Matric Exam 2022 Ka Question :- दोस्तों यहां पर आप सभी का मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्ट प्रश्न 10th दिया गया है मैट्रिक परीक्षा 2022 विज्ञान का प्रश्न तो आप सभी लोग इसे एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | Class 10th Science Ka Question 2022
Matric Exam 2022 Ka Question Paper
1 . किसी छड़ चुंबक के अंदर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिम ध्रुव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
2 . घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है ?
(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) पीला
Answer – C
3 . जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ?
(a) लाल
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
4 . हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) मुकुलन
(b) विखंडन
(c) बीजाणु समासंघ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
5 . कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) आमाशय
(b) यकृत
(c) छोटी आत
(d) बड़ी आत
Answer – C
6 . ग्लूकोज का विखंडन पायरुवेट में होता है यह प्रक्रम संपन्न होता है ?
(a) केंद्रक में
(b) माइट्रोकांड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) कोशिका द्रव में
Answer – D
7 . किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित नहीं हो सकता है ?
(a) चाल
(b) वेग
(c) संवेग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
8 . वैज्ञानिक आंद्रे मैरी एंपियर किस देश से संबंधित है ?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) नीदरलैंड
(d) भारत
Answer – B
मैट्रिक परीक्षा 2022 विज्ञान का प्रश्न
9 . दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती है ?
(a) अपघटन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) किण्वन
(d) उत्सर्जन
Answer – C
10 . परागकोष में होते हैं ?
(a) अंडाशय
(b) परागकण
(c) अंडप
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
11 . मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है ?
(a) हाइड्रा में
(b) मटर में
(c) शैवाल में
(d) परागकण
Answer – A
12 . निषेचन क्रिया के पश्चात युगमनज में क्या बनता है ?
(a) बीज
(b) खून का थक्का
(c) भ्रूण
(d) इनमें सभी
Answer – C
13 . किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है ?
(a) अवतल दर्पण से
(b) समतल दर्पण से
(c) उत्तल दर्पण से
(d) उपयुक्त तीनों
Answer – A
14 . आवेश का मात्रक है ?
(a) कूलॉम
(b) वाट
(c) एंपियर
(d) वोल्ट
Answer – A
15 . इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?
(a) कार्बन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
[adinserter block=”1″]
16 . धारा मापने के यंत्र को कहते हैं ?
(a) आमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) एंपियर
(d) कूलॉम
Answer – A
17 . सबसे कठोरतम तत्व कौन है ?
(a) पत्थर
(b) हीरा
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
Answer – B
Matric Pariksha 2022 Science ka question
18 . आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ?
(a) परमाणु आयतन
(b) परमाणु घनत्व
(c) परमाणु द्रव्यमान
(d) परमाणु संख्या
Answer – D
19 . — CHO क्रियाशील मुलक को क्या कहते हैं ?
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) अल्कोहल
(d) कोई नहीं
Answer – B
20 . नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं ?
(a) 1.
(b) 2
(c) 3.
(d) 5
Answer – C
21 . मैग्नेशियम पाया जाता है ?
(a) क्लोरोफिल में
(b) लाल रक्त कण में
(c) श्वेत रक्त कण में
(d) वर्णी लवक में
Answer – A
22 . मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है ?
(a) रक्त
(b) स्वेद ग्रंथि
(c) वृक्क
(d) अग्नयाशय
Answer – C
23 . विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं ?
(a) मानोमीटर
(b) अमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
24 . शक्ति का S. I मात्रक है ?
(a) न्यूटन
(b) वोल्ट
(c) वाट
(d) जूल
Answer – C
25 . कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 का प्रश्न
1.Q परिनालिका द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र किन किन बातों पर निर्भर करता हैं ?
Ans:– विद्युतवाही परिनालिका द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र निम्नलिखित तीन बातों पर निर्भर करता है –
1. कुंडली में तारों के फेरों की संख्या पर, अगर तारों के फेरो की संख्या बढ़ जाएगी तो चुंबकीय क्षेत्र बढ़ जाएगा |
2. विद्युत धारा की शक्ति पर |
3. परिनालिका के गर्भ में रखे पदार्थ पर निर्भर करेगा अगर नरम लोहा परिनालिका के गर्भ में रखा जाए, तो चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति काफी बढ़ जाएगी |
2.Q आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की क्यों सलाह दी जाती है
Ans:– आजकल आयोडीन युक्त नमक के उपयोग पर काफी जोर दिया जाता है। आयोडीन हमारे शरीर के लिए आवश्यक तत्व है। इसकी कमी से थायराइड से संबंधित रोग होते हैं| आयोडीन की कमी से आमतौर पर घेंघा रोग होता है। साधारण नमक में थोड़ा पोटैशियम आयोडेट या पोटैशियम आयोडाइड मिला देने पर आयोडाइज्ड नमक बन जाता है, इसके सेवन से शरीर में आयोडीन की कमी नहीं होती है इसलिए आयोडीन नमक का उपयोग करना चाहिए |
3.Q DNA की प्रतिकृति बनाना जनन के लिए आवश्यक क्यों है ?
DNA – DEOXYRIBO NUCLEIC ACID
Ans:– DNA की प्रतिकृति बनाना जनन के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह जनन की विशेष सूचना कोधारण करने वाली प्रोटीन के निर्माण के लिए उत्तरदाई होते हैं | DNA गुणसूत्रों पर स्थित होते हैं|
जो कोशिका के केंद्रक में उपस्थित होते हैं | प्रत्येक प्रकार की विशेष सूचना के लिए विशिष्ट प्रकार की प्रोटीन उत्तरदाई होती है | DNA के अनु में अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है जो जनक से संतति पीढ़ी में आता है
[adinserter block=”1″]
4.Q अमाशय में पाचक रस की क्या भूमिका है ?
Ans:– अमाशय रस में पाचक की निम्नलिखित भूमिका है पाचक रस अमाशय में HCl पाया जाता है जो निष्क्रिय पेप्सिनोजेन को सक्रिय पेप्सिन नामक एंजाइम में बदल देता है | पेप्सिन भोजन के प्रोटीन पर कार्य कर उसे पेप्टोन में बदल देता है | HCl भोजन के साथ आने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है | इसके अतिरिक्त गैस्ट्रिक लाइपेज एंजाइम भी पाचक रस में होता है, जो वसा के आंशिक पाचन में मदद करता है |
Matric Exam 2022 Ka Question
5.Q वाहनों ने किस प्रकार के दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप में किया जाता है और क्यों ?
Ans:– वाहनों में साइड मिरर के रूप में उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है –
1. यह हमेशा छोटा , और आभासी सीधा प्रतिबिंब बनाता है |
2. इसका दृष्टि क्षेत्र काफी बड़ा होता है |
इसलिए वाहनों में साइड मिरर के रूप में उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है`_
दोस्तों यदि आप भी कक्षा 10 वीं का छात्र हैं और इस बार मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए विज्ञान का सभी विषय भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , एवं जीव विज्ञान का महत्व पूर्ण Chapter ऑब्जेक्टिव्स प्रश्न दिया गया है | BSEB Model Paper 2022
class 10th physics objective question 2022, 10th class physics objective questions in hindi, science objective question 10th class, 10th class science objective 2022 , Science Objective Question Class 10th, science ka question,
SCIENCE – विज्ञान [ OBJECTIVE ] |
S.N | भौतिक विज्ञान [ PHYSICS ] |
1 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन |
2 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार |
3 | विधुत धारा |
4 | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
5 | उर्जा के स्त्रोत |