Bihar Paramedical Biology Previous Year Objective Question

Bihar Paramedical Biology Previous Year Objective Question

PM & PMD Exam 2023

Bihar Paramedical Biology Previous Year Objective Question

Bihar Paramedical Biology Previous Year Objective Question, Bihar paramedical Previous year Question Paper pdf download, Bihar paramedical Model paper 2021,Bihar paramedical Previous Year Question pdf

Paramedical Biology Question PDF  – Download Now 


[1] जब अलग-अलग शुक्राणु अलग-अ`लग अंडे को निषेचित करते हैं तो वह कहलाता है ?

(a) सियामीज यमज
(b) मात्रीय यमज 
(c) समरूप यमज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


[2] कोशा में कौन विद्युत गृह कहलाता है

(a) प्लास्टिड्स
(b) गाल्गी बॉडीज
(c) सेन्ट्रोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया


[3] किसके संतुलित अवस्था में रहने पर जंतु जीवित स्थिति में होता है

(a) ऐनाबोलिज्म
(b) मेटाबोलिज्म 
(c) केटाबोलिज्म
(d) इनमें से कोई नहीं


[4] कौन सा गुण जंतु कोशा में नहीं पाया जाता है

(a) इसमें गाल्जी बॉडी पाई जाती है
(b) कोशा भित्ति होती है 
(c) इसमें प्लास्टिड्स नहीं होता है
(d) इसमें सेन्ट्ररोसोम होता है


[5] कोशा भित्ति पाई जाती है

(a) जंतु कोशा में
(b) वनस्पति कोशा में 
(c) जंतु तथा वनस्पति कोशा में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


[6] आधार उपापचयन की दर निम्नलिखित के द्वारा होती है

(a) रुधिर की मात्रा का निर्माण
(b) ऊष्मा की मात्रा का निवारण 
(c) मूत्र की मात्रा का उत्सर्जन
(d) ऑक्सीजन की मात्रा शरीर में ली गई


[7] स्तरी इपीथीलियम उत्तक में पाया जाता है

(a) एक कोसा की कतार
(b) तीन कोशाओं की कतार
(c) बहुकोशाओ की कतार 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


