BCECE Entrance Exam 2020 उत्प्रेरक (Catalysis) Question Paper PDF download

BCECE Entrance Exam 2020 उत्प्रेरक (Catalysis) Question Paper PDF download

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

BCECE उत्प्रेरक (Catalysis) Question Paper

उत्प्रेरक Question Paper,BCECE Entrance Exam 2020 उत्प्रेरक (Catalysis) Question Paper PDF , paramedical question paper 2020, BCECE Previous Question Paper,


[ 1 ] उत्प्रेरक ऐसा पदार्थ है जो रसायनिक अभिक्रिया के वेग को ?

(a) बढ़ाता है
(b) घटाता है
(c) परिवर्तित करता है
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 2 ] उत्प्रेरक की खोज किसने की ?

(a) बर्जिलियस
(b) रदरफोर्ड
(c) लुईस
(d) कोसेल


[ 3 ] जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्था में समान होती है तो उत्प्रेरक कहलाता है ?

(a) विषमागं उत्प्रेरक
(b) समांग उत्प्रेरक
(c) उत्प्रेरक विष
(d) प्रेरित उत्प्रेरक


[ 4 ] जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्था अलग अलग होती है तो उत्प्रेरक कहलाता है ?

(a) समांग उत्प्रेरक
(b) विषमांग उत्प्रेरक
(c) प्रेरित उत्प्रेरक
(d) प्रेरक विष


[ 5 ] यदि किसी क्रिया में कोई उत्पाद उत्प्रेरक का कार्य करता है तो उसे कहते हैं ?

(a) समांग उत्प्रेरक
(b) विषमांग उत्प्रेरक
(c) स्व उत्प्रेरक
(d) प्रेरित उत्प्रेरक


[ 6 ] उत्प्रेरक विष होता है ?

(a) क्रिया निरोधक
(b) स्व उत्प्रेरक
(c) समांग उत्प्रेरक
(d) विषमांग उत्प्रेरक


[ 7 ] अमोनिया उत्पाद की हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्धक के रूप में कार्य करता है ?

(a) निकेल
(b) लोहा
(c) प्लेटिनयम
(d) मोलीब्डेनम


[ 8 ] क्लोरीन गैस बनने की डिजाइन विधि में उत्प्रेरक के रूप प्रयुक्त होता है ?

(a) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(b) गर्म एलुमिना
(c) क्यूप्रिक क्लोराइड
(d) लौह चूर्ण


[ 9 ] सल्फ्यूरिक अमल बनने की संपर्क विधि में उत्प्रेरक रूप में प्रयुक्त होता है ?

(a) लोहे का चूर्ण
(b) प्लैटिनम
(c) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(d) निकेल धातु


[ 10 ] कौन सा एंजाइम ग्लूकोस को अल्कोहल में परिवर्तित करता है  ?

(a) जाइमेस
(b) गैलेक्टोज
(c) एमीनो
(d) एंजाइम


[ 11 ] शीश कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है ?

(a) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(b) निकेल
(c) प्लेटिनम
(d) कार्बन डाइऑक्साइड


[ 12 ] तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?

(a) लोहा
(b) निकेल
(c) मैग्नीज
(d) प्लैटिनम


[ 13 ] निम्न में से किस प्रकार के तत्व उत्तम उत्प्रेरक सिद्ध होते हैं ?

(a) संक्रमण तत्व
(b) क्षार धातु
(c) क्षारीय धातु
(d) रंगीन धातु


[ 14 ] निम्नलिखित में से कौन जैविक उत्प्रेरक है ?

(a) एमिनो अम्ल
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) ग्लूकोज
(d) एंजाइम


[ 15 ] सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण की संपर्क विधि में Pt उत्प्रेरक के लिए कौन सा पदार्थ का कार्य करता है ?

(a) सल्फर
(b) आर्सेनिक ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) आर्सेनिक सल्फाइड

उत्प्रेरक Question Paper


 Bihar Polytechnic Question Paper   Click Here
 Bihar I.T.I Question Paper   Click Here
 Bihar Para medical Question Paper   Click Here
 BCECE Previous Question Paper   Click Here
 Class 12th Question Paper   Click Here