12th Political Science जन आंदोलन का उदय Objective Question

12th Political Science जन आंदोलन का उदय Objective Question

BSEB Matric or Inter Exam 2024 Inter Exam 2024

12th Political Science :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली जन आंदोलन का उदय से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा PDF के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | जन आंदोलन का उदय Objective Question 

12th Political Science जन आंदोलन का उदय Objective Question


[1] नियोजित विकास के मॉडल को स्वतंत्रता पश्चात भारत ने क्यों अपनाया ?

(a) आर्थिक समृद्धि और वैशि्वक साख
(b) समानतापूर्ण बटवारा और राजनीतिक मजबूती
(c) आर्थिक समृद्धि और समतापूर्ण बंटवारा 
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ C

[2] मराठी कवि नामदेव ढसाल को कविता में आये सूरजमुखी आशीषों वाला फकीर का अर्थ किसकी ओर संकेत करता है ?

(a) महात्मा गांधी
(b) चारू मजूमदार
(c) डॉ० अंबेडकर 
(d) विवेकानंद

Answer ⇒ C

[3] मराठी के प्रसिद्ध कवि नामदेव दसाल के कविता में आये अंधेरे की पथ यात्रा का संकेत किससे है ?

(a) राजनीतिक स्थिरता से
(b) दलित समुदाय की स्थिति से 
(c) मजदूरों की स्थिति से
(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ B

[4] सन 1988 में मेरठ शहर में 20000 किसानों द्वारा अनुशासित आंदोलन मांगे सरकार द्वारा मान ली गई थी जिसका नेतृत्व किस दल ने किया था ?

(a) भारतीय किसान संघ
(b) भारतीय किसान यूनियन 
(c) भारतीय मजदूर संघ
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[5] सुंदरलाल बहुगुणा का नाम किस आंदोलन से जुड़ा है ?

(a) कृषको के आंदोलन
(b) मानव अधिकारों की सुरक्षा हेतु आंदोलन
(c) श्रमिकों के आंदोलन
(d) चिपको आंदोलन 

Answer ⇒ D

[6] नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य से संबंधित है ?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[7] तेलंगाना का आंदोलन किस राज्य से संबंधित था ?

(a) झारखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश 

Answer ⇒ D

[8] नर्मदा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है ?

(a) मध्य प्रदेश , गुजरात , कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र 
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ C

[9] सन् 2003 के स्वीकृत राष्ट्रीय पुनर्वास नीति को किस आंदोलन की उपलब्धि कहा जा सकता है ?

(a) नर्मदा बचाओ जैसे सामाजिक आंदोलन
(b) दलित आंदोलन
(c) मजदूर आंदोलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[10] ताड़ी विरोधी आंदोलन किनके द्वारा हुआ था ?

(a) दलितों द्वारा
(b) मजदूरों द्वारा
(c) किसानों द्वारा
(d) महिलाओं द्वारा 

Answer ⇒ D

Class 12th Political Science Ka Important Question 2022


[11] आजादी के बाद मुंबई , कोलकाता और कानपुर जैसे औद्योगिक शहरों में कौन से आंदोलन आरंभ हुए ?

(a) किसान आंदोलन
(b) वन आंदोलन
(c) मजदूर आंदोलन 
(d) प्रदूषण के विरुद्ध आंदोलन

Answer ⇒ C

[12] जन आंदोलन कौन-कौन से आंदोलन का स्वरूप ग्रहण करता है ?

(a) सामाजिक स्वरूप
(b) राजनैतिक स्वरूप
(c) कभी सामाजिक कभी राजनीतिक स्वरूप 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[13] बॉटस ट्रऊलिंग जैसे प्रौद्योगिकी का उपयोग किस हेतु भारत में किया गया ?

(a) मत्स्य दोहन 
(b) खनिज दोहन
(c) जंगल दोहन
(d) उपरोक्त में

Answer ⇒ A

[14] सूचना का अधिकार का आंदोलन किस राज्य में आरंभ हुआ ?

