मैट्रिक परीक्षा विज्ञान का क्वेश्चन पेपर | Matric Pariksha Science Ka Question Paper PDF Download

Matric Pariksha Science Ka Question Paper :- दोस्तों यहां पर  Matric Exam 2022 Science Objective प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है दिए गए सभी प्रश्न को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | Science Objective Question Class 10th Matric Pariksha Science Ka Question 


Matric Pariksha Science Ka Question Paper PDF Download

1. निम्नलिखित में कौन सा संवहन उत्तक है

(a) एपिडमिस
(b) फ्लोयम
(c) जाइलम
(d) B एवं C दोनों

Answer ⇒ D

2. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थ का निष्कर्षण कैसे करता है

(a) परासरण द्वारा
(b) विसरण द्वारा
(c) अवशोषण द्वारा
(d) निष्कासन द्वारा

Answer ⇒ D

3. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है

(a) अग्नाशय
(b) अण्डाशय
(c) एड्रिनल
(d) यकृत

Answer ⇒ D

4. शरीर का संतुलन बनाए रखता है

(a)  सेरीबेलम
(b) क्रेनियम
(c) मस्तिष्क स्टेम
(d) सेरीब्रम

Answer ⇒ A

5. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं

(a) तीन
(b) चार
(c)आठ
(d) दो

Answer ⇒ B

6. रक्त क्या है

(a) उत्तक
(b) कोशिका
(c) पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

7. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया

(a) मेंडल
(b) डार्विन
(c) जोहैंनसन
(d) लैमार्क

Answer ⇒ C

8. तैलीया कागज होता है

(a) पारदर्शक
(b) अपारदर्शक
(c) पारभासक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

9. लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन की S. I . इकाई क्या है

(a) मीटर
(b) सैनी
(c) माइक्रोमीटर
(d) मात्रक विहीन

Answer ⇒ D

10. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में

(a) समान होती है
(b) भिन्न-भिन्न होती है
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

11. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है

(a) कम
(b) ज्यादा
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

12. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या होती है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


Science ka vvi question 10th class 2022 bihar board

13. विद्युत का अच्छा चालक है

(a) लकड़ी
(b) प्लास्टिक
(c) कार्बन
(d) चांदी

Answer ⇒ D

14. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है

(a) तांबा का
(b) कार्बन का
(c) जस्ता का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

15. एक जूल का मान होता है

(a) 0.24 कैलोरी
(b) 4.18 कैलोरी
(c) 0.42 कैलोरी
(d) 2.4 कैलोरी

Answer ⇒ A

16. बुझा हुआ चुना है

(a) Ca(OH)2
(b) Cao
(c) CaCO3
(d) Ca

Answer ⇒ A

17. निम्न में कौन भस्म नहीं है

(a) CaO
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) NOT

Answer ⇒ B

18. जस्ता किसका अयस्क है

(a) सिनेबार
(b) जिंक ब्लेड
(c) बॉक्साइट
(d) सोडियम क्लोराइड

Answer ⇒ B

19. सिलिकॉन है एक

(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) मिश्र धातु

Answer ⇒ C

20. अल्कोहल में कौन सा तत्व उपस्थित नहीं है

(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

Answer ⇒ D

21. मेथनाँइक अम्ल का समान नाम है

(a) फार्मिक अम्ल
(b) एसिटिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल

Answer ⇒ A

22. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(a) क्लोरोफिल
(b) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

23. मैग्नीशियम पाया जाता है

(a) क्लोरोफिल में
(b) लाल रक्त कण में
(c) वर्णी लवक में
(d) श्वेत रक्त कण में

Answer ⇒ A

24. निम्नलिखित में कौन पादप हार्मोन नहीं है

(a) एथिलीन
(b) साइटोकाइनीन
(c) ऑक्सीजन
(d) ऑक्सीटोसीन

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]


