Bihar Polytechnic or ITI Exam 2024 Physics Question | Physics Ka VVI Objective Polytechnic

Bihar Polytechnic or ITI Exam 2024 Physics Question:- दोस्तों बिहार पॉलिटेक्निक और आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Important questions related to gravity in physics दिया गया है Physics Ka VVI Objective Polytechnic

Gravity Ka Question Bihar ITI Exam 2024 आप सभी लोग ध्यानपूर्वक सभी प्रश्न को पढ़े प्रवेश परीक्षा में इसी तरह का प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप इस लेख से संबंधित किसी भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछे Bihar Polytechnic or ITI Exam 2024 Physics 


Bihar Polytechnic or ITI Exam 2024 Physics Question

[1] गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं

(a) एडिशन

(b) न्यूटन

(c) फैराडे

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) न्यूटन”

 [ 2 ] व्यक्तित का भार उसे लिफ्ट में अधिक होगा जो

(a) स्थिर वेग से ऊपर की ओर चलता है

(b) स्थिर वेग  से नीचे की ओर चलता है

(c) ऊपर की ओर त्वरित होने वाले

(d) नीचे की ओर त्वरित होने वाले

View Answer
(c) ऊपर की ओर त्वरित होने वाले”

[ 3 ] किसी पिंड का वेग समरूप कहा जाता है जब

(a) वेग का सिर्फ मान नियत रहे

(b) वेग कि सिर्फ दिशा नियत हो

(c) वेग का मान और दिशा दोनों नियत हो

(d) वेग का मान और दिशा दोनों परिवर्तनशील हो

View Answer
(c) वेग का मान और दिशा दोनों नियत हो”

[ 4 ] यदि पृथ्वी के उपग्रह की कक्षा दीर्घ वृत्ताकार होती है तो दीर्घ वृत्त का तल

(a) कभीकभी पृथ्वी के केंद्र से जाता है

(b) पृथ्वी के केंद्र से नहीं जाता

(c) पृथ्वी के केंद्र से जाता है

(d) पृथ्वी पर गिर जाएगा

View Answer
(c) पृथ्वी के केंद्र से जाता है”

[ 5 ] 1 गेंद को क्षैतिज से किस कोण पर फेंके की अधिकतम क्षैतिज दूरी तय करें

(a) 45°

(b) 90°

(c) 30°

(d) 0°

View Answer
(a) 45°”

[ 6 ]  निम्नलिखित में से किस जगह ‘g’ का मान सर्वाधिक होता है

(a) माउंट एवरेस्ट

(b) कुतुब मीनार की चोटी पर

(c) विश्वत रेखा पर

(d) अंटार्कटिक मे किसी स्थान पर

View Answer
(d) अंटार्कटिक मे किसी स्थान पर”

[ 7 ] चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं पाए जाने का कारण क्या है

(a) गुरुत्वाकर्षण बल की अधिक क्षीणता के कारण

(b) अंतरिक्ष में अवस्थित होने के कारण

(c) पृथ्वी की अपेक्षा उसके भार में कमी

(d) हवा की गतिशीलता अधिक होने के कारण

View Answer
(a) गुरुत्वाकर्षण बल की अधिक क्षीणता के कारण”

[ 8 ]  किसी वस्तु को 30 मीटर से गिराने पर सेकंड समय लगता है उसी वस्तु को 120 m से गिराने में कितना समय लगेगा

(a) T सेकंड

(b) 2T सेकंड

(c) 3T सेकंड

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 2T सेकंड”

[ 9 ] चंद्रमा की सतह पर

(a) द्रव्यमान और भार कम हो जाता है

(b) द्रव्यमान अस्थिर रहता है और केवल भार कम हो जाता है

(c) केवल द्रव्यमान कम हो जाता है

(d) द्रव्यमान और भार दोनों अपरिवर्तित रहते हैं

View Answer
(b) द्रव्यमान अस्थिर रहता है और केवल भार कम हो जाता है”

Physics Ka VVI Objective Polytechnic

[ 10 ] शरीर का वजन

(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है

(b) ध्रुव पर अधिक होता है

(c) विश्वत रेखा पर अधिक होता है

(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है

View Answer
(b) ध्रुव पर अधिक होता है”

[ 11 ] पिंड का भार शुन्य नहीं होगा

(a) पृथ्वी के केंद्र पर

(b) स्वतंत्र गिरने के दौरान

(c) अंतराग्रहिक अंतरिक्ष में

(d) किसी घर्षणहीन सतह पर

View Answer
(d) किसी घर्षणहीन सतह पर”

[ 12 ] एक पानी से भरी ग्लास के नीचे से कागज को खींचते हैं तो पानी में गति उत्पन्न नहीं होता है

