Globalization Objective Political Science Class 12th | वैश्वीकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Globalization Objective Political Science :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली वैश्वीकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | वैश्वीकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न Class 12th

Globalization Objective Political Science Class 12th


[1] वैश्वीकरण के कारण सरकारों की ताकत में

(a) वृद्धि होती है
(b) एक समान रहती है
(c) कमी होती है 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[2] विचार पुँजी वस्तु और लोगों की विश्व के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही में किस कारण हुई ?

(a) मुद्रा में उन्नति
(b) लेखन में उन्नति
(c) प्रौद्योगिकी में उन्नति 
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ C

[3] एशिया का कौन सा देश जी- 8 समूह का सदस्य है ?

(a) चीन
(b) जापान 
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

Answer ⇒ B

[4] भूमंडलीकरण किस विचारधारा पर टिका है ?

(a) समाजवाद
(b)अराजकतावाद
(c) उदारवाद 
(d) साम्यवाद

Answer ⇒ C

[5] आर्थिक वैश्वीकरण में क्या होता है ?

(a) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रवाह तेज होना 
(b) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रभाव कम करना
(c) विभिन्न देशों के पास आर्थिक हेतु पूंजी कम करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[6] वैश्वीकरण से संबंधित निम्नलिखित में कौन नहीं है ?

(a) विश्व के एक हिस्से से विचारों का दूसरे हिस्से में पहुंचना
(b) व्यापार या आजीविका की तलाश में एक देश से दूसरे देश में जाना
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इंडोनेशिया का उत्पादित माल संपूर्ण इंडोनेशिया में उपयोग हेतु विस्तार लेना 

Answer ⇒ D

[7] कौन भूमंडलीकरण का आलोचक नहीं है ?

(a) ए० जी० फ्रैंक
(b) ई० बालरस्टीन
(c) नोम चोमस्की
(d) असत्र्य सेन

Answer ⇒ D

[8] भूमंडलीकरण किन क्षेत्रों को समाहित करता है ?

(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) संस्कृतिक
(d) राजनीतिक

Answer ⇒ A

[9] वैश्वीकरण से सबसे अधिक प्रभावित कौन हुए हैं ?

(a) निर्धन 
(b) उद्योगपति
(c) पूंजीपति
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ A

[10] औपनिवेशिक दौर में ब्रिटेन के साम्राज्यवादी में सुबों के परिणामस्वरूप भारत आधारभूत वस्तुओं और कच्चे माल निर्यातक देश था परंतु बने बनाया सामानों का

(a) भारत आयातक देश था
(b) भारत निर्यातक देश था 
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Board Class 12th Political Science Objective


[11] वैश्वीकरण के कारणों के बारे में कौन सा कथन सही है ?

(a) वैश्वीकरण का एक महत्वपूर्ण कारण प्रौद्योगिकी है
(b) जनता का एक खास समुदाय वैश्वीकरण का कारण है
(c) वैश्वीकरण का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[12] वैश्वीकरण का प्रभाव

(a) एक आयामी अवधारणा है
(b) द्विआयामी अवधारणा है
(c) बहुआयामी अवधारणा है 
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ C

[13] किसने कहा कि भूमंडलीकरण विशिष्टवाद का सार्वभौमिकरण या सार्वभौमवाद का विशिष्टीकरण है ?

(a) आर० राबर्टसन 
(b) डी० हारवे
(c) एन्थोनी गिडिन्स
(d) जे० ए० शोल्टे

Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[14] वैश्वीकरण के बारे में कौन सा कथन सही है ?

(a) वैश्वीकरण सिर्फ आर्थिक परिघटना है
(b) वैश्वीकरण की शुरुआत 1991ई० में हुई
(c) वैश्वीकरण और पश्चिमीकरण समान है
(d) वैश्वीकरण एक बहुआयामी परिघटना है 

Answer ⇒ D

[15] भारत में वैश्वीकरण के निम्नलिखित में कौन से सकारात्मक प्रभाव पड़े हैं ?