[8] पिगमेंट ऊत्तक पाए जाते हैं

(a) त्वचा में 
(b) यकृत में
(c) हृदय में
(d) कर्ण में


[9] कौन से ऊत्तक साधारण संयोजी ऊत्तक की श्रेणी में आते हैं

(a) श्वेत रेशे वाले
(b) पीत रेशे वाले
(c) एरियोलर 
(d) उपास्थि


[10] कैलसीभूत उपस्थिति पाई जाती है

(a) बाह्य कर्ण में
(b) सुप्रा स्कैपुला में 
(c) पैराकारडियम में
(d) पसली में


[11] तंत्रिका कोशा में क्या नहीं पाया जाता है

(a) गैंग्लिया
(b) साइटोन 
(c) केंद्रक
(d) एक्सोन


[12] सिनेप्सि किससे बना होता है

(a) डेन्ड्राइट्स से
(b) तंत्रिका कोशा से 
(c) केंद्रक से
(d) एक्सोन से


[13] मधुमक्खी में निम्नलिखित में से कौन अंडों की रक्षा करती है

(a) कमेरी मक्खी 
(b) रानी मक्खी
(c) राजकुमार
(d) नर मक्खी


[14] पूर्ण परोपजीवी की श्रेणी में रखा जाता है

(a) पिस्सू 
(b) खटमल
(c) जोक
(d) मच्छर


[15] इनमें कौन अन्य तीनों से भिन्न है

(a) क्यूलेक्स
(b) ऐनाफ्लीज
(c) स्टैगोमिया
(d) तितली 


[16] कौन सा मच्छर मनुष्य में मलेरिया फैलाता है

(a) नर एनाफ्लीज
(b) मादा एनाफ्लीज 
(c) क्यूलेक्स
(d) स्टैगोमिया


[17] साइरिन किस गण में आता है

(a) एन्यूरा
(b) सपुच्छा 
(c) अदण्डी
(d) रेनिडे


[18] उभयचर जंतु निम्नलिखित अंग से श्वांस क्रिया करते हैं

(a) फेफड़ों से
(b) गलफड़ो से
(c) त्वचा से
(d) तीनो से 


[19] हाईवरनेशन कहते हैं

(a) जाड़ो की नींद 
(b) गर्मियों की नींद
(c) पतझड़ की नींद
(d) इनमें कोई नहीं


[20] निक्टिटेटिंग झिल्ली शरीर के किस अंग की रक्षा करती हैं

(a) त्वचा की
(b) आंख की 
(c) कर्ण की
(d) मुख की


[21] मेंढक के अग्रबाहु में होती है

(a) पांच अंगुलिया
(b) दो अंगुलियां
(c) चार अंगुलियां 
(d) तीन अंगुलियां


[22] साइनस वेनोसस किस प्रकार का रुधिर ले जाता है

(a) शुद्ध रक्त
(b) अशुद्ध रक्त 
(c) मिश्रित
(d) तीनों प्रकार का


[23] इंसुलिन हार्मोन निम्नलिखित परिवर्तन करता है ?

(a) शक्कर को प्रोटीन में
(b) शक्कर को ग्लाइकोजन में 
(c) ग्लाइकोजन को शक्कर में
(d) वसा को ग्लाइकोजन में


[24] ग्रंथियों के द्वारा श्रावण निम्नलिखित श्रेणी के अंतर्गत आता है

(a) ऐच्छिक क्रिया
(b) रासायनिक क्रिया
(c) स्वायत्त क्रिया 
(d) ऊष्मा संबंधी क्रिया


[25] तंत्रिकाएं जो संवेदो को मस्तिष्क में पहुंचाती है कहलाती है

(a) मिश्रित नाड़िया
(b) चालक नाड़िया
(c) संवेदी नाड़िया 
(d) संवेदी चालक नाड़िया


[26] अंश मेखला का प्रीकोराकाइड जिस हड्डी के द्वारा ढका रहता है उसको कहते हैं

(a) ओमोस्टर्नम
(b) मुजोस्टर्नम
(c) जीफी स्टर्नम
(d) क्लेविकल 


[27] जब बच्चे बिना ओवा के गर्भाधान के उत्पन्न होते हैं तो यह कहलाता है

(a) गैमीटोजिनेसिस
(b) कोपुलेशन
(c) ओवी पोजीशन
(d) पर्थेनोजिनेसिस 


[28] मेंढक की ग्रसिका के म्यूकोसा में पाया जाता है

(a) एक्टोडर्म कोशा
(b) एण्डोडर्म कोशा
(c) गावलेट कोशा 
(d) एवजोर्पिव कोशा


[29] कौन सा यकृत का कार्य नहीं है

(a) विटामिन A तथा D का निर्माण
(b) क्षार का निर्माण
(c)फाइब्रोजिन का निर्माण
(d) इंसुलिन का निर्माण 


[30] पित्त वाहिनी मिलकर बनी होती है

(a) पित्त तथा क्रोम नली 
(b) हिपैटिक नली
(c) पित्त नली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Paramedical Entrance Exam Question Paper 

Bihar Paramedical Question Paper 2020, Paramedical Entrance Exam 2020 Biology Objective , Paramedical Biology Model Paper 2020, Paramedical Ka Question Paper 2020, Biology Objective Question Paper Paramedical

 Paramedical GK Question Paper    Click Here 
 Paramedical GK Previous Year    Click Here 
 Paramedical Biology Question Paper   Click Here 
 Paramedical News    Click Here 
  BCECE Entrance Exam Question    Click Here 

Class 12th Question Paper in Hindi 

Bihar Board previous year question Paper 12th Science 2021, Bihar Board previous year Question Paper 12th Commerce, Bihar Board 12th Question Paper 2021 pdf, Bihar Board 12th Question Paper 2021 PDF

 Intermediate Exam 2021 Arts   Click Here 
 Class 12th Sociology   Click Here 
 Class 12th Biology जीवो में जनन   Click Here 
 Class 12th Geography   Click Here 
 Class 12th Chemistry Polymer   Click Here