Bihar Polytechnic Model Paper 2022

Bihar Polytechnic Model Paper 2022 PDF Download

BCECEB Polytechnic Exam 2023

Bihar Polytechnic Model Paper 2022 :- Bihar Polytechnic Model Paper 2022 PDF Download, Polytechnic Entrance Exam Question Bank 2022,bihar polytechnic Science previous year question , bihar polytechnic question paper 2022 in hindi , bihar polytechnic question paper 2019 pdf download in Hindi, bihar polytechnic previous year question pdf, BCECE Exam 2022


Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 Science Model Set

[ 1 ] M द्रव्यमान का एक पिण्ड V वेग से एक दीवार से टकराता है और उसी चाल से वापस आता है उसके संवेग में परिवर्तन है

(a) शुन्य
(b) 2mv
(c) mv
(d) -mv


[ 2 ] एक वस्तु का द्रव्यमान पृथ्वी पर M किलोग्राम है चंद्रमा पर इसका भार होगा

(a) 1/6 MgN
(b) 6 M न्यूटन
(c) 1/6 M न्यूटन
(d) शुन्य


[ 3 ] एक रॉकेट कार्य करता है

(a) गति के प्रथम नियम पर
(b) गति के दूसरे नियम पर
(c) गति के तीसरे नियम पर
(d) ऊर्जा संरक्षण के नियम


[ 4 ] निम्नलिखित भौतिक राशियों में से कौन सी राशि दूसरे से भिन्न है

(a) विस्थापन
(b) वेग
(c) बल
(d) गतिज ऊर्जा


[ 5 ] दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल इस पर निर्भर नहीं करता है

(a) इसके बीच की दूरी पर
(b) उसके द्रव्यमानो गुणनफल पर
(c) उसके द्रव्यमानो के योग के पार
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 6 ] द्रव्यमान 20 किलोग्राम के एक पिंड को 2 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाता है यदि g = 10 m/s² तब पृथ्वी पर टकराने से ठीक पहले पिंड की गतिज ऊर्जा होगी

(a) 400 J
(b) 40 J
(c) 4 J
(d) शुन्य


[ 7 ] जब नमक को बर्फ के साथ उचित रूप से मिश्रित किया जाता है तो बर्फ का गलनांक

(a) कम हो जाता है
(b) अधिक हो जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) अनंत हो जाता है


[ 8 ] 0°C पर 5 ग्राम बर्फ और 45°C पर 20 ग्राम जल को मिश्रित किया जाता है मिश्रण का तापमान होगा

(a) 10°C
(b) 20°C
(c) 28°C
(d) 36°C


[ 9 ] Y अक्ष पर सेंटीग्रेड और X अक्ष पर संगत फॉरेनहाइट को लेकर एक ग्राफ आलेखित किया जाता है या है एक

(a) परवलय
(b) सरल रेखा
(c) दीर्घ वृत्त
(d) वृत्त


Polytechnic exam 2022 Science model paper

[ 10 ] बर्फ का पानी में बदलना है एक

(a) रासायनिक परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) परमाण्विक परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 11 ] परम ताप किसके बराबर है

(a) 0°C
(b) 100°C
(c) 212°C
(d) – 273.15°C


[ 12 ] एक तरंग 0.8 सेकंड में 24 चक्र पूरा करती है तरंग की आवृत्ति है

(a) 30 Hz
(b) 24 Hz
(c) 19.2 Hz
(d) 8 Hz


[ 13 ] प्रतिध्वनि सुनाई देगी यदि एक दीवार से मूल ध्वनि में परिवर्तित होकर इतने समय पश्चात हमारे कानों तक पहुंचेगी

(a) 10 सेकंड
(b) 5 सेकंड
(c) 1 सेकंड
(d) 0.1 सेकंड


[ 14 ] एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन को समान विभवांतर से होकर तो त्वरित किया जाता है जब

(a) इलेक्ट्रॉन से अधिक गतिज ऊर्जा है
(b) प्रोटॉन से अधिक गतिज ऊर्जा है
(c) इलेक्ट्रॉन की चाल अधिक है
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 15 ] निम्न में किस में संघघटक के रूप CO में नहीं है

