क्षेत्रीय आकांक्षाएं Class 12th Political Science Objective Question

क्षेत्रीय आकांक्षाएं Class 12th Political Science Objective Question

BSEB Matric or Inter Exam 2024 Inter Exam 2024

क्षेत्रीय आकांक्षाएं Class 12th : – दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली क्षेत्रीय आकांक्षाएं से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | kshetreey aakaankshaen class 12th political science

क्षेत्रीय आकांक्षाएं Class 12th Political Science Objective


[1] खालिस्तान की मौत एक धार्मिक तबके के लोगों ने पंजाब में कब उठाया ?

(a) सन् 1975 में
(b) सन् 1988 में
(c) सन् 1980 में 
(d) सन् 1985 में

Answer ⇒ C

[2] स्वतंत्रता के पश्चात जम्मू कश्मीर के महाराजा अपने राज्य को किस देश के साथ रखना चाहते थे ?

(a) भारत
(b) स्वतंत्र राज्य 
(c) पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[3] डी० एम० के० का संस्थापक कौन था ?

(a) सी० अन्नादुरै 
(b) ई० वी० रामास्वामी
(c) सर सी० वी० रमन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[4] सन् 1920 के दशक में अकाली दल का गठन हुआ जिसके द्वारा कौन सा आंदोलन आरंभ हुआ ?

(a) केंद्र में किसानों की मांग का
(b) अलग पंजाबी सुबे की गठन का 
(c) खालिस्तान की मांग का
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ B

[5] किस वर्ष मिजोरम भारत संघ का राज्य बना ?

(a) 1985
(b)1987
(c)1988
(d) 1986 

Answer ⇒ D

[6] शिरोमणि अकाली दल किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?

(a) पंजाब 
(b) झारखंड
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

Answer ⇒ A

[7] निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिहार का क्षेत्रीय दल है ?

(a) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(b) लोक जनशक्ति पार्टी 
(c) समाजवादी पार्टी
(d) डी०एम०के०

Answer ⇒ B

[8] मरुभल्लाच्ची तदवित्र मनेत्र कड़गम पी० एम० के० और डी०एम०डी० जैसे अन्य दल दक्षिण भारत में कब अस्तित्व में आए ?

(a) सन् 1980 के दशक में
(b) सन् 1990 के दशक में 
(c) सन् 1970 के दशक में
(d) सन् उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[9] हिंदी विरोधी आंदोलन में किस पार्टी को तमिलनाडु में लोकप्रिय बना दिया था ?

(a) एम०डी० एम० के०
(b) पी० एम० के०
(c) डी० एम० के० 
(d) डी० एम०डी०

Answer ⇒ C

[10] उत्तर हर दिन बढ़ता जाये दक्षिण दिन दिन घंटा जाये किस आंदोलन के नारे का हिंदी रूपांतरण है ?

(a) द्रविड़ आंदोलन 
(b) किसान आंदोलन
(c) आर्य आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

12th Political Science Objective Question 2022


[11] बिहार का प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?

(a) एनी बेसेंट
(b) मायावती
(c) सरोजिनी नायडू
(d) रावड़ी देवी 

Answer ⇒ D

[12] सिक्ख दंगा भारत में किस वर्ष हुआ ?

(a) 1980
(b) 1984
(c) 1985
(d) 1988

Answer ⇒ B

[13] कश्मीर के भारत में विलय पर किसे आपत्ति है ?

(a) नेशनल कॉन्फ्रेंस
(b) हुरिर्यत कॉन्फ्रेंस 
(c) पैंथर्स पार्टी
(d) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

Answer ⇒ B

[14] शेख अब्दुल्ला की सरकार को किस वर्ष बर्खास्त कर उसे कैद कर लिया गया था ?

(a) सन् 1950 में
(b) सन्1982 में
(c) सन् 1953 में
(d) सन् 1954 में

Answer ⇒ C

 

[15] किस राज्य का निर्माण भाषा के आधार पर हुआ था ?

(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) आंध्र प्रदेश 
(d) उत्तराखंड

Answer ⇒ C


[16] राष्ट्रीय जनता दल भारत के किस राज्य में सक्रिय है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) बिहार 

Answer ⇒ D

[17] धारा 370 का संबंध किस प्रदेश से हैं ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर 
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार

Answer ⇒ B

[18] भारतीय आंदोलन में क्षेत्रीयतावादी भावनाओं की सर्वप्रथम और प्रबल आंदोलन किसे माना जाता है ?

(a) आर्य आंदोलन
(b) खालिस्तान आंदोलन
(c) द्रविड़ आंदोलन
(d) असम आंदोलन

Answer ⇒ C

[19] भारत में विविधता के आधार पर कौन सा दृष्टिकोण अपनाया ?

(a) राजतांत्रिक
(b) लोकतांत्रिक 
(c) साम्यवादी
(d) समाजवादी

Answer ⇒ B

[20] नागालैंड को किस वर्ष राज्य का दर्जा दिया गया ?

