) कैक्सटन
(c) एडिशन
(d) स्मिथ

  Answer – B

7 . किसने कहा मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है सबसे बड़ा तोहफा है ?

(a) महात्मा गांधी
(b) मार्टिन लूथर
(c) मोहम्मद पैगंबर
(d) ईसा मसीह

  Answer – B

8 . कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(a) चीन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) रोम

  Answer – A

9 . हिंदुस्तान रिव्यू का प्रकाशन किसने आरंभ किया ?

(a) रामकृष्ण वर्मा
(b) श्री कृष्ण सिह
(c) मजहरुल हक
(d) सच्चिदानंद सिन्हा

  Answer – D

Class 10th प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद Objective


adinserter block=”1″.

10 . पंचानवे स्थापना किसकी रचना है ?

(a) मार्टिन लूथर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) मार्टिन लूथर किंग
(d) द्वारकानाथ टैगोर

  Answer – A

11 . हिंदी स्वराज पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) रविंद्र नाथ टैगोर

  Answer – A

12 . इनमें से कौन निम्न जाति आंदोलन के प्रणेता थे ?

(a) महात्मा गांधी
(b) ज्योतिबा फुले
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) भीमराव अंबेडकर

  Answer – B

13 . वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट कब पास हुआ ?

(a) 1978
(b) 1879
(c) 1778
(d) 1878

  Answer – D

14 . इनक्विजिशन क्या था ?

(a) धर्म अदालत
(b) दीवानी अदालत
(c) फौजदारी अदालत
(d) राजकीय अदालत

  Answer – D

15 . आर्थिक मंदी की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1933
(b) 1929
(c) 1940
(d) 1950

  Answer – B

16 . मुद्रण तकनीक का विकास सर्वप्रथम कहां हुआ था ?

(a) भारत
(b) चीन
(c) इंग्लैंड
(d) इटली

  Answer – B

17 . किस देश की सिविल सेवा परीक्षा में मुद्रित पुस्तकों की मांग बढ़ाएं ?

(a) मिस्त्र
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान

  Answer – C

18 . विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहां हुई ?

(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरिका

  Answer – C

history ka vvi objective class 10th


19 . रूसो कहां का दार्शनिक था ?

(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड

  Answer – A                  

adinserter block=”1″.

 S.N         इतिहास [ HISTORY ]
 1   यूरोप में राष्ट्रवाद
 2   समाजवाद एवं साम्यवाद
 3   हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
 4   भारत में राष्ट्रवाद
 5   अर्थव्यवस्था और आजीविका
 6   शहरीकरण एवं शहरी जीवन
 7   व्यापार और भूमंडलीकरण
 8   प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद