Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 General knowledge Question Paper PDF

I.T.I General knowledge Question Paper

I.T.I General knowledge , Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 General knowledge Question Paper PDF,I.T.I General knowledge Question Paper PDF Entrance Exam 2020 | I.T.I Ka Question Answer | Bihar I.T.I Entrance Exam Objective Question Answer


[ 1 ] किस राज्य में सबसे पहले पंचायती राज प्रारंभ किया गया ?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

Answer –  (d) राजस्थान


[ 2 ] राज्य में नीति निर्देशक तत्वों का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 33 से 48
(b) अनुच्छेद 36 से 51
(c) अनुच्छेद 39 से 54
(d) अनुच्छेद 41 से 56

Answer –  (b) अनुच्छेद 36 से 51


[ 3 ] आपातकाल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निम्न है ?

(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 370

Answer –  (a) अनुच्छेद 352


[ 4 ] भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों के प्रधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?

(a) ठाकर आयोग ने
(b) आयंगर समिति ने
(c) बलवंत राय मेहता समिति ने
(d) स्वर्ण सिंह समिति ने

Answer –  (d) स्वर्ण सिंह समिति ने


[ 5 ] किस विधायक के धन विधेयक होने का निर्णय कौन करता है ?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) केंद्रीय मंत्रिमंडल

Answer –  (c) लोकसभा अध्यक्ष


[ 6] लोकसभा के सदस्यों की संख्या निर्धारित करने का आधार होता है ?

(a) राज की जनसंख्या
(b) राज्य का क्षेत्रफल
(c) विधान सभा की सदस्य संख्या
(d) जिलों की संख्या

Answer –  (a) राज की जनसंख्या

[adinserter block=”1″]


[ 7 ] राज्यसभा के उपसभापति हैं ?

(a) चंद्रजीत सिह अटवाला
(b) के रहमान खान
(c) सोमनाथ चटर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer –  (b) के रहमान खान


[ 8 ] अध्यादेश जारी करने का अधिकार संविधान ने दिया है ?

(a) केवल प्रधानमंत्री को
(b) केवल राष्ट्रपाल को
(c) केवल राष्ट्रपति को
(d) राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को

Answer –  (d) राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को


[ 9 ] भारतीय संविधान का वह भाग जो संविधान निर्माताओं का मनोदशा तथा आदर्शों को सही ढंग से व्यक्त करता है वह है ?

(a) नीति निर्देशक तत्व
(b) मौलिक अधिकार
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) नागरिकता

Answer –  (a) नीति निर्देशक तत्व


[ 10 ] भारतीय संसद की स्थिति से प्रशासन पर नियंत्रण करती है ?

(a) कार्यपालिका को रेट जारी करने के लिए बाध्य कर
(b) प्रशासकों के आबादी प्रतिवेदन भिजवा कर
(c) संसदीय समितियों के माध्यम में से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer –  (c) संसदीय समितियों के माध्यम में से


[ 11 ] कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है ?

(a) केरल और आंध्र प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(c) तमिलनाडु और कर्नाटक
(d) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश

Answer –  (c) तमिलनाडु और कर्नाटक


[ 12 ] संविधान के अनुच्छेद 335 का संबंध किस विषय से है ?

(a) कुछ सेवाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए विशेष उपबंध
(b) लोकसभा के अलर्ट भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
(c) अनुसूचित जातियां जनजातियों के सदस्यों को नियुक्तियों में आरक्षण प्रशासन की दक्षता बनाए रखने की संगति के अनुसार
(d)मध्यवादी चुनाव करवाने के लिए

Answer –  (c) अनुसूचित जातियां जनजातियों के सदस्यों को नियुक्तियों में आरक्षण प्रशासन की दक्षता बनाए रखने की संगति के अनुसार

[adinserter block=”1″]


[ 13 ] एक विधेयक कानून तब बनता है जब ?

(a) संसद के दोनों सदस्यों द्वारा पारित कर दिया जाता है
(b) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं
(c) इस पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हो जाते हैं
(d) इस पर लोकसभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो जाते हैं

Answer –  (b) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं


[ 14 ] मृत्यु दंड की सजा पाने वाले व्यक्ति के क्षमादान का अधिकार संविधान के सिर्फ किसे दिया गया है ?