(a) कोल गैस
(b) LPG
(c) वाटर गैस
(d) प्रोड्यूसर गैस


[ 16 ] प्रोपेन से जल प्राप्त किया जा सकता है

(a) भांजन
(b) बहुलीकरण
(c) जल अपघटन
(d) दहन


[ 17 ] निम्न में से कौन एक क्षारीय ऑक्साइड बनाएगा

(a) S
(b) P
(c) K
(d) Si


[ 18 ] निम्न में से कौन चुंबकीय सांद्रण द्वारा सांद्रित नहीं की जा सकती

(a) मैग्नेटाइट
(b) क्रोमाइट
(c) पैयरोलुसाइट
(d) बॉक्साइट


[ 19 ] सोडियम परमीटेड में कार्बन परमाणु की संख्या है

(a) 16
(b) 15
(c) 17
(d) 18


Bihar polytechnic Science previous year question

[ 20 ] तेलो में निम्न क्रियात्मक समूह होता है

(a) एल्कोहल
(b) एस्टर
(c) एमाइड
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 21 ] निम्न में से कौन एक सर्वत्रिक विलायक कहलाता है

(a) H2O
(b) C2H5OH
(c) CH3OCH3
(d) CH3COOH


[ 22 ] टिंडल प्रभाव यह दर्शाता है

(a) जलीय विलियन
(b) निर्जल विलियन
(c) द्रव हाइड्रोकार्बन
(d) कालिलिय विलियन


[ 23 ] साबुनीकरण इनका गुण है

(a) अल्कोहल
(b) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(c) एस्टर
(d) सभी


[ 24 ] किसी परमाणु के स्वय उससे ही बंध बनाकर श्रृंखला बना लेने के गुण को कहा जाता है

(a) समावयवता
(b) अपरूपता
(c) बहुलीकरण
(d) कैटिनेशन


[ 25 ] निम्न में से कौन नीले लिटमस को लाल करेगा

(a) HCHO
(b) CH3OH
(c) HCOOH
(d) CH3COOC2H5


[ 26 ] प्राकृतिक रबड़ के एकलक में निम्न संख्या में कार्बन परमाणु होते हैं

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6


[ 27 ] निओप्रिन को यह भी कहा जाता है

(a) संश्लेषित रब्बर
(b) नायलॉन
(c) सैलूलोज
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 28 ] धातु प्राप्त करने के लिए निस्तापन एवं भंजन के बाद यह क्रिया कराई जा सकती है

(a) अपचयन
(b) ऑक्सीकरण
(c) विद्युत अपघटन
(d) जल अपघटन


[ 29 ] यह धातुमल कहलाता है

(a) FaCO3
(b) Fe3O4
(c) CaSiO3
(d) SiO2


[ 30 ] धावन सोडा के क्रिस्टल में होता है

(a) 5H2O
(b) 10H2O
(c) 0H2O
(d) 4H2O

Bihar Polytechnic Model Paper 2022


Polytechnic Entrance Exam Online Test 

  Online Test – 1   Click Here 
  Online Test – 2   Click Here 
  Online Test – 3   Click Here 
  Online Test – 4   Click Here 
  Online Test – 5   Click Here 

Polytechnic Entrance Exam Previous Question Paper

Polytechnic Entrance Exam Previous Year Question Paper, Bihar Polytechnic Question Paper, Polytechnic Previous Year Model Paper 2022 in Hindi, Bihar Polytechnic Question bank 2022, Bihar Polytechnic question paper 2022 in Hindi, Bihar Polytechnic Previous Year Question in Hindi PDF, Bihar Polytechnic ka Question, DCECE previous Year Question Paper


 S.N   PE  Previous Year Question Paper 
  1    SCIENCE  SET – 1
  2    SCIENCE  SET – 2
  3    SCIENCE  SET – 3
  4    SCIENCE  SET – 4
  5    SCIENCE  SET – 5
  6    SCIENCE  SET – 6 
  7    SCIENCE  SET – 7 
  8    SCIENCE  SET – 8