Hindi Objective Question Paper Bihar Board 10th | Class 10th Hindi ( हिरोशिमा ) Objective

Hindi Objective Question Paper Bihar Board 10th :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi ( हिरोशिमा ) Objective दिया गया है जो आपके Class 10th Ka Hindi Important Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10 Class Exam Hindi Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App | 10th Hindi Objective Question Answer


[1] अज्ञेय के माताजी का क्या नाम था ?

(a) जयंती देवी
(b) वंदना देवी
(c) व्यंती देवी
(d) सरला देवी

  Answer – C

Class 10 Hindi Objective Question Paper

[2] कौन सी कृति अज्ञेय की है ?

(a) निशीथ
(b) सुबह का तारा
(c) अरे यायावर रहेगा याद
(d) गुंजन

  Answer – C

[3] अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?

(a) 7 मार्च , 1911 
(b) 9 मार्च , 1913
(c) 11 मार्च 1915
(d) 13 मार्च , 1917

  Answer – A

[4] शेखर एक जीवनी अज्ञेय की प्रसिद्ध है ?

(a) निबंध
(b) उपन्यास 
(c) कहानी संग्रह
(d) नाटक

  Answer – B

[5] अज्ञेय ने संपादन किया :

(a) रूपांबरा
(b) पुष्करिणी
(c) तार सप्तक
(d) इनमें सभी 

  Answer – D

[6] जापान के हिरोशिमा नामक नगर पर अनुबम किसने गिराई ?

(a) अमेरिका 
(b) रूस
(c) चीन
(d) इंग्लैंड

  Answer – A

[adinserter block=”1″]


[7] अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहां तक ग्रहण की ?

(a) इंटरमीडिएट
(b) बीo एo आॅनर्स
(c) एमo एo 
(d) पी – एचo डीo

  Answer – C

[8] अज्ञेय का पूरा नाम है

(a) सच्चिदानंद हीरानंद अज्ञेय
(b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय 
(c) हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
(d) सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय

  Answer – B

[9] अज्ञेय के पिताजी का क्या नाम था ?

(a) डॉ. हीरानंद शास्त्री 
(b) डॉ. सच्चिदानंद शास्त्री
(c) डॉ. कृष्णा शास्त्री
(d) डॉ. पारसनाथ शास्त्री

  Answer – A

[10] हिरोशिमा कविता किसका चित्रण करती है ?

(a) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(b) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(c) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(d) आधुनिक सभ्यता की दुर्दांत मानवीय विभीषिका का 

  Answer – D

[11] अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?

(a) 1910 ई.
(b) 1911 ई. 
(c) 1912 ई.
(d) 1913 ई.

  Answer – B

[12] अज्ञेय द्वारा रचित शाशवती है ?

(a) नाटक
(b) निबंध 
(c) उपन्यास
(d) काव्य

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


[13] कवि के अनुसार अनुबम है ?

(a) ग्रह
(b) सूरज 
(c) उपग्रह
(d) तारामंडल

  Answer – B

[14] द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1937 – 1942 ई. में
(b) 1939 – 1945 ई. में 
(c) 1936 – 1940 ई. में
(d) 1945 – 1949 ई. में

  Answer – B

[15] हिरोशिमा नगर पर बम कब गिराया गया था ?

(a) 6 अगस्त 1945 ई. को 
(b) 9 अगस्त 1945 ई. को
(c) 7 अगस्त 1945 ई. को
(d) 9 अगस्त 1944 ई. को

  Answer – A

[16] दिन के समय को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) तीन 
(b) चार
(c) छह
(d) दो

  Answer – A

[17] आज के युग में किसकी आशंका बढ़ गई है :

(a) विकास की
(b) विनाश की 
(c) संवेदना की
(d) अर्थ की

  Answer – B

[18] अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


[19] कौन सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?

(a) बावरा अहेरी
(b) आंगन के पार द्वार
(c) एक बूंद सहसा उछली
(d) मिलनयामिनी 

  Answer – D

बिहार बोर्ड 10th हिंदी क्वेश्चन


[20] उत्तर प्रियदर्शी किस विधा की रचना है ?

(a) नाटक 
(b) उपन्यास
(c) प्रबंधकाव्य
(d) कहानी

  Answer – A

[21] हिरोशिमा किस देश में है ?

(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी

  Answer – C

[22] हिरोशिमा शीर्षक कविता में सूरज का प्रतीक अर्थ क्या है ?

(a) खगोलीय पिंड
(b) प्रशंसित व्यक्ति
(c) प्रचंड क्रोध
(d) अनुबम 

  Answer – D

[23] कुछ क्षण का वह उदय अस्त इनमें कौन सा अलंकार है ?

(a) उपमा
(b) रूपक
(c) संदेह
(d) विरोधाभास एवं विभावना 

  Answer – D

[24] हिरोशिमा सिरसा कविता में वर्णित सूरज कहां निकला ?

(a) पूर्वी क्षितिज पर
(b) नगर के चौक पर 
(c) पूर्वी दिशा में
(d) इनमें कहीं नहीं

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


[25] अज्ञेय के नाम से हिंदी साहित्य के इतिहास में कौन सा वाद जुड़ा हुआ है ?

(a) प्रगतिवाद
(b) छायावाद
(c) प्रयोगवाद 
(d) हालावाद

  Answer – C

[26] कौन सी कृति अज्ञेय की है ?

(a) निशीथ
(b) सुबह का तारा
(c) अरे यायावर रहेगा याद 
(d) गुंजन

  Answer – C

[27] हीरोसीमा के कवि कौन है ?

(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) कुंवर नारायण
(c) अज्ञेय 
(d) जिबनानंद दास

  Answer – C

[28] अज्ञेय किसका उपनाम है ?

(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन
(b) रामधारी सिंह
(c) बद्रीनारायण चौधरी
(d) वीरेन डंगवाल

  Answer – A

[29] हिरोशिमा कहां है ?

(a) जापान में 
(b) कोरिया में
(c) मयमार में
(d) चीन में

  Answer – A

[30] अज्ञेय की निबंध कृति है ?

(a) भवंति
(b) अंतरा
(c) त्रिशंकु
(d) इनमें सभी 

  Answer – D

[adinserter block=”1″]


[31] अज्ञेय की काव्य संग्रह है ?

(a) हरी घास पर क्षण भर
(b) कितनी नावों में कितनी बार
(c) आंगन के पार द्वार
(d) इनमें सभी 

  Answer – D

[32] अज्ञेय का निधन कब हुआ ?

(a) 4 अप्रैल 1983
(b) 14 अप्रैल 1985
(c) 4 अप्रैल 1987 
(d) 14 अप्रैल 1989

  Answer – C

Bihar Board 10th Hindi Objective Question Paper


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download