Bharat Sansadhan AVN Upyog Class 10th :- दोस्तों यहां पर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए Class 10th Geography भारत : संसाधन एवं उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न किया गया है जो Bharat Sansadhan AVN Upyog मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bharat Sansadhan Evam Upyog Class 10th
Class 10th Bharat Sansadhan AVN Upyog Objective Question
1. मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?
(a) कोयले के निर्यात हेतु
(b) तेलशोधन कारखाना हेतु
(c) खनिज तेल हेतु
(d) परमाणु शक्ति हेतु
2. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहां स्थित है ?
(a) मथुरा
(b) गुवाहाटी
(c) बरौनी
(d) डिगबोई
3. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?
(a) यूरेनियम
(b) कोयला
(c) चूनापत्थर
(d) पेट्रोलियम
4. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युतगृह है ?
(a) कैगा
(b) तारापुर
(c) कल्पक्कम
(d) नरौरा
5. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदीघाटी परियोजना है ?
(a) चंबल
(b) हीराकुंड
(c) तुंगभद्रा
(d) अमरावती
6. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सतलज
7. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं है ?
(a) राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) मेघालय
8. ताप विद्युत केंद्र का उदाहरण है ?
(a) गया
(b) बरौनी
(c) समस्तीपुर
(d) कटिहार
9. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु ( मात्रा में अधिक ) अनुकूल परिस्थितियां कहां पाई जाती है ?
(a) गंगा नदी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) मन्नार की खाड़ी में
(d) कोसी नदी में
Class 10th भारत : संसाधन एवं उपयोग Objective Question
10. सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) चेरापूँजी में
(b) कोच्चि में
(c) मावसिनराम
(d) पूर्णिया में
11. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(a) हरा ग्रह
(b) लाल ग्रह
(c) उजला ग्रह
(d) नीला ग्रह
12. किसने कहा, “संसाधन होते नहीं, बनते हैं ? ”
(a) महात्मा गांधी
(b) संदीप पांडेय
(c) जिम्मरमैन
(d) इनमें से कोई नहीं
13. पीतल बनाया जाता है ?
(a) जस्ते से
(b) ताँबे से
(c) ताँबा और जस्ता दोनों से
(d) ताँबा , जस्ता और टिन से
14. भारत में किस खनिज का अभाव है ?
(a) लोहा
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) लैड
15. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है ?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) उड़ीसा
(d) पo बंगाल
adinserter block=”1″.
16. गोंडवाना समूह के कोयला का निर्माण हुआ था ?
(a) 20 हजार वर्ष पूर्व
(b) 20 लाख वर्ष पूर्व
(c) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
17. डॉo मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी है ?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन से
(b) गंगा बचाओ आंदोलन से
(c) दून घाटी आंदोलन से
(d) साइलेन्ट घाटी आंदोलन से
18. भारत का कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है ?
(a) हिरण के लिए
(b) बाघ के लिए
(c) शेर के लिए
(d) हाथी के लिए
19. झारखंड के झरिया क्षेत्र में मुख्यतः क्या पाया जाता है ?
(a) रेशम
(b) सोना
(c) कोयला
(d) थोरियम
Matric Exam Geography Ka Objective Question
20. एल्युमीनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?
(a) टिन
(b) लोहा
(c) मैंगनीज
(d) बॉक्साइट
21. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?
(a) ग्रेनाइट
(b) चूना पत्थर
(c) लोहा
(d) बॉक्साइट
22. बिहार झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है ?
(a) 80
(b) 90
(c) 60
(d) 70
23. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है :
(a) विद्युत
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) कोयला
24. भारत में किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था ?
(a) तारापुर
(b) नरौरा
(c) राणाप्रताप सागर
(d) कलपक्कम
25. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) तमिलनाडु
26. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?
(a) 5 किग्रा
(b) 20 किग्रा
(c) 15 किग्रा
(d) 10 किग्रा
27. इनमें कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?
(a) ग्रेफाइट
(b)अभ्रक
(c) सोना
(d) टीन
28. इनमें कौन लौहयुक्त खनिज का उदाहरण है ?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) चूना पत्थर
(d) ग्रेफाइट
29. बिहार में कितने % भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(a) 5.5
(b) 19.5
(c) 10.5
(d) 7.1
Bihar Board Class 10th Geography Objective Question
30. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
adinserter block=”1″.
31. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?
(a) कबूतर
(b) मयूर
(c) हंस
(d) तोता
32. इनमें कौन सा ऐसा जीव है जो केवल भारत में ही पाया जाता है ?
(a) डॉल्फिन
(b) घड़ियाल
(c) कछुआ
(d) इनमें से कोई नहीं
33. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है ?
(a) 5 वर्गों में
(b) 4 वर्गों में
(c) 3 वर्गों में
(d) इनमें से कोई नहीं
34. संविधान की धारा 21का संबंध है :
(a) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(b) मृदा संरक्षण से
(c) खनिज सम्पदा संरक्षण से
(d) जल संसाधन संरक्षण से
35. किस खनिज को उद्योग की जननी माना गया है ?
(a) मैंगनीज
(b) सोना
(c) बॉक्साइट
(d) लोहा
36. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में कौन सा संसाधन है ?
(a) पुनः पूर्तियोग्य
(b) मानवकृत
(c) अजैव
(d) अचक्रीय
37. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
(a) बलुई
(b) पर्वतीय
(c) साल
(d) रेगुर
38. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहां है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
39. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
(a) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
40. मेंढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन सा है ?
(a) बेंजीन
(b) यूरिया
(c) एंड्रिन
(d) फाॅस्फोरस
Bharat Sansadhan AVN Upyog
S.N | इतिहास [ HISTORY ] |
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन |
4 | भारत में राष्ट्रवाद |
5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका |
6 | शहरीकरण एवं शहरी जीवन |
7 | व्यापार और भूमंडलीकरण |
8 | प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद |