Bihar Polytechnic Motion Objective Question

Bihar Polytechnic Motion Objective Question 2024 | BCECE Entrance Exam Physics Motion Objective

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

Bihar Polytechnic Motion Objective Question 2024  :- दोस्तों यदि आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024  की तैयारी कर रहे हैं वह आपको यहां पर Motion Objective Question 2024  दिया गया है जो पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | I.T.I Physics Objective | Bihar Polytechnic Motion Objective


Polytechnic Entrance Exam Physics Motion Objective 2024 

[ 1 ]  गति के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) आर्किमिडिज़

(b) न्यूटन

(c) आइन्सटीन

(d) डार्विन

 Answer ⇒ B

[ 2 ]   न्यूटन के गति के प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ?

(a) त्वरण

(b) बल

(c) ऊर्जा

(d) एक समान गति

 Answer ⇒ B

[ 3 ]  किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाहरी बाल सक्रिय ना हो या है ?

(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम

(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

(d) गैलीलियो का गति विषयक नियम

 Answer ⇒ A

[ 4 ]  न्यूटन के गति का कौन सा नियम जड़त्व की व्याख्या करता है ?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) NOT

 Answer ⇒ A

[ 5 ]  रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है ?

(a) न्यूटन के प्रथम नियम

(b) न्यूटन के द्वितीय नियम

(c) न्यूटन के तृतीय नियम

(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ D

[ 6 ]  जड़त्व का नियम सर्वप्रथम किसने दिया ?

(a) गैलीलियो

(b) न्यूटन

(c) ओम

(d) जैसे कोई नहीं

 Answer ⇒ A

[ 7 ]  एक गतिशील बस में अचानक ब्रेक लगाने से सवारी आगे की ओर झुक जाती है या किस नियम का पालन करता है ?

(a) न्यूटन के प्रथम नियम का

(b) न्यूटन के द्वितीय नियम का

(c) न्यूटन के तृतीय नियम का

(d) संवेग के नियम का

 Answer ⇒ A

[ 8 ]  किसने कहा है एक पिंड विराम अवस्था में तब तक रहेगा जब तक कि बाहरी बाल पिंड पर कार्य नहीं करता है ?

(a) आइंस्टीन

(b) आर्कमिडीज

(c) गैलीलियो

(d) न्यूटन

 Answer ⇒ D

[ 9 ]  एक वस्तु के जड़त्व की प्रत्यक्ष निर्भरता है ?

(a) द्रव्यमान पर

(b) वेग पर

(c) आयतन पर

(d) संवेग पर

 Answer ⇒ A


motion objective question polytechnic exam

[ 10 ]  चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होगी ?

(a) गतिज

(b) स्थितिज

(c) गति एवं स्थिति दोनों

(d) शुन्य

 Answer ⇒ C

[ 11 ]   किसी वस्तु का आवेग – ?

(a) केवल द्रव्यमान पर निर्भर करता है

(b) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता

(c) बल और समय

(d) केवल वेग पर निर्भर करता

 Answer ⇒ C

[ 12 ] एक  पानी से भरी ग्लास के नीचे से कागज को खींचते हैं तो पानी में गति उत्पन्न नहीं होती है ?

(a) गति के तीसरे नियम के कारण

(b) जड़त्व के कारण

(c) घर्षण के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ D

[ 13 ]   किसी गतिशील पिंड  का वेग आधा करने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है ?

(a) आधी

(b) दोगुनी

(c) चौगुनी

(d) चौथाई

 Answer ⇒ D

[ 14 ]  यदि किसी पिंड की गति दोगुनी कर दी जाए तो पिंड की परिणामी ऊर्जा एवं प्रारंभिक गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा ?

(a) 3 : 1

(b) 2 : 1

(c) 4 : 1

(d) 7 : 3

 Answer ⇒ C

[ 15 ]  रॉकेट ……….. के सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(a) ऊर्जा संरक्षण

(b) बरनौली प्रमेय

(c) संवेग संरक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

[ 16 ]  स्प्रिंग को अपना सामान्य  लंबाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को कहते हैं ?

(a) विभव बल

(b) गुरुत्व बल

(c) स्प्रिंग बल

(d) प्रत्यानयन बल

 Answer ⇒ D

[ 17 ]  शुन्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की ?

(a) समान गति होती है

(b) समान वेग होता है

(c) समान त्वरण होता है

(d) समान बल होता है

 Answer ⇒ C

[ 18 ] कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है तो वह ?