(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
(b) प्रतियोगी शक्ति में वृद्धि
(c) नए बाजार तक पहुंच
(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

[16] वर्ल्ड सोशल फोरम की प्रथम बैठक 2001 में ब्राजील की पोर्टो असगेरे में हुई और 2004 ई० में इसकी चौथी बैठक कहां हुई ?

(a) दिल्ली में
(b) मुंबई में 
(c) वाशिंगटन में
(d) कोलकाता में

Answer ⇒ B

[17] वैश्वीकरण का प्रभाव

(a) सर्वत्र एक समान होता है
(b) बड़ा विषम होता है 
(c) शुन्य होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[18] नव उदारवादी वैश्वीकरण के विरोध का मंच बना है जिसका नाम

(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) कोमिन्टर्न
(c) वर्ल्ड सोशल फोरम ( WSF) 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[19] इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है ?

(a) फोर्ड मोटर्स
(b) सैमसंग
(c) पारले
(d) कोकाकोला

Answer ⇒ C

[20] नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया

(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपर्युक्त सभी 

Answer ⇒ D

राजनीति विज्ञान का पेपर 2022 कक्षा 12


[21] विश्व व्यापार संगठन (W. T. O.) का मुख्यालय कहां है ?

(a) जेनेवा 
(b) वाशिंगटन
(c) लंदन
(d) नई दिल्ली

Answer ⇒ A

[22] वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच 

Answer ⇒ D

[23] वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन में कुल कितने देश हैं ?

(a) 185
(b) 160
(c) 172
(d) 149 

Answer ⇒ D

[24] विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?

(a) 1990 ई०
(b) 1992 ई०
(c) 1995 ई० 
(d) 2000 ई०

Answer ⇒ C

[25] वैश्वीकरण के अपरिहार्य कारण कौन सा है ?

(a) प्रौद्योगिकी 
(b) मुद्रण
(c) लेखन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[26] वैश्वीकरण का परिणाम विश्व के विभिन्न भागों में

(a) एक समान हुआ है
(b) विभिन्न विभिन्न है 
(c) शुन्य हुआ है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


[27] वैश्वीकरण के कारण पूरी दुनिया के व्यापार में

(a) वृद्धि हुई है 
(b) उलझ गया है
(c) कमी हुई है
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

[28] संपूर्ण विश्व में बहुराष्ट्रीय निगमों का

(a) संकुचन हुआ है
(b) प्रभाव शून्य हुआ है
(c) विस्तार हुआ है 
(d) एक समान हुआ है

Answer ⇒ C

[29] वैश्वीकरण के आधार हैं ?

(a) व्यवसाय संबंधी अवरोध
(b) पूंजी का निर्बाध प्रवाह
(c) श्रम का निर्बाध प्रवाह
(d) उपर्युक्त सभी 

Answer ⇒ D

वैश्वीकरण class 12


[30] वैश्वीकरण को संभव बनाने वाले कारक हैं ?

(a) प्रौद्योगिकी में प्रगति
(b) सूचना एवं संचार का विकास
(c) (A) और (B) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[31] राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से प्रभुत्वशाली संस्कृति कम ताकतवर समाज पर

(a) अपनी छाप नहीं छोड़ पाती हैं
(b) अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए
(c) अपने उद्योग धंधों को बचाने के लिए 
(d) बच्चों की सुरक्षा के लिए

Answer ⇒ C

[32] वैश्वीकरण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?

(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

[33] वैश्वीकरण का विरोध भारत में कौन से संगठन द्वारा हो रहा है ?

(a) कांग्रेस पार्टी
(b) भारतीय जनता पार्टी
(c) इंडियन सोशल फोरम 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[34] वैश्वीकरण के कारण विश्व के विभिन्न भागों में सरकार , व्यवसाय एवं लोगों के बीच जुड़ाव

(a) बढ़ रहा है 
(b) घट रहा है
(c) एक समान है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[35] वैश्वीकरण का आर्थिक निम्नलिखित में किसके प्रवाह से है ?

(a) पूंजी
(b) वास्तु
(c) प्रौद्योगिकी एवं विचार
(d) उपर्युक्त सभी 

Answer ⇒ D

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

[adinserter block=”1″]

Inter Exam Biology Objective Question Answer