(a) धर्म गुरुओं को
(b) मुख्यमंत्री को
(c) राष्ट्रपति को
(d) प्रधानमंत्री को

Answer –  (c) राष्ट्रपति को


[ 15 ] भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है ?

(a) मतदाता
(b) राष्ट्रपति
(c) जनता
(d) संसद

Answer –  (c) जनता


[ 16 ] शवेत पत्र किसे कहा जाता है ?

(a) रिजर्व बैंक द्वारा जारी ऋण पत्र
(b) राष्ट्रीय लेखा संख्याकी
(c) विदेशी व्यापार में आंकड़ों की जानकारी
(d) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट

Answer –  (d) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट


[ 17 ] स्थानीय स्थापना के किस स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था की संरचना हुई है ?

(a) ग्राम स्तर
(b) ग्राम एवं खण्ड स्थान
(c) ग्राम ,खण्ड एवं जिला स्तर
(d) ग्राम ,खण्ड, जिला एवं राज्य स्तर

Answer –  (c) ग्राम ,खण्ड एवं जिला स्तर


[ 18 ] भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 35 वर्ष

Answer –  (d) 35 वर्ष

[adinserter block=”1″]


[ 19 ] जब भारत को आजादी मिली उन समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) क्लाइव
(b) माउंटबेटन
(c) चर्चित
(d) एटली

Answer –  (d) एटली


[ 20 ] भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिंदी ?

(a) भारत की राष्ट्रभाषा होगी
(b) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
(c) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
(d) केंद्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी

Answer –  (a) भारत की राष्ट्रभाषा होगी


[ 21 ] हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में अभी तक कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?

(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 22

Answer –  (d) 22


[ 22 ] विधाई शक्तियों के संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय विषय के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार दिया गया है ?

(a) संसद को
(b) भारत के राष्ट्रपति को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) विधि न्याय और कंपनी कार्य मंत्रालय को

Answer –  (a) संसद को


[ 23 ] किस राज्य में विधायकों की संख्या सर्वाधिक है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान

Answer –  (a) उत्तर प्रदेश


[ 24 ] स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(a) राजगोपालचारी
(b) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) डॉ बी आर अंबेडकर

Answer –  (c) लॉर्ड माउंटबेटन

[adinserter block=”1″]


[ 25 ] भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?

(a) नवीन चावला
(b) टी एस कृष्णमूर्ति
(c) एम एस गिल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer –  (a) नवीन चावला


[ 26 ] चौदहवी लोकसभा के 543 सदस्यों पर हुए चुनावों में कितने महिलाएं निर्वाचित हुई ?

(a) 44
(b) 76
(c) 81
(d) 93

Answer –  (a) 44


[ 27 ] ग्राम पंचायत प्रधान सरपंच का चुनाव किया जाता है ?

(a) ग्राम सभा द्वारा
(b) ग्राम के नागरिकों के ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
(c) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से
(d) जिलाधीश के नामांकन द्वारा

Answer –  (c) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से


[ 28 ] पंचायती राज की शुरुआत हुई ?

(a) 1992 में
(b) 1947 में
(c) 1979 में
(d) 1959 में

Answer –  (d) 1959 में


[ 29 ] भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान कौन है ?

(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

Answer –  (a) राज्यपाल


[ 30 ] निम्नलिखित में से किस की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जा सकती ?

(a) राजदूत
(b) प्रधानमंत्री
(c) महान्यायवादी
(d) भारत के उपराष्ट्रपति

Answer – (d) भारत के उपराष्ट्रपति

[adinserter block=”1″]


I.T.I General knowledge

bihar I.T.I entrance exam question paper 2020 in english, bihar I.T.I entrance exam question paper 2019, bihar I.T.I entrance exam question paper, bihar I.T.I entrance exam question paper 2020


Bihar I.T.I  Science Question Paper pdf download  Click Here 
BCECEB  Organic Chemistry Question Paper pdf   Click Here 
Bihar Para Medical Biology Question paper  pdf   Click Here 
Bihar ITI  ( सामान्य ज्ञान ) Question Paper  Click Here 
Bihar Board Intermediate Exam Physics Question Paper   Click Here