100 Marks Hindi Class 12th | जन-जन चेहरा एक Objective Question

100 Marks Hindi Class 12th | जन-जन चेहरा एक 

  • जन-जन चेहरा एक – गजानन माधव मुक्तिबोध

100 Marks Hindi Class 12th:- हेलो फ्रेंड इस पोस्ट में इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है सारा प्रश्न जन-जन चेहरा एक प्रश्नावली से लिया गया है तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें | X & XII Results


[1] मुक्तिबोध की कविता है ?

(a) गांव का घर
(b) जन जन का चेहरा एक 
(c) उषा
(d) पुत्र वियोग

Answer ⇒ B

[2] निम्नलिखित कवियों में मुक्तिबोध का समकालीन कौन नहीं है ?

(a) अज्ञेय
(b) जयशंकर प्रसाद 
(c) गिरिजा कुमार माथुर
(d) भरतभूषण अग्रवाल

Answer ⇒ B

[3] निम्नलिखित में से कौन सी रचना मुक्तिबोध का नहीं है ?

(a) एक साहित्यिक की डायरी
(b) सतह से उठता आदमी
(c) काठ का सपना
(d) लोग भूल गए हैं 

Answer ⇒ D

[4] मुक्तिबोध किस तार सप्तक के एक कवि के रूप में लोगों के सामने आए ?

(a) द्वितीय तार सप्तक
(b) चतुर्थ तार सप्तक
(c) प्रथम तार सप्तक
(d) तृतीय तार सप्तक

Answer ⇒ C

[5] आज जनता किससे आतंकित है ?

(a) सरकारी तंत्र से
(b) सामंतवादी व्यवस्था से
(c) पूंजीवादी व्यवस्था से 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[6] निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय से मुक्तिबोध ने एम. ए. किया ?

(a) जबलपुर विश्वविद्यालय
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(c) नागपुर विश्वविद्यालय 
(d) भोपाल विश्वविद्यालय

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[7] मुक्तिबोध के कविता संग्रह का नाम है ?

(a) चांद का मुँह सीधा है
(b) सूरज का मुंह टेढ़ा है
(c) सूरज का मुंह खुला है
(d) चांद का मुंह टेढ़ा है 

Answer ⇒ D

Intermediate Exam Hindi 100 Marks 2022


[8] मुक्तिबोध ने कब से दिग्विजय महाविद्यालय में प्राध्यापक पद पर काम करना शुरू किया ?

(a) सन् 1957 से
(b) सन् 1956 से
(c) सन् 1960 से
(d) सन् 1958 से

Answer ⇒ D

[9] मुक्तिबोध ने नागपुर से निकलने वाले किस पत्र का संपादन किया ?

(a) युवा खून
(b) बहता खून
(c) नया खून 
(d) गर्म खून

Answer ⇒ C

[10] गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब और कहां हुआ ?

(a) 13 नवंबर 1917 ग्वालियर मध्य प्रदेश 
(b) 15 नवंबर 1927 जबलपुर मध्य प्रदेश
(c) 23 नवंबर 1907 इंदौर मध्य प्रदेश
(d) 3 नवंबर 1917 भोपाल मध्य प्रदेश

Answer ⇒ A

[11] ज्वाला कहां से उठती है ?

(a) ज्वालामुखी से
(b) जनता से 
(c) आग से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[12] मुक्तिबोध में सितारा किसे कहा है ?

(a) जनता को 
(b) आकाश के तारे को
(c) नेता को
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

hindi 100 marks 12th objective pdf download


100 Marks Hindi Class 12th

 

Class 12th English 100 Marks Objective