Political science Class 12th | समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व Objective Question

Political science Class 12th | समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व

Political science Class 12th इस पोस्ट में राजनीतिक शास्त्र समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | समकालीन विश्व में अमरीकी वर्चस्व Notes PDF


[1] शीत युद्ध के पश्चात संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रमुख कहा जाता है ?

(a) एक ध्रुवीय विश्व का दौर 
(b) बहुध्रुवीय विश्व का दौर
(c) दो ध्रुवीय विश्व का दौर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[2] शीतयुद्ध के बाद विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में किसका उभार हुआ ?

(a) सोवियत संघ
(b) भारत
(c) यूरोप
(d) अमेरिका

Answer ⇒ D

[3] इराक पर आक्रमण करने का अमेरिका का वास्तविक उद्देश्य क्या था ?

(a) इराक द्वारा सामूहिक संहार के हथियार बनाने से रोकना
(b) सैनिक ठिकाना प्राप्त करने के लिए
(c) इराक के तेल भंडार पर नियंत्रण
(d) इराक में शासन स्थापित करना

Answer ⇒ C

[4] अगस्त 1930 ई० में इराक ने किस पर हमला किया ?

(a) ईरान पर
(b) कुवैत पर 
(c) पाकिस्तान पर
(d) अफगानिस्तान पर

Answer ⇒ B

[5] संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्चस्व की शुरुआत सोवियत संघ के विघटन के साथ कब शुरू हुई?

(a) सन् 1991
(b) सन् 1987
(c) सन् 1995
(d) सन् 1981

Answer ⇒ A

[6] संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?

(a) अब्राहम लिंकन
(b) जॉर्ज बुश
(c) जॉर्ज वाशिंगटन
(d) मिखाइल गोर्बाचोव

Answer ⇒ C

[7] किस देश ने 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ की उपेक्षा करके इराक पर आक्रमण किया ?

(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) रूस
(d) अमेरिका

Answer ⇒ D

[8] अमेरिका में स्थित पेंटागन क्यों मशहूर थे ?

(a) व्यापार के लिए
(b) सुंदरता के लिए
(c) अमेरिका रक्षा विभाग का मुख्यालय 
(d) कंप्यूटरीकृत भवन

Answer ⇒ C

[9] प्रथम खाड़ी युद्ध किसे कहा जाता है ?

(a) ईरान इराक की लड़ाई
(b) इराक कुवैत अमेरिका की लड़ाई 
(c) अफगानिस्तान युद्ध
(d) भारत पाकिस्तान युद्ध

Answer ⇒ B

Bihar Board Inter Exam 2021 Political science


[10] कौन सी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी है ?

(a) जापान की अर्थव्यवस्था 
(b) ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था
(c) भारत की अर्थव्यवस्था
(d) अमेरिका की अर्थव्यवस्था

Answer ⇒ A

[11] संयुक्त राष्ट्र संघ ने कुवैत को मुक्त कराने हेतु किस बात की अनुमति दे दी थी ?

(a) बल प्रयोग का 
(b) मेल मिलाप का
(c) कुवैत को नष्ट करने का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[12] शीत युद्ध का अंत कब हुआ ?

(a) 1991 ई०
(b) 1998 ई०
(c) 2001 ई०
(d) 1995 ई०

 

Answer ⇒ A

[13] ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म किससे संबंधित है ?

(a) द्वितीय खाड़ी युद्ध
(b) प्रथम खाड़ी युद्ध 
(c) अलकायदा
(d) कारगिल युद्ध

Answer ⇒ B

[14] पहला खाड़ी युद्ध किस वर्ष लड़ा गया ?

(a) 1987
(b) 1988
(c) 1989
(d) 1991

Answer ⇒ D

[15] सैन्य बल के चार लक्ष्यों में से किस लक्ष्य को अमेरिका नहीं प्राप्त कर सका ?

(a) जितना
(b) अपराध करना
(c) कानून व्यवस्था 
(d) दंड देना

Answer ⇒ C

[16] निम्न में से कौन सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है ?

(a) चेन्नई 
(b) बगदाद
(c) तेहरान
(d) डरबन

Answer ⇒ A

[17] न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादियों का कब हमला हुआ ?

(a) सितंबर 2001 
(b) दिसंबर 2003
(c) सितंबर 2002
(d) अक्टूबर 2002

Answer ⇒ A

[18] ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(a) सोवियत संघ 
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) चीन

Answer ⇒ A

BSEB Class 12 Political Science Objective


[19] संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ?

(a) 17
(b) 48
(c) 49
(d) 50

Answer ⇒ D

[20] ऑपरेशन डेजर्ट स्टार्म के मुख्य सेना किसकी थी ?

(a) फ्रांस
(b) इंग्लैंड
(c) अमेरिका 
(d) रूस

Answer ⇒ C

[21] 1992 ई० के चुनाव में जॉर्ज बुश को किसने हटाया ?

(a) क्लींगटन ने
(b) येल्तसीन ने
(c) सद्दाम हुसैन ने
(d) गोर्वाचेव ने

Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[22] प्रथम खाड़ी युद्ध जीतने का श्रेय किसे प्राप्त हुआ ?

(a) इराक को
(b) सोवियत संघ को
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका को 
(d) भारत को

Answer ⇒ C

[23] खाड़ी युद्ध को कंप्यूटर युद्ध क्यों कहते हैं ?

(a) इनमें कंप्यूटर जैसे हथियार थे
(b) इसमें स्मार्ट बमों का प्रयोग किया गया 
(c) कंप्यूटर से युद्ध की गतिविधि मिल रही थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[24] 9/11 की घटना अमेरिका के लिए क्या स्थान रखती है ?

(a) छोटी घटना
(b) बड़ी घटना
(c) अब तक की सबसे बड़ी घटना 
(d) नगण्य

Answer ⇒ C

[25] प्रथम खाड़ी युद्ध का संबंध था ?

(a) सोवियत संघ ईरान और अफगानिस्तान से
(b) मिस्र फिलिस्तीन और इराक झगड़े
(c) (A) और (B) दोनों
(d) अमेरिका द्वारा अपने लगभग 34 देशों की सेनाओं के साथ इराक पर हमले से

Answer ⇒ D

Political science Class 12th

political science class 12 important questions | class 12 political science solved question papers | political science question paper in hindi | political science paper class 12th | 12th class political science paper

  S.N   हिन्दी 100 Marks – पद्य खण्ड
1   कड़बक  मलिक मोहम्मद जायसी
2   सूरदास
3   तुलसीदास
4   छप्पय नाभादास
5   कवित्त भूषण
6   तुमुल कोलाहल कलह में जयशंकर प्रसाद
7   पुत्र वियोग सुभद्रा कुमारी चौहान
8   उषा शमशेर सिंह बहादुर
9   जन-जन चेहरा एक गजानन माधव
10   अधिनायक रघुवीर सहाय
11   प्यारे नन्हे बेटे को विनोद कुमार शुक्ल
12   हार जीत अशोक बाजपायी
13   गांव का घर ज्ञानेंद्रपति