(a) बाहर की ओर झुकता है

(b) आगे की ओर झुकता है

(c) भीतर की ओर झुकता है

(d) बिल्कुल नहीं झुकता है

 Answer ⇒ C

[ 19 ]   वाशिंग मशीन की कार्यप्रणाली निम्नलिखित में किस सिद्धांत पर आधारित है ?

(a) अपकेंद्रण

(b) अपोहन

(c) विलोम परासरण

(d) विसरण

 Answer ⇒ A


polytechnic entrance exam motion objective question 2024 

[ 20 ]    एक साइकिल चालक जब मोड़ लेता है तब अंदर की तरफ लटकता है जबकि कार का चालक उसी मोड़ पर बाहर को धकेला हुआ महसूस करता है कारण है ?

(a) कार साइकिल से भारी होती है

(b) कार के चार पहिए होते हैं साइकिल के दो

(c) साइकिल सवार और कार का चालक दोनों ही केंद्रीय बल महसूस करते हैं

(d) दोनों की चाल में अंतर होता है

 Answer ⇒ C

[ 21 ]  M द्रव्यमान का एक पिंड V वेग से एक दीवार से टकराता है और उसी चाल से वापस आता है कि पिंड के संवेग में परिवर्तन है ?

(a) 2Mv

(b) 0

(c) Mv

(d) – Mv

 Answer ⇒ A

[ 22 ] गतिमान वस्तु में होती है ?

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) भूतापीय ऊर्जा

(c) जल विद्युत ऊर्जा

(d) गतिज ऊर्जा

 Answer ⇒ D

[ 23 ]  जब किसी गतिमान पिंड की गति दोगुनी हो तब लगने वाला समय होगा यदि दूरी अपरिवर्तित रहे ?

(a) दोगुना

(b) आधा

(c) 3 गुना

(d) एक चौथाई

 Answer ⇒ B

[ 24 ]  यदि किसी कण का रैखिक संवेग दोगुना कर दिया जाए तो इसकी गतिज ऊर्जा होगी ?

(a) दुगुना

(b) चौगुनी

(c) आधी

(d) वही रहेगी

 Answer ⇒ B

[ 25 ]  क्रिया एवं प्रतिक्रिया ?

(a) दो विभिन्न विषयों पर कार्य करते हैं

(b) समान परिणाम रखते हैं

(c) विरुद्ध दिशाएं रखते हैं

(d) सभी सही हैं

 Answer ⇒ D

[ 26 ]  एक 2Ns संवेग वाले और 3 किलोग्राम द्रव्यमान वाले की गतिज ऊर्जा है ?

(a) 1J

(b) 2/3 J

(c) 3/2 J

(d) 4 J

 Answer ⇒ B

[ 27 ]  किसी पिंड के उस गुण धर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एक समान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है ?

(a) गतिहीनता

(b) जड़त्व

(c) कुलधारा

(d) अक्रियता

 Answer ⇒ B

[ 28 ]  SHM ( SIMPLE HARMONIC MOTION ) से गुजरने वाले काण के लिए वेग को विस्थापन के मुकाबले में आलेखीत किया जाता है वक्र होगा ?

(a) एक दीर्घ वृत्त

(b) एक सीधी रेखा

(c) एक परवलय

(d) एक वृत्त

 Answer ⇒ A

[ 29 ]  एक मछुआरा झील में फस गया है क्योंकि उसके मोटर बोट की मोटर खराब हो गई है किनारे तक पहुंचने के लिए उसे क्या करना चाहिए ?

(a)  उसे लाभ के अंदर ही किनारे की ओर चलना आरंभ कर देना चाहिए

(b) उसे इकट्ठा किए हुए मछलियों को किनारे से दूर फेंकना चाहिए

(c) उसके नाम पर लेट जाना चाहिए

(d) उसे इकट्ठा की हुई मछलियों के किनारे की ओर फेंकना राम कर देना चाहिए

 Answer ⇒ B

[ 30 ]  कालीन से दूर हटाते समय इसको अचानक झटका देते हैं अथवा छड़ी से पीटते हैं इसका कारण है ?

(a) विराम में जड़त्व में धूल अपना स्थान जमा लेती है तथा कालीन से धूल तभी हटती है जब कालीन में गति प्रदान की जाए

(b) गति का जड़त्व धूल को अलग करता है

(c) झटका धुल तथा कालीन के बीच ससंजन बल से मुक्त प्रदान करता है और धूल दूर हो जाती है

(d) तसभी सही है

 Answer ⇒ A

Bihar Polytechnic Motion Objective 2024 


Also Read…