(a) बिहार
(b) राजस्थान 
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा

Answer ⇒ B

[15] सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा 

Answer ⇒ D


[16] मेधा पाटेकर किस आंदोलन से जुड़ी है ?

(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन 
(b) किसान आंदोलन
(c) शराब खोरी आंदोलन
(d) महिला आंदोलन 

Answer ⇒ A

[17] मछुआरों की संख्या के लिहाज से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीया
(d) कोई नहीं 

Answer ⇒ D

[18] विश्व व्यापार संगठन के विरोध में बी० के० यू० के नेतृत्व में देश भर के कितने किसानों की एकजुटता की संभावना थी ?

(a) तीन लाख
(b) चार लाख
(c) पाँच लाख 
(d) दस लाख

Answer ⇒ C

[19] गोवा पर किस विदेशी राज्य का शासन था ?

(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) पुर्तगाल 
(d) रूस

Answer ⇒ C

[20] ताड़ी विरोधी आंदोलन किस राज्य से संबंधित है ?

(a) आंध्र प्रदेश 
(b) झारखंड
(c) गुजरात
(d) बिहार

Answer ⇒ A

Important Questions for Class 12 Political Science


[21] चिपको आंदोलन से किसका संबंध है ?

(a) चौधरी चरण सिंह
(b) देवीलाल से
(c) सुंदरलाल बहुगुणा 
(d) मेघा पाटेकर से

Answer ⇒ C

[22] दलित पैंर्थस संगठन के अवनति के बाद किस संगठन ने इसकी क्षतिपूर्ति की ?

(a) फारवर्ड ब्लाक
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी फेडरेशन 
(d) भारतीय किसान यूनियन

Answer ⇒ C

[23] मछली मारने वाली विदेशी कंपनियों के विरोध में किस वर्ष एनएफएफ में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया ?

(a) 2002 में 
(b) 2001 में
(c) 1998 में
(d) 1999 में

Answer ⇒ A

[24] किन दशकों में समाज के कई तबकों का राजनीतिक दलों से मोह भंग होना शुरू हो गया ?

(a) सत्तर और अस्सी के दशक में 
(b) साठ और अस्सी के दशको में
(c) अस्सी और नब्बे के दशकों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[25] भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख थे जिन्होंने विश्व व्यापार संगठन का विरोध किया ?

(a) चरण सिंह
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) देवीलाल
(d) महेंद्र सिंह टिकैत 

Answer ⇒ D

[26] चिपको आंदोलन में पेड़ों की कटाई की मांग के साथ महिलाओं ने और किसके विरोध में आंदोलन किया ?

(a) ताड़ी को बंद करने के लिए
(b) शराब खोरी के विरुद्ध
(c) महिला उत्पीड़न के विरुद्ध 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[27] सूचना अधिकार आंदोलन की शुरुआत सन् 1990 में हुई इसका नेतृत्व किस संगठन द्वारा किया गया ?

(a) मजदूर किसान शक्ति संगठन 
(b) भारतीय मजदूर संघ
(c) भारतीय किसान संघ
(d) कांग्रेस द्वारा

Answer ⇒ A

[28] चिपको आंदोलन में ग्रामीणों द्वारा किस पेड़ की कटाई की मांग की जा रही थी जिससे खेती-बाड़ी के औजार बन सके ?

(a) शीशम के पेड़
(b) अंगू (Aash ) के पेड़
(c) सागवान के पेड़
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ B

[29] सन् 1972 में दलित युवाओं का एक संगठन महाराष्ट्र में बना जिसका नाम था ?

(a) दलित पैंथर 
(b) दलित जनजातीय संगठन
(c) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


[30] चिपको आंदोलन की शुरुआत कहां और क्यों हुई ?

(a) नेपाल नदी के कारण
(b) राजस्थान नहर हेतु
(c) बिहार मजदूरी हेतु
(d) उत्तराखंड , पेड़ों की कटाई के कारण 

Answer ⇒ D

12th Political Science


Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

Inter Exam Biology Objective Question Answer