Inter Exam 2022 Biology :- दोस्तों इस पोस्ट में जीव विज्ञान Class 12th प्रश्नावली जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो हमेशा इंटरमीडिएट एग्जाम 2022 में पूछे जाते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े | Inter Exam 2022 Biology | Bihar Board Class 12th Biology Objective Question
[1] टैक DNA पॉलीमरेज एंजाइम प्राप्त किए जाते हैं :
(a) थर्मस एक्वेटिकस से
(b) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफूसिएस से
(c) ई० कोलाई से
(d) साल्मोनेला टाइफाड से
Answer ⇒ A |
[2] DNA को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है :
(a) इथीडियम ब्रोमाइड
(b) एनीलीन ब्लू
(c) सेक्रीनीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[3] दिल्ली स्थित जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का नाम है :
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी केंद्र
(b) इंदिरा गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र
(c) लाल बहादुर जैव प्रौद्योगिकी केंद्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[4] किसी तकनीक के द्वारा रूपांतरित प्रतिजैविको का उत्पादन होता है ?
(a) अतिसूक्ष्म निष्पादन
(b) द्रुत अपकेंद्रण
(c) अनुवांशिक अभियांत्रिकी
(d) कुछ प्रतिक्षेपण
Answer ⇒ C |
[5] DNA खण्ड को जोड़ा जाता है ?
(a) इण्डोन्यूक्लिएज एंजाइम द्वारा
(b) लाइगेज एंजाइम द्वारा
(c) हेलिकेज द्वारा
(d) प्रतिबंधन एंजाइम द्वारा
Answer ⇒ B |
[6] पौधों में अनुवांशिक अभियांत्रिक के लिए निम्न में से सर्वाधिक प्रयोग होता है ?
(a) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियन्स
(b) जेन्थोमोनॉस सिट्राई
(c) बैसिलस कॉग्यूलेन्स
(d) क्लॉस्ट्रीडियम सेप्टीकम
Answer ⇒ A |
[7] डी० एन० ए० तत्व जिसमें स्थिति परिवर्तन की योग्यता होती है ?
(a) सिस्ट्रोन
(b) ट्रांसयोजोन
(c) इंट्रान
(d) रीकान
Answer ⇒ C |
[8] विषाणु जीनोम का होस्ट DNA में से संयुक्त होना कहलाता है ?
(a) प्रोफैज
(b) प्रोटोफैज
(c) बैक्टीरियोफेज
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
Inter Exam 2022 Biology जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ
[9] गोल्डन राइस भविष्य की पारजीवी फसल है , निम्नलिखित में से किस उन्नत लक्षण होने के कारण :
(a) उच्च लाइसीन कंटेस्ट
(b) कीट प्रतिरोधी
(c) उच्च प्रोटीन कंटेंट
(d) उच्च विटामिन A कंटेंट
Answer ⇒ D |
[10] प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएजेज का प्रयोग पुनर्सयोजन डी० एन० ए० तकनीक में व्यापक रूप से किया जाता है। ये प्राप्त किए जाते हैं ?
(a) प्लाज्मिड से
(b) सभी प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं से
(c) जीवाणुभोजी से
(d) जीवाणु कोशिका से
Answer ⇒ D |
[11] प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज काटता है ?
(a) एक DNA राज्जु को विशिष्ट स्थल पर
(b) DNA यह दोनों राज्जूओ को
(c) DNA के दोनों रज्जूओं को किसी भी स्थल पर
(d) एकल रज्जुकी RNA को
Answer ⇒ B |
[adinserter block=”1″]
[12] प्लाज्मिड है एक :
(a) कवक
(b) प्लाज्मिड
(c) प्लाज्माकला का एक भाग
(d) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी० एन० ए०
Answer ⇒ D |
[13] दो सूक्ष्म जीव जो अनुवांशिक अभियान्त्रिकी में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं ?
(a) इश्चेरिचिया कोलाइ एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स
(b) विब्रियो कोलेरी तथा पुच्छीय जीवाणुभोजी
(c) डिप्लोकोकस प्रजाति तथा स्यूडोमोनास प्रजाति
(d) क्राउन गॉल जीवाणु तथा सीनोरेन्डीटिस एलीगेन्स
Answer ⇒ A |
[14] डी० एन० ए० फिंगर प्रिंटिंग के लिए डी० एन० ए० प्राप्त किया जाता है :
(a) श्वेत रुधिर कणिकाओं से
(b) बाल जड़ कोशिकाओं से
(c) देह स्राव से
(d) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
[15] प्रतिबंध एंजाइम की खोज की :
(a) स्मिथ एवं नाथन्स ने
(b) बरगर ने
(c) वाक्समेन ने
(d) फ्लेमिंग ने
Answer ⇒ A |
[16] निम्न में से कौन से सूक्ष्मजीवी जैनेटिक इंजीनियरिंग में काफी उपयोगी है ?
(a) डिप्लोकोकस प्रजाति तथा स्यूडोमोनास प्रजाति
(b) इश्चेरिचिया कोलाई एवं एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेसिएन्स
(c) विब्रियो कोलेरी तथा पुच्छीय जीवाणुभोजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
Inter Exam 2022 Biology Objective Question
[17] परजीवी पौधे विकसित किए जाते हैं ?
(a) विदेशी जिन के प्रवेशन से
(b) क्लोन एवंअनुवंशिकततः रूपांतरित जीन द्वारा
(c) आनुवांशिक अभियांत्रिकी द्वारा
(d) परिशुद्ध जीन्स द्वारा
Answer ⇒ B |
Inter Exam 2022 Biology
मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव PDF | Click Here |
खाद उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति PDF | Click Here |
Bihar Polytechnic ( DCECE ) Science | Click Here |
उषा – शमशेर बहादुर सिंह | Class 12th | Click Here |
12th Exam 2021 English 100 Marks | Click Here |
Bihar Paramedical Biology | Click Here |