Class 10th Physics Electricity Questions Answers 2022 | Matric Exam Electricity Questions and Answers

Class 10th Physics Electricity :- इस पोस्ट में दिया गया है कक्षा 10 वीं भौतिक विज्ञान का प्रश्नावली Electricity से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न जो ( Electricity Objective Question 2022 Class 10th ) मैट्रिक परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं दोस्तों आप लोग मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं | दिए गए सभी प्रश्न को याद रखें | aa online solution 


Matric Exam 2022 Physics Electricity Questions Answers

[ 1 ] प्रतिरोध का S.I मात्रक क्या है  ?

(a) एंपियर
(b) ओम
(c) आर्ग
(d) बोट

Answer – ओम


[ 2 ] 1 बोल्ट कहलाता है  ?

(a) 1 जूल सेकंड
(b) 1 जूल कुलम 
(c) 1 जूल एंपियर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – 1 जूल कुलम


[ 3] निम्नलिखित में से कौन विधुत विभवांतर का S.I मात्रक है  ?

(a) बाट
(b) एंपियर
(c) बोल्ट 
(d) ओम

Answer – बोल्ट


[ 4 ] विधुत शक्ति का S.I मात्रक होता है  ?

(a) बाट 
(b) बोल्ट
(c) एंपियर
(d) ओम

Answer – बाट


[ 5 ] आवेश का S.I मात्रक होता है  ?

(a) बोल्ट
(b) ओम
(c) जूल 
(d) गुलाम

Answer – जूल


[ 6 ] कौन विधुत का सर्वोत्तम सुचालक हैं  ?

(a) Cu
(b) Ag
(c) Al 
(d) Fe

Answer – Al


[ 7 ] विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है  ?

(a) आमीटर
(b) बोल्ट मीटर 
(c) गलवानोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – बोल्ट मीटर


[ 8 ] आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है  ?

(a) श्रेणी क्रम 
(b) पाश्वबद्व
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – श्रेणी क्रम

Class 10th Physics Electricity Objective Question 2022


[ 9 ] जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं  ?

(a) परमाणु
(b) आयन
(c) प्रोटोन
(d) इलेक्ट्रॉन 

Answer – इलेक्ट्रॉन


[ 10 ] विधुत बल्ब का तंतु बना होता है  ?

(a) लोहे का
(b) तांबा का
(c) टंगस्टन का 
(d) एलमुनियम का

Answer – टंगस्टन का

[adinserter block=”1″]


[ 11 ] धारा मापने में किसका उपयोग होता  ?

(a) एमीटर का 
(a) वोल्टा मीटर
(c) वोल्ट मीटर
(d) मोनो मीटर

Answer – एमीटर का


[ 12 ] विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है  ?

(a) उष्मीय 
(b) चुंबकीय
(c) रसायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – उष्मीय


[ 13 ] निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है  ?

(a) चीनी मिट्टी
(b) अभ्रक
(c) कांच
(d) एलमुनियम 

Answer – एलमुनियम


[ 14 ] विधुत बल्ब में फिलामेंट तार बना होता है  ?

(a) एलमुनियम का
(b) तांबे का
(c) लोहे का
(d) टंगस्टन का 

Answer – टंगस्टन का


[ 15 ] किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है  ?

(a) धारा का
(b) समय का
(c) विधुत ऊर्जा का 
(d) विधुत शक्ति का

Answer – विधुत ऊर्जा का


[ 16 ] भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति है  ?

(a) 50 Hz 
(b) 60 Hz
(c) 70 Hz
(d) 80 Hz

Answer – 50 Hz

Class 10th Bihar Board Electricity Objective Question 2022


[ 17 ] विधुत वाहक बल किस यंत्र से मापा जाता है  ?

(a) एमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) बोल्टमीटर 
(d) वोल्टा मीटर

Answer – बोल्टमीटर


[ 18 ] किलो वाट घंटा बराबर होता है  ?

(a 1 यूनिट
(b) 1000 यूनिट 
(c) 10,000 यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – 1000 यूनिट


[ 19 ] 1hp अश्व शक्ति बराबर होता है  ?

(a) 746 W 
(b) 946 W
(c) 756 W
(d) 846 W

Answer – 746 W


[ 20 ] घरों में विधुत परिपथ सामूहित रहता है  ?

(a) श्रेणी क्रम
(b) समांतर क्रम 
(c) मिश्रित कर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – समांतर क्रम


[ 21 ] मानव शरीर का प्रतिरोध होता है  ?

(a) 10000 ओम
(b) 300 ओम
(c) 300000 होम
(d) 30000 ओम 

Answer – 30000 ओम


[ 22 ] बोल्ट एंपियर प्रदर्शित करता  ?

(a) एंपियर 2
(b) बोल्ट 2
(c) ओम 
(d) वाट

Answer – ओम

[adinserter block=”1″]


[ 23 ] एंपियर सेकेंड मात्रक है  ?

(a) विधुत ऊर्जा का
(b) विधुत वाहक बल का
(c) आवेश का 
(d) धारा का

Answer – आवेश का


[ 24 ] ओम का नियम सत्य है  ?

(a) केवल धात्विक चालकों के लिए 
(b) केवल अधातित्व चालकों के लिए
(c) केवल अर्धचालकों के लिए के लिए
(d) सभी के लिए

Answer – केवल धात्विक चालकों के लिए

Class 10th Vidyut Dhara Objective question 2022


[ 25 ] 1 कैलोरी बराबर होता है  ?

(a) 6.2 जुल के
(b) 4.2 जूल के 
(c) 2.2 जूल के
(d) 1 जूल के

Answer – 4.2 जूल के