(a) गति के तीसरे नियम के कारण

(b) जड़त्व के कारण

(c) घर्षण के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) जड़त्व के कारण”

[ 13 ] 20 न्यूटन का बल 4 किलोग्राम के पिंड पर कार्य करता है तो उसमें उत्पन्न त्वरण होगा

(a) 30m/s²

(b) 5m/s²

(c) 10m/s²

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 5m/s²”

[ 14 ] चंद्रमा की सतह से एक चट्टान को लाया जाता है तब

(a) इसका द्रव्यमान परिवर्तित हो जाएगा

(b) इसका भार परिवर्तित हो जाएगा किंतु इसका द्रव्यमान परिवर्तित नहीं होगा

(c) दोनों भार एवं द्रव्यमान परिवर्तित हो जाएगा

(d) दोनों द्रव्यमान एवं भार वही रहेगा

View Answer
(b) इसका भार परिवर्तित हो जाएगा किंतु इसका द्रव्यमान परिवर्तित नहीं होगा”

[ 15 ] एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है जब लिफ्ट जा रही हो

(a) त्वरण के साथ ऊपर

(b) त्वरण के साथ नीचे

(c) समान गति के साथ ऊपर

(d) समान गति के साथ नीचे

View Answer
(b) त्वरण के साथ नीचे”

[ 16 ] मनुष्य लिफ्ट में कब अपना भार महसूस करता है

(a) त्वरण के साथ ऊपर जाते समय

(b) त्वरण के साथ नीचे जाते समय

(c) वेग के साथ ऊपर जाते समय

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) त्वरण के साथ ऊपर जाते समय”

[ 17 ] न्यूटन प्रति किलोग्राम मात्रक है

(a) त्वरण का

(b) बाल का

(c) क्षमता का

(d) उर्जा का

View Answer
(a) त्वरण का”

[ 18 ] गतिमान वस्तु में होती है

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) भूतापीय ऊर्जा

(c) जल विद्युत ऊर्जा

(d) गतिज ऊर्जा

View Answer
(d) गतिज ऊर्जा”

[ 19 ] G की इकाई है

(a) Nm/kg

(b) Nm²/kg

(c) Nm²/kg²

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) Nm²/kg²”

Important questions related to gravity in physics

[ 20 ] चंद्रमा से यदि किसी पिंड को पृथ्वी पर लाया जाए तो क्या होगा

(a) द्रव्यमान घट जाएगा

(b) द्रव्यमान बढ़ जाएगा

(c) द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा

(d) भार अपरिवर्तित रहेगा

View Answer
(c) द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा”

[ 21 ] किसी ऊंचाई से पृथ्वी की ओर स्वतंत्रतापूर्वक की गिर रही वस्तु ………. समान से गिरती है

(a) गति

(b) त्वरण

(c) वेग

(d) प्रतिरोध

View Answer
(b) त्वरण”

[ 22 ] एक शिकारी वृक्ष पर लटके एक बंदर के सिर को लक्ष्य करके गोली चलाता है गोली चलने से ठीक समय बंदर कूद जाता है वही दशा में गोली

(a) बंदर के सीर में छेद कर देगी

(b) बंदर के सिर के ऊपर से चली जाएगी

(c) बंदर के सिर के नीचे से चली जाएगी

(d) बंदर के सीर को छेद भी कर सकती है और नहीं भी

View Answer
(a) बंदर के सीर में छेद कर देगी”

[ 23 ] मुक्तवस्था मे गिरते हुए एक पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है

(a) पिंड की मात्रा

(b) गिरने का समय

(c) गिरने के समय का वर्ग

(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का वर्ग

View Answer
(c) गिरने के समय का वर्ग”

[ 24 ] पृथ्वी से चंद्रमा पर जाकर वापस लौटने पर अंतरिक्ष यान के रॉकेट को किसके विरुद्ध कार्य करने के लिए अधिकतम ऊर्जा की आवश्यकता होगी

(a) चंद्रमा पर उतरते समय चंद्रमा का गुरुत्व

(b) उड़ान शुरू करते समय पृथ्वी का गुरुत्व

(c) उड़ान शुरू करते समय चंद्रमा का गुरुत्व

(d) वायुमंडल में पुणः प्रवेश के समय पृथ्वी का गुरुत्व

View Answer
(b) उड़ान शुरू करते समय पृथ्वी का गुरुत्व”

[ 25 ] एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चंद्र तल  पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है क्योंकि

(a) वह चंद्रमा पर भार ही होता है

(b) चंद्रमा पर कोई वातावरण नहीं है

(c) चंद्रतल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है

(d) चंद्रमा पृथ्वी से छोटा है

View Answer
(c) चंद्रतल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है”

इसे भी पढ़े