Class 10th विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव | 10th Science Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav Objective

Class 10th Science :- इस पोस्ट में दिया गया है कक्षा 10 वीं भौतिक विज्ञान का प्रश्नावली विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न ( Vidyut Dhara ke chumbkiya Prabhav objective ) जो मैट्रिक परीक्षा 2022 में हमेशा पूछे जाते हैं दोस्तों आप लोग मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं | दिए गए सभी प्रश्न को याद रखें | Class 10th Science Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav | aa online solution 


10th Science Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav Objective

[ 1 ] लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान होगा  ?

(a) बहुत अधिक 
(b) बहुत कम
(c) 3 एंपियर
(d) 4 एंपियर

Answer – बहुत अधिक


[ 2 ] एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न होता है  ?

(a) केवल चुंबकीय क्षेत्र
(b) केवल विधुत क्षेत्र
(c) चुंबकीय व विधुत क्षेत्र दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – चुंबकीय व विधुत क्षेत्र दोनों


[ 3] किसी जनित्र तथा जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि  ?

(a) a.c जनित्र में विधुत चुंबक होता है जबकि d.c मोटर में अस्थाई चुंबक होता है
(b) d.c जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है
(c) a.c जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है
(d) a. c जनित्र में सर पर बनाए होते हैं जबकि d.c जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है 

Answer – a. c जनित्र में सर पर बनाए होते हैं जबकि d.c जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है


[ 4 ] विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं  ?

(a) जनित्र 
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) ए मीटर
(d) मोटर

Answer – जनित्र


[ 5 ] विधुत धारा उत्पन्न होती है  ?

(a) डायोड से
(b) ट्रांजिस्टर से
(c) डायनेमो से 
(d) मोटर से

Answer – डायनेमो से


[ 6 ] विधुत जनित्र का सिद्धांत आधारित है  ?

(a) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(b) विधुत चुंबकीय प्रेरण पर 
(c) प्रेरित चुंबककत्व पर
(d) प्रेरित विधुत पर

Answer – विधुत चुंबकीय प्रेरण पर


[ 7 ] विधुत चुंबकीय प्रेरक की खोज किसने की थी  ?

(a) फैराडे ने 
(b) मैक्सवेल ने
(c) एंपियर ने
(d) फ्लेमिंग ने

Answer -फैराडे ने


[ 8 ] बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है  ?

(a) दिष्ट 
(b) प्रत्यावर्ती
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – दिष्ट


[ 9 ] विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं  ?

(a) जनित्र 
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) एमिटर
(d) मीटर

Answer – जनित्र


[ 10 ] किस युक्ति में विभक्त वलय दिक परिवर्तन का कार्य करता है  ?

(a) विधुत जनित्र 
(b) विधुत मोटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) बोल्ट मीटर

Answer – विधुत जनित्र

10th Science Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav objective 


[ 11 ] फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है  ?

(a) धारा का
(b) चुंबकीय क्षेत्र का
(c) बल का 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – बल का


[ 12 ] डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है  ?

(a) दिष्ट धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दोनों धाराएं 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – दोनों धाराएं


[ 13 ] लघु पतन शॉर्ट सर्किट के समय परिपथ में किस धारा का मान  ?

(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता 
(d) निरंतर परिवर्तित होता है

Answer – बहुत अधिक बढ़ जाता


[ 14 ] विधुत चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छङ का उपयोग होता है  ?

(a) इस्पात
(b) पीतल
(c) नर्म लोहा 
(d) इनमें से कोई

Answer – नर्म लोहा


[ 15 ] किसी सीधे चालक में धारा की दिशा और उससे संम्बद्व चुंबकीय क्षेत्र की दिशा जिस नियम से ज्ञात की जा सकती है वह है  ?

(a) फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम
(b) फ्लेमिंग का दक्षिण हस्त नियम
(c) मैक्सवेल का दक्षिण हस्त 
(d) मैक्सवेल का वाम हस्त नियम

Answer – मैक्सवेल का दक्षिण हस्त


[ 16 ] किस विधुत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र  ?

(a) सभी बिंदुओं पर समान होता है 
(b) शुन्य होता है
(c) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(d) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर घटता है

Answer – सभी बिंदुओं पर समान होता है


[ 17 ] घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है  ?

(a) लाल
(b) हरा
(c) काला 
(d) पीला

Answer – काला


[ 18 ] पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई कण धनावेशित कण (अल्फा -कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता हैं चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है  ?

(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) ऊपरीमुखी 

Answer – ऊपरीमुखी


[ 19 ] विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है  ?

(a) उष्मीय 
(b) चुंबकीय
(c) रसायनिक
(d) इनमें से कोई

Answer – उष्मीय


[ 20 ] हमारे घरों में जो विधुत आपूर्ति की जाती है वह  ?

(a) 220 V पर भी दृष्ट धारा होती है
(b) 12 V पर दृष्ट धारा होती है
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है 
(d) 12 Vपर प्रत्यावर्ती धारा होती है

Answer – 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव कक्षा 10


[ 21 ] किसी कुंडली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है  ?

(a) R = V × I
(b) R = I/V
(c) R = V/I
(d) R = V – I

Answer – R=V/I


[ 22 ] चुंबकीय फलक्स S.I का मात्रक होता है  ?

(a) वेवर 
(b) बोल्ट
(c) ओम
(d) जूल

Answer – वेवर


[ 23 ] घरेलू उपयोग के लिए विधुत की आपूर्ति होती है  ?

(a) 220 V, 100 Hz पर
(b) 110 V, 100 Hz पर
(c) 220 V, 50 Hz पर 
(d) 110 V, 50 Hz पर

Answer – 220 V, 50 Hz पर


[ 24 ] घरेलू वायरिंग में 3 तार होते है —— (गर्म ) जिसको (जीवित) ठंडा जिसको( उदासीन) और अर्थिंग जिसको भी (भुयोजित) कहते हैं इन तारों के रंग होते हैं क्रमशः  ?

(a) हरा काला तथा लाल
(b) काला हरा तथा लाल
(c) लाल काला तथा हरा 
(d) काला लाल तथा हारा

Answer – लाल काला तथा हरा


[ 25 ] यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलने वाला उपकरण है  ?

(a) जनित्र (डायनेमो) 
(b) मोटर
(c) माइक्रोफोन
(d) टेलीफोन

Answer – जनित्र (डायनेमो)


[ 26 ] विधुत परिपथ में विधुत फ्यूज जोड़ा जाता है  ?

(a) अर्थिंग तार में
(b) उदासीन तार में
(c) बिधूनमय तार में 
(d) ठंडा तार में

Answer – बिधूनमय तार में


[ 27 ] प्रत्यावर्ती धारा जनित्र से कैसी धारा मिलती है  ?

(a) प्रत्यावर्ती
(b) दिष्ट 
(c) दोनों प्रकार की धारा
(d) आवश्यकतानुसार

Answer – दिष्ट


[ 28 चुंबकीय क्षेत्र रेखायें किस ध्रुव से निकलती है  ?

(a) उत्तर ध्रुव से 
(b) दक्षिण ध्रुव से
(c) चुंबक के मध्य
(d) दोनों ध्रुवों से

Answer – उत्तर ध्रुव से


[ 29 ] डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है  ?

(a) ध्वनि ऊर्जा
(b) विधुत ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer – विधुत ऊर्जा


[ 30 ] किसी छड़ चुंबक के अंदर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है  ?

(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव 
(b) दक्षिणी ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) दक्षिणी ध्रुव से पक्ष में ध्रुव

Answer – उत्तर ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव

Magnetic effect of electric current Class 10th Objective