Metal and Nonmetal Class 10th Objective Question Paper PDF | धातु एवं अधातु ऑब्जेक्टिव प्रश्न कक्षा 10वीं

Metal and Nonmetal Class 10th:- दोस्तों इस पोस्ट में धातु एवं अधातु से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं यदि आप लोग इस पर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | metal and nonmetal class 10th Objective | dhaatu AVN adhatu objective class 10th


Class 10th dhaatu AVN adhatu objective Matric Pariksha 2022

[ 1 ] निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?

(a) NaCl विलियन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl विलियन एवं एलमुनियम धातु
(c) FeSO4 विलियन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO3 विलियन एवं कॉपर धातु

  Answer – D

[ 2 ] लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है ?

(a) ग्रीस लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ा कर
(d) ऊपर के सभी

  Answer – C

[ 3 ] कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला योगिक निर्मित करती है यह योगिक जल में विलय है यह तत्व क्या हो सकता है ?

(a) कैल्शियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा

  Answer – A

[ 4 ] खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि ?

(a) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा है
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

  Answer – C

[ 5 ] कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(a) तांबा
(b) चांदी
(c) एलमुनियम
(d) लोहा

  Answer – B

[ 6 ] निम्नलिखित में कौन उपधातु है ?

(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb

  Answer – D

[ 7 ] पीतल है ?

(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्र धातु
(d) उपधातु

  Answer – C

[ 8 ] निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

(a) CH4
(b) CO2
(c) CaCl2
(d) NH3

  Answer – C

[ 9 ] निम्न में से कौन सा पदार्थ ऑक्सीजन से संजोग नहीं करता ?

(a) तांबा
(b) सोना
(c) जिंक
(d) पोटेशियम

  Answer – B

Matric Exam 2022 Metal and Nonmetal Objective Question


[adinserter block=”1″]

[ 10 ] शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?

(a) 22 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट
(d) 12 कैरेट

  Answer – B

[ 11 ] कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) तांबा
(d) एलमुनियम

  Answer – A

[ 12 ] सीसा और टिन के मिश्र धातु को कहते हैं ?

(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गनमेटल
(d) उपधातु

  Answer – A

[ 13 ] निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लिथियम 
(b) कैल्शियम
(c) तांबा
(d) आयरन

  Answer – A

[ 14 ] निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?

(a) Cu
(b) Hg
(c) Ag
(d) Au

  Answer – A

[ 15 ] निम्न में से कौन अधातु है ?

(a) लोहा
(b) कार्बन
(c) एलमुनियम
(d) चांदी

  Answer – B

[ 16 ] कार्बन क्या है ?

(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं

  Answer – B

[ 17 ] सिलिका क्या है ?

(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं

  Answer – D

[ 18 ] सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु ?

(a) अम्लो से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं
(b) अम्लो से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
(c) साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[ 19 ] उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं ?

(a) धनायन
(b) ऋणायन
(c) उदासी आयन
(d) सहसंयोजक बंधन

  Answer – A

Matric exam class 10th metal and nonmetal ka objective 2022


[adinserter block=”1″]

[ 20 ] धातु के ऑक्साइड समानता होते हैं ?

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उभयधर्मी
(d) उदासीन

  Answer – B

[ 21 ] अय्सक से चुंबकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त की जाती है वह है ?

(a) हाथ से चुनने की विधि
(b) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(c) फेन प्लवन विधि
(d) चुंबकीय पृथक्करण विधि

  Answer – D

[ 22 ] सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किया जाता है ?

(a) हाथ से चुनकर
(b) निक्षालन
(c) फेन प्लवन द्वारा
(d) निस्तापन द्वारा

  Answer – C

[ 23 ] निम्नलिखित में से कौन एलमुनियम का मिश्र धातु है ?

(a) मैग्नेलियम
(b) जर्मन सिल्वर
(c) पीतल
(d) कासा

  Answer – A

[ 24 ] बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?

(a) लोहा
(b) कैल्शियम
(c) सोडियम
(d) एलमुनियम

  Answer – D

[ 25 ] कॉपर का निष्कर्षण मुख्यता किस अय्सक से किया जाता है ?

(a) कॉपर ग्लास Cu2S
(b) कॉपर पाइराइट्स CuFeS2
(c) क्यूप्राइट Cu2O
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[ 26 ] किसी और धातु के परमाणु के बायहतम सेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है ?

(a) 1 ,2,3,4
(b) 2,3,4,5
(c) 4,5,6,7,8
(d) 4,5,1,2

  Answer – C

[ 27 ] साधारण गंधा के किस आणविक रूप में पाया जाता है ?

(a) S
(b) S2
(c) S8
(d) S4

  Answer – C

[ 28 ] फास्फोरस का आणविक सूत्र होता है ?

(a) P
(b) P2
(c) P8
(d) P4

  Answer – D

[ 29 ] सोना निम्नलिखित में से किस द्रव्य में घुल जाता है ?

(a) अम्लराज में
(b) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
(c) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में
(d) इनमें से सभी में

  Answer – A

[ 30 ] अमलगम एक मिश्र धातु है जिसमे एक धातु हमेशा रहता है ?

(a) कॉपर
(b) सिल्वर
(c) पारा
(d) सोना

  Answer – C

Dhaatu AVN adhatu Bihar board class 10th objective question 2022


Metal and Nonmetal Class 10th: – Friends, this post has given important objective questions related to Class 10th metal and nonmetal, which are always asked in the matriculation examination. If you are preparing for the matric exam then this post is from the beginning to the end. Must read metal and nonmetal class 10th Objective | aa online solution 


Class 10th Science Ka VVI Objective Question Answer