(a) सन् 1948 में
(b) सन् 1950 में
(c) सन् 1953 में 
(d) सन् 1954 में

Answer ⇒ C

12th Political Science Objective Questions and answers pdf in hindi


[21] भारतीय किसान यूनियन किस प्रदेश के किसानों का संगठन था ?

(a) उत्तर प्रदेश और हरियाणा 
(b) बिहार और झारखंड
(c) गुजरात
(d) दक्षिण भारत

Answer ⇒ A

[22] सर्वप्रथम किस राज्य ने महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण दिया ?

(a) बिहार 
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

Answer ⇒ A

[23] भारत जम्मू कश्मीर को संविधान के किस धारा के अंतर्गत स्वायत्तता को बनाए रखने हेतु सहमत हो गया

(a) धारा 370 
(b) धारा 372
(c) धारा 371
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[24] जब पाकिस्तान ने स्वतंत्रता के तुरंत पश्चात जम्मू कश्मीर पर आक्रमण किया तो यहां के महाराजा हरि सिंह किसके साथ रहना स्वीकार किये ?

(a) भारत 
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) पाकिस्तान

Answer ⇒ A

[25] द्रविड़ आंदोलन का नेतृत्व किस नेता द्वारा आरंभ हुआ ?

(a) ई० वी० रामास्वामी
(b) चंद्रबाबू नायडू
(c) अन्नादुरई
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ A

[26] 6 दिसंबर 1992 को इनमें से कौन सी घटना घटी ?

(a) गोधरा कांड 
(b) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
(c) जनता दल का गठन
(d) राजग सरकार का गठन

Answer ⇒ A


[27] तृणमूल कांग्रेस पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

(a) ज्योति बसु
(b) जयललिता
(c) शरद पवार
(d) ममता बनर्जी 

Answer ⇒ D

[28] शिवसेना एक क्षेत्रीय दल है ?

(a) बिहार का
(b) गुजरात का
(c) महाराष्ट्र का
(d) पंजाब का

Answer ⇒ C

[29] द्रविड़ आंदोलन में किस बात पर ज्यादा जोर था ?

(a) राष्ट्रीयता
(b) क्षेत्रवाद 
(c) जातिवाद
(d) इनमें से कोई

Answer ⇒ B

[30] द्रविड़ आंदोलन का राजनीतिक संगठन द्रविड़ संग्राम का विरोध किसने किया था ?

(a) जातिवाद
(b) ब्राह्मणवाद 
(c) धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

12th Class पॉलिटिकल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन


[31] किस वर्ष पाकिस्तान ने कश्मीर पर कबाइली हमला बोलकर आजाद कश्मीर का दावा किया ?

(a) सन् 1956 में
(b) सन् 1948 में
(c) सन् 1949 में
(d) सन् 1947 में 

Answer ⇒ D

[32] अनुच्छेद 370 का संबंध किस प्रदेश से है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर 
(c) नागालैंड
(d) पंजाब

Answer ⇒ B

[33] पूर्वोत्तर भारत के सात बहनों में कौन सा राज्य शामिल नहीं है ?

(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) पंजाब 

Answer ⇒ D

[34] किस भाषा के आधार पर 1953 में आंध्र प्रदेश का गठन हुआ ?

(a) तमिल
(b) मलयालम
(c) कन्नड़
(d) तेलगू 

Answer ⇒ D

[35] मेघालय मणिपुर और त्रिपुरा कब राज्य बने ?

(a) सन् 1970 में
(b) सन् 1972 में 
(c) सन् 1971 में
(d) सन् 1973 में

Answer ⇒ B

[36] इंदिरा गांधी की हत्या उनके अंगरक्षकों द्वारा कब उनके आवास में ही कर दी गई ?

(a) 30 नवंबर 1984 को
(b) 30 अक्टूबर 1985 को
(c) 30 अक्टूबर 1984 को 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[37] भारत का 29 वां राज्य कौन है ?

(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तरांचल
(d) तेलंगाना 

Answer ⇒ D

[38] जम्मू कश्मीर किस वर्ष तक उग्रवादी आंदोलन की गिरफ्त में आ चुका था ?

(a) सन् 1989 तक
(b) सन् 1980 तक
(c) सन् 1985 तक
(d) सन्1995 तक

Answer ⇒ A

[39] सन् 1986 में नेशनल फ्रंट ने किस पार्टी को गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतारा ?

(a) जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
(b) अकाली दल
(c) कांग्रेस ,,,
(d) कम्युनिस्ट पार्टी

Answer ⇒ C

[40] शेख अब्दुल्ला की मृत्यु कब हुई ?

(a) सन् 1981 में
(b) सन् 1982 में 
(c) सन् 1984 में
(d) सन् 1980 में

Answer ⇒ B

क्षेत्रीय आकांक्षाएं Class 12th


[41] डी०एम०के० का हिंदी के राष्ट्रभाषा बनाने के संबंध में क्या मत था ?

(a) समर्थन था
(b) सख्त विरोध था 
(c) समभाव था
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[42] द्रविड़ आंदोलन किस राज्य तक सीमट कर रह गया ?

(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु 
(d) झारखंड

Answer ⇒ C

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

Inter Exam Biology Objective Question Answer