Civics Chapter 3 Subjective Question 10th Class

Civics Chapter 3 Subjective Question 10th Class | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष

Class 10th Social Science

Civics Chapter 