मैट्रिक परीक्षा विज्ञान का क्वेश्चन पेपर 2022

25. फूल में नर प्रजनन अंग है

(a) पुंकेसर
(b) अंडाशय
(c) वर्तिकाग्र
(d) वर्तिका

Answer ⇒ A

26. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं  होता है

(a) अमीबा में
(b) यीस्ट में
(c) पैरामीशियम में
(d) यूग्लीना में

Answer ⇒ B

27. परिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है

(a) वायु
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) वर्षा जल
(d) मिट्टी

Answer ⇒ B

28. निम्नलिखित में से किसे अनुवांशिकता का पिता कहा जाता है

(a) चार्ल्स डार्विन
(b) ग्रेगर जॉन मेंडल
(c) लैमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

29. हरे पौधे कहलाते हैं

(a) उत्पादक
(b) उपभोक्त
(c) अपघटक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

30. नर युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है

(a) 22
(b) 23
(c) 24
(d) 11

Answer ⇒ B

31. दाढ़ी बनाने के लिए कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है

(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

32. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन अधिक होता है

(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) बैंगनी

Answer ⇒ D

33. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है

(a) अनंत
(b) शुन्य
(c) 100cm
(d) 50cm

Answer ⇒ A

34. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहां रखा जाए ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा वास्तविक और समान आकार का बने

(a) ध्रुव पर
(b) अनंत पर
(c) वक्रता केंद्र पर
(d) फोकस पर

Answer ⇒ C

35. तारे के टिमटिमाने  का कारण है

(a) वायुमंडलीय परावर्तन
(b) कुल परावर्तन
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन
(d) कुल अपवर्तन

Answer ⇒ C

36. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है

(a) 1/10sec
(b)1/16sec
(c) 1/6sec
(d) 1/18sec

Answer ⇒ A

37. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिंब होता है

(a) सीधा एवं आवर्धित
(b) उल्टा एवं आवर्धित
(c) सीधा एवं हाश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


2022 ka matric ka science question paper

38. अवतल लेंस का आवर्धन बराबर होता है

(a) v/u
(b) uv
(c) u/v
(d) u+v

Answer ⇒ A

39. डीजल का प्रयोग होता है

(a) भारी वाहनों में
(b) रेल के इंजन में
(c) विद्युत उत्पादन में
(d) इन सभी में

Answer ⇒ D

40. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपांतरित करते हैं

(a) प्रकाश ऊर्जा में
(b) गतिज ऊर्जा में
(c) ताप ओरिया में
(d) विद्युत ऊर्जा में

Answer ⇒ D

41. सोना की परमाणु संख्या हैं

(a) 29
(b) 89
(c) 79
(d) 39

Answer ⇒ C

42. निम्न में कौन ऑक्सीजन की क्रिया नहीं है

(a) दहन
(b) स्वसन
(c) भोजन का पचन
(d) अवक्षेपण

Answer ⇒ D

43. ऑक्सीजन की संयोजकता है

(a) 1
(b) 0
(c)2
(d) 3

Answer ⇒ C

44. अम्लीय वर्षा के जल का पीएच मान होना चाहिए

(a) 5.6
(b) 5.6 से कम
(c) 5.6 से अधिक
(d) 7.0

Answer ⇒ B

45. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है

(a) इथेनॉइक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) मिथेनाइक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल

Answer ⇒ C

46. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का प्रयोग होता है

(a) इस्पात
(b) पीतल
(c) नरम लोहा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

47. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण क्या है

(a) परमाणु
(b) आयन
(c) प्रोटॉन
(d) इलेक्ट्रॉन

Answer ⇒ D

48. ओम का नियम है

(a) V= lR
(b) V=R²l
(c) V= I²R
(d) V= I+R

Answer ⇒ A

49. विभवांतर का एस आई मात्रक क्या है

(a) जूल
(b) वाट
(c) एंपियर
(d) बोल्ट

Answer ⇒ D

50. अमीटर का प्रतिरोध होता है

(a) छोटा
(b) बड़ा
(c) बहुत छोटा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Matric Exam 2022 Science vvi Objective


[adinserter block=”1″]

Class 10th Online Test 


 S.N  भौतिक विज्ञान  [ PHYSICS ] 
 1  प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
 2  मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
 3  विधुत धारा
 4  विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
 5  उर्जा के स्त्रोत