Class12th Political Science | भारतीय राजनीति : नए बदलाव Objective Question

Class12th Political Science :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली भारतीय राजनीति : नए बदलाव से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | भारतीय राजनीति : नए बदलाव Objective

Class12th Political Science | भारतीय राजनीति : नए बदलाव Objective


[1] इंदिरा साहनी केस के नाम से क्या प्रसिद्ध है ?

(a) इंदिरा गांधी हत्या से संबंधित मुकदमा
(b) मंडल आयोग के विरोध में मुकदमा
(c) राजीव गांधी हत्या संबंधी मुकदमा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[2] बी० डी० सावरकर किस दल के संस्थापक थे ?

(a) हिंदू महासभा 
(b) जनसंघ
(c) जनता दल
(d) रिपब्लिकन पार्टी

Answer ⇒ A

[3] हिंदुत्व के प्रबल समर्थक जिन्होंने हिंदू को भारतीय का केंद्र बिंदु माना कौन थे ?

(a) डॉ० राजगोपालचारी
(b) सरदार पटेल
(c) बी० डी० सावरकर 
(d) सुभाष चंद्र बोस

Answer ⇒ C

[4] अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति से अलग एक कोटी है जिसे क्या कहा जाता है ?

(a) दलित जाति
(b) पिछड़ा वर्ग 
(c) अत्यंत पिछड़ा वर्ग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[5] मनरेगा कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

(a) अटल बिहारी बाजपेयी
(b) इंद्र कुमार गुजराल
(c) मनमोहन सिंह 
(d) एच० डी० देवगौड़ा

Answer ⇒ C

[6] भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है ?

(a) भारतीय जनसंघ 
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) समाजवादी पार्टी
(d) शिव सेना

Answer ⇒ A

[7] राजीव गांधी की हत्या कब हुई ?

(a) मई 1992 में
(b) मई 1991 में
(c) जून 1990 में
(d) अप्रैल 1991 में

Answer ⇒ B

[8] राजीव गांधी प्रधानमंत्री कब बने ?

(a) सन् 1985
(b) सन् 1984 
(c) सन् 1990
(d) सन् 1987

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


[9] काशीराम के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है ?

(a) बहुजन समाज के सशक्तिकरण के प्रतिपादक
(b) बहुजन समाज पार्टी (ब० स० पा०) के संस्थापक
(c) उत्तर भारत में दलित राजनीति के संगठन कर्ता
(d) केंद्रीय मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री भी रहे 

Answer ⇒ D

[10] दलित जातियों के राजनीतिक संगठनों का उभार कब से आरंभ हुआ ?

(a) सन् 1980 के दशक
(b) सन् 1970 के दशक
(c) सन् 1960 के दशक 
(d) सन् 1950 के दशक

Answer ⇒ C

Class 12th भारतीय राजनीति में नए बदलाव Notes


[11] अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान कब से आरंभ हुआ ?

(a) सन् 1950 के दशक
(b) सन् 1960 के दशक
(c) सन् 1970 के दशक 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[12] भूतपूर्व जनसंघ के समर्थकों ने सन् 1980 में कौन सी पार्टी बनायी ?

(a) जनता दल
(b) भारतीय जनता पार्टी 
(c) शिवसेना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[13] आधुनिक भारत में हिंदुत्व अथवा हिंदूपन शब्द को किसने गढ़ा था ?

(a) डॉ० श्याम प्रसाद मुखर्जी
(b) पंडित दीनदयाल उपाध्याय
(c) बी० डी० सावरकर 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[14] मंडल कमीशन के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) बी०पी० सिंह
(b) ब्रह्मानंद मंडल
(c) विंदेश्वरी प्रमंडल 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[15] राजीव गांधी की हत्या में कौन शामिल थे ?

(a) अलकायदा
(b) लिट्टे 
(c) नक्सलवाद
(d) माओवादी

Answer ⇒       B 

[16] रा० ज० ग० को दोबारा कब सत्ता प्राप्त हुई ?

(a) 1998 में
(b) 1999 में 
(c) 2005 में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[17] बहुजन समाज पार्टी की अगुवाई किस नेता द्वारा आरंभ की गई ?

(a) जगजीवन राम
(b) चरण सिंह
(c) काशीराम 
(d) कल्याण सिंह

Answer ⇒ C

[18] बामसेफ (बैकवर्ड एंड माईनॉरिटी क्लासेट एम्पलाइज फेडरेशन ) का गठन कब हुआ ?

(a) सन् 1978 में 
(b) सन् 1977 में
(c) सन् 1979 में
(d) सन् 1980 में

Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[19] अटल बिहारी बाजपेयी राजग सरकार में कितनी बार प्रधानमंत्री पद संभाले ?

(a) एक
(b) दो 
(c) तीन
(d) चार

Answer ⇒ B

Bhaarateey Raajaneeti : nae badalaav Class 12th


[20] राष्ट्रीय मोर्चे की सरकार में कौन कौन शामिल थे ?

(a) जनसंघ्र हिंदू महासभा एवं सहयोगी पार्टियाँ
(b) कम्युनिस्ट पार्टी और सहयोगी दल
(c) जनता दल और कई क्षेत्रीय पार्टियां
(d) जनता दल और कई क्षेत्रीय पार्टियां जिन्हें कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त था 

Answer ⇒ D

[21] गोधरा की हिंसा गुजरात में कुछ कार सेवकों को ट्रेन में जला दिये जाने के कारण कब भड़की थी ?

(a) फरवरी-मार्च 2002
(b) जनवरी-फरवरी 2002 
(c) मार्च-अप्रैल 2001
(d) जनवरी-फरवरी 2001

Answer ⇒ B

[22] दिसंबर 1992 के अयोध्या के बाबरी ढांचे को गिराने के कारण उत्तर प्रदेश के किस सरकार को केंद्र द्वारा बर्खास्त कर दिया गया ?

(a) मुलायम सिंह यादव की सरकार को
(b) कल्याण सिंह की सरकार को 
(c) मायावती की सरकार को
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[23] 16 वीं सदी में बने बाबरी ढांचे को अयोध्या में राम भक्तों ने कब गिराया ?

(a) 15 दिसंबर 1991 में
(b) 10 दिसंबर 1992 में
(c) 06 दिसंबर 1992 में 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[24] सन् 1985 का शाहबानो मामला किसबसे जुड़ा है ?

(a) 62 वर्षीय तलाकशुदा मुस्लिम महिला से 
(b) कट्टरपंथी जाति प्रथा से
(c) धर्म विवाद से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[25] ओ० बी० सी० का संबंध किससे है ?

(a) दलित वर्ग
(b) अन्य पिछड़ा वर्ग 
(c) जनजाति
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ B

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

Inter Exam Biology Objective Question Answer