Class 10th ( GEOGRAPHY ) मानचित्र अध्ययन Objective Question Paper pdf | Class 10th Manchitra AVN Adhyayan Objective

Class 10th ( GEOGRAPHY )  मानचित्र अध्ययन :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार BSEB Matric exam geography objective 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Manchitra AVN adhyayan Objective question से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आपके आने वाले मैट्रिक एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Social Science Ka Mahatvpurn Objective Prashn | bihar board class 10th geography solution chapter 6


Class 10th ( GEOGRAPHY ) मानचित्र अध्ययन Objective Question

[1] हैश्यूर विधि से अधिक ढालुओं वाला भाग कैसा दिखता है ?

(a) सफेद 
(b) काला
(c) नीला
(d) पीला

  Answer ⇒ A

[2] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत हल्के कत्थई रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है ?

(a) पठार
(b) गुफा
(c) मैदान
(d) पर्वत

  Answer ⇒ D

[3] उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था ?

(a) गुटेनवर्ग
(b) लेहमान 
(c) गिगर
(d) रिटर

  Answer ⇒ B

[4] नक्शे पर जलीय भाग को किस रंग से दिखाया जाता है ?

(a) काले रंग से
(b) भूरे रंग से
(c) नीले रंग से 
(d) लाल रंग से

  Answer ⇒ C

[5] भू – आकृतियाँ त्रिआयामी होती है, क्योंकि इनमें होती है ?

(a) लंबाई
(b) चौड़ाई
(c) ऊंचाई
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ D

[6] तल चिह्र की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को क्या कहा जाता है ?

(a) स्थानिक ऊंचाई 
(b) विशेष ऊंचाई
(c) समोच्च रेखा
(d) त्रिकोणमितीय स्टेशन

  Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[7] पर्वतीय छायाकरण विधि में भू आकृतियों पर किसी दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?

(a) उत्तर – पूर्व
(b) पूर्व – दक्षिण
(c) उत्तर – पश्चिम 
(d) दक्षिण – पश्चिम

  Answer ⇒ C

[8] किसी भू-आकृति का आधार एवं शिखर दोनों चौड़ा एवं विस्तृत होता है ?

(a) पर्वत
(b) पठार 
(c) मैदान
(d) नदियाँ

  Answer ⇒ B

[9] ज्वालामुखी से यदि कोई पहाड़ी बनी है तो किस प्रकार दिखती है ?

(a) गोलाकार
(b) वेलनाकार
(c) शंकुनुमा 
(d) आयताकार

  Answer ⇒ C

Bihar Board Class 10th Geography Solution Chapter 6

[10] इनमें से कौन उच्चावच प्रदर्शन करने की विधि नहीं है ?

(a) स्तर रंजन
(b) सारणीयकरण 
(c) हैश्यूर
(d) पर्वतीय छायांकरन

  Answer ⇒ B

[11] छोटी महीन एवं खंडित रेखाओं का ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ?

(a) पर्वतीय छायाकरण
(b) स्तर रंजन
(c) तलचिह्र
(d) हैश्यूर 

  Answer ⇒ D

[12] स्तर रंजन विधी के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?

(a) जल
(b) पठार
(c) मैदान
(d) पर्वत

  Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[13] पर्वतीय देशों के उच्चावच को प्रभावशाली ढंग से किस विधि द्वारा दर्शाना संभव है ?

(a) तल चिह्र विधि
(b) पर्वतीय छायाकरण विधि
(c) हैश्यूर विधि
(d) स्तर रंजन विधि

  Answer ⇒ B

[14] वह कौन सी भूआकृति है जिसका आधार काफी चौड़ा तथा शिखर काफी पतला अथवा नुकीला होता है ?

(a) पठार
(b) जलप्रपात
(c) पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

[15] समुद्र की सतह के समानांतर समान ऊंचाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

(a) तल रेखा
(b) समोच्च रेखा 
(c) स्तर रंजन रेखा
(d) रेखा चिन्ह

  Answer ⇒ B

[16] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में सफेद रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?

(a) पर्वतीय क्षेत्र
(b) जलीय छेत्र
(c) बर्फीले क्षेत्र 
(d) पठारी क्षेत्र

  Answer ⇒ C

[17] यदि समोच्च रेखाएँ एक दूसरे से बहुत अधिक दूरी पर खींची गई हो तो इनमें किस प्रकार की आकृति का प्रदर्शन होता है ?

(a) धीमी ढाल
(b) खड़ी ढाल
(c) सागर ताल
(d) सीढ़ीनुमा ढाल

  Answer ⇒ A

[18] यदि भूमि की ढाल को छोटी-छोटी और सटी हुई रेखाओं से प्रदर्शित किया गया हो तो इसे क्या कहा जाता है ?

(a) छायाकरण
(b) हैश्यूर 
(c) समोच्च रेखाएं
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


[19] स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रो में मैदान को किस रंग से दर्शाया जाता है ?

(a) सफेद रंग
(b) नीला रंग
(c) लाल रंग
(d) हरा रंग 

  Answer ⇒ D

Social Science Objective Question Answer in Hindi


[20] यदि समोच्च रेखाओं द्वारा किसी नदी को प्रदर्शित करने में दो या दो से अधिक रेखाएँ एक ही बिंदु पर मिलती दिखाई गई हो तो उस स्थान पर किस प्रकार की भू-आकृति का अनुमान लगाया जाता है ?

(a) झील
(b) पर्वत
(c) जलप्रपात 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

Class 10th ( GEOGRAPHY ) VVI Objective