प्यारे नन्हे बेटे को | Class 12th Hindi 100 Marks Objective

प्यारे नन्हे बेटे को | Class 12th Hindi 

11 प्यारे नन्हे बेटे को – विनोद कुमार शुक्ल

प्यारे नन्हे बेटे को | दोस्तों इस पोस्ट में कक्षा 12 वी प्यारे नन्हे बेटे को प्रश्नावली से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें |  प्यारे नन्हे बेटे को Class 12th Hindi | प्यारे नन्हे बेटे को कविता का सारांश लिखिए | 12th Hindi 100 Marks


[1] विनोद कुमार शुक्ल की कविता है ?

(a) प्यारे नन्हे बेटे को 
(b) पुत्र वियोग
(c) गांव का घर
(d) अधिनायक

Answer ⇒ A

[2] प्यारे नन्हे बेटे को कविता में लोहा किसका प्रतीक है ?

(a) बंदूक का
(b) मशीन का
(c) कर्म का 
(d) धर्म का

Answer ⇒ C

[3] विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब और कहां हुआ था ?

(a) 11 जनवरी 1937 राजनांदगांव रायपुर
(b) 1 जनवरी 1937 राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 
(c) 21 जनवरी 1947 रायपुर छत्तीसगढ़
(d) 31 जनवरी 1927 भिलाई छत्तीसगढ़

Answer ⇒ B

[4] प्यारे नन्हे बेटे को कविता किस शैली में लिखी गई है ?

(a) वार्तालाप शैली 
(b) व्यंगात्मक शैली
(c) प्रतीकात्मक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[5] निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार/ सम्मान विनोद कुमार शुक्ल को नहीं प्रदान किया गया है ?

(a) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार
(b) पहल सम्मान 
(c) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(d) दयानंद मोदी कवि शेखर सम्मान

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


[6] निम्नलिखित में से विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह कौन सा है ?

(a) लगभग जय हिंद 
(b) सब कुछ होना बचा रहेगा
(c) (A) एवं (B) दोनों
(d) अतिरिक्त नहीं

Answer ⇒ A

[7] विनोद कुमार शुक्ल की रचना महाविद्यालय साहित्य की किस विधा का संग्रह है ?

(a) कविता संग्रह
(b) नाटक संग्रह
(c) कहानी संग्रह 
(d) चुटकुलों का संग्रह

Answer ⇒ C

[8] विनोद कुमार शुक्ल किस विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर रहे हैं ?

(a) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय 
(b) चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय
(c) गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय
(d) नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय

Answer ⇒ A

 

inter exam 2021 hindi 100 marks question


[9] निम्नलिखित में कौन सा उपन्यास विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लिखित है ?

(a) पेड़ पर कमरा
(b) दीवार में एक खिड़की रहती थी 
(c) महाविद्यालय
(d) अजातशत्रु

Answer ⇒ B

[10] विनोद कुमार शुक्ल निराला सृजनपीठ में जून 1994 से जून 1996 तक निम्नलिखित में से किस पद पर रहे ?

(a) मुख्य साहित्यकार
(b) मुख्य सलाहकार
(c) मुख्य संयोजक
(d) अतिथि साहित्यकार 

Answer ⇒ D

[11] विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लिखित निम्नलिखित में से किस उपन्यास पर फिल्म निर्माण किया गया है ?

(a) खेलेगा तो देखेंगे
(b) नौकर की कमीज 
(c) दीवार में एक खिड़की रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

प्यारे नन्हे बेटे को

Friends, this post has given important important objective questions related to the questionnaire to class 12th dear little son, which is very important for intermediate examination. Must read | hindi 100 marks 12th 2021 | 12th hindi book 100 marks objective pdf

Class 12th Ka V.V.I Question Answer

 

[adinserter block=”1″]