Para Medical Science Question Paper
Bihar Para Medical Entrance Exam 2020 Science Question Paper , paramedical question paper 2020,bihar paramedical question 2020,paramedical question paper
[ 1 ] जब जल जमता है तो उसके अणुओ के बीच की दूरी ?
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता
Ans – (b) बढ़ती है
[ 2 ] पानी से भरी बोतल में दाब अधिकतम होता है ?
(a) बोतल में ऊपरी सतह पर
(b) बोतल के मध्य में
(c) पहले ऊपर फिर मध्य में
(d) बोतल के पेंदी में
Ans – (d) बोतल के पेंदी में
[ 3 ] घड़ी में घंटे वाली सुई का आवर्तकाल होता है ?
(a)11 मिनट
(b)60 मिनट
(c)60 सेकंड
(d)12 4 घंटे
Ans – (d)12 4 घंटे
[ 4 ] निम्नलिखित गैसों में से कौन सी “ग्रीनहाउस प्रभाव” के लिए जिम्मेदार है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ओजोन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans – (d) कार्बन डाइऑक्साइड
[ 5 ] निम्न में से किस कन का आपेक्षिक द्रव्यमान न्यूनतम होता है ?
(a)1 mm
(b)0.001 cm
(c)0.001 mm
(d)1 cm
Ans – (c)0.001 mm
[ 6 ] निम्न में से किस कारण का आपेक्षिक द्रव्यमान न्यूनतम होता है ?
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) इलेक्ट्रॉन
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] दाब की SI unit क्या होती है ?
(a) न्यूटन
(b) डाइन
(c) पास्कल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) पास्कल
[ 8 ] जब जल 0°C से 4°C तक गर्म किया जाता है , तब इसका आयतन ?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(d) वही रहता है
Ans – (b) घटता है
[ 9 ] एक विद्युत बल्ब का तंतु किससे बना होता है ?
(a) नाइक्रोम
(b) निकल
(c) टंगस्टन
(d) स्टील
Ans – (c) टंगस्टन
[ 10 ] यदि एक हीटर छड़ पर लगी बोल्टता दुगनी कर दी जाए, तब तापमान में वृद्धि की दर लगभग हो जाएगी ?
(a) वही
(b) दोगुनी
(c) आधी
(d) 4 गनी
Ans – (b) दोगुनी
[ 11 ] सूर्य में नाभिकी ईंधन है ?
(a) हिलियम
(b) यूरेनियम
(c) हाइड्रोजन
(d) अल्फा काण
Ans – (c) हाइड्रोजन
[ 12 ] प्रतिरोध की इकाई होती है ?
(a) ओम मीटर
(b) ओम
(c) कूलाम
(d) बोल्ट
Ans – (b) ओम
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] किस तार का प्रतिरोध इनमें से किस पर निर्भर नहीं करता है ?
(a) तार की लंबाई पर
(b) तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्र पर
(c) तापमान पर
(d) आर्द्रता पर
Ans – (d) आर्द्रता पर
[ 14 ] निम्न में से किस तरंग की तरंग धैर्य सबसे कम है ?
(a) पराश्रव्य तरंगें
(b) रेडियो तरंगे
(c) X किरण
(d) प्रकाश तरंगे
Ans – (a) पराश्रव्य तरंगें
[ 15 ] किसी वस्तु की सतह से उत्सर्जित विकिरण की दर अनुक्रमानुपाती होती है ?
(a) परमताप के
(b) परमताप के वर्ग के
(c) परमताप के तृतीय घाट के
(d)परम ताप के चतुर्थ घाट क
Ans – (d)परम ताप के चतुर्थ घाट क
[ 16 ] निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्लेटिनम का उपयोग उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है ?
(a) अमोनिया के ऑक्सीजन द्वारा नाइट्रिक अम्ल बनाने में
(b) तेलों के कटोरीकरण में
(c) संशलेषित रबर बनाने में
(d) मेथेनॉल के संश्लेषण में
Ans – (a) अमोनिया के ऑक्सीजन द्वारा नाइट्रिक अम्ल बनाने में
[ 17 ] प्रयोगशाला में नाभिकीय संलयन विधि प्रयोग नहीं की जाती क्योंकि ?
(a) अत्याधिक दाब की आवश्यकता होती है
(b) अत्याधिक आयतन की आवश्यकता होती है
(c) अत्याधिक ताप की आवश्यकता होती है
(d) कम ताप की आवश्यकता होती है
Ans – (c) अत्याधिक ताप की आवश्यकता होती है
[ 18 ] निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a) परमाणुओं के संयोग में अणुओं का निर्माण होता है
(b) परमाणु अविभाज्य है
(c) एक ही तत्व के सभी परमाणु एक जैसे होते हैं
(d) एक ही तत्व के परमाणुओं के रसायनिक गुण सामान्य होते हैं
Ans – (b) परमाणु अविभाज्य है
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] प्राकृतिक रबर एक बहुलक है, जिसका एकलक है ?
(a) एसिटिलीन
(b) आइसोप्रीन
(c) आइसोब्यूटेन
(d) प्रोपिलीन
Ans – (b) आइसोप्रीन
[ 20 ] भौती कण प्रोटॉन होता है ?
(a) हीलियम का नाभिक
(b) हाइड्रोजन का नाभिक
(c) एक ऋणात्मक कान
(d) एक उदासीन कन
Ans – (b) हाइड्रोजन का नाभिक
[ 21 ] निम्नलिखित में कौन सी सदिश राशि नहीं है ?
(a) त्वरण
(b) संवेग
(c) भार
(d) दाब
Ans – (d) दाब
[ 22 ] प्रतिध्वनि के सुनने का कारण:-
(a) ध्वनि तरंगों का परावर्तन
(b) ध्वनि तरंगों का अपवर्तन
(c) ध्वनि तरंगों का व्यतिकरण
(d) अनुनाद
Ans – (a) ध्वनि तरंगों का परावर्तन
[ 23 ] नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है ?
(a) न्यूट्रॉन के टूटने से
(b) पेट्रोल के टूटने से
(c) इलेक्ट्रॉन के टूटने से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) न्यूट्रॉन के टूटने से
[ 24 ] यूरेनियम का अयस्क है ?
(a) बॉक्साइट
(b) पाइरोलुसाइट
(c) क्रोमाइट
(d) पिंच ब्लेड
Ans – (d) पिंच ब्लेड
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] भूतल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है ?
(a) लोहा
(b) एलमुनियम
(c) तांबा
(d) क्रोमियम
Ans – (b) एलमुनियम
[ 26 ] सल्फाइड अयस्क का सान्द्रीकरण होता है ?
(a) चूणीकरण द्वारा
(b) लीचिंग द्वारा
(c) झाग विधि द्वारा
(d) कैल्सीनेशन द्वारा
Ans – (c) झाग विधि द्वारा
[ 27 ] एल्केन की अभिक्रिया किस प्रकार होती है ?
(a) संयोजन
(b) विस्थापन
(c) नियोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) विस्थापन
[ 28 ] यह तत्व सबसे कम प्रतिक्रियाशील है ?
(a) Mg
(b) Ni
(c) Pb
(d) Cu
Ans – (c) Pb
[ 29 ] ऑक्सीजन गैस है ?
(a) अम्लीय
(b) झारीय
(c) नाही अम्लीय नाही झारीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) नाही अम्लीय नाही झारीय
[ 30 ] सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलियन होता है ?
(a) झारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) अम्लीय
[adinserter block=”1″]
Bihar Para Medical
BCECE Fuels Objective Question | Click Here |
BCECE उत्प्रेरक (Catalysis) Question Paper | Click Here |
BCECEB Acid ,Base And Salt Question paper | Click Here |
बिहार पारामेडिकल General Science | Click Here |
I.T.I Previous Year Question Paper | Click Here |
12th Arts Modal Paper 2021 pdf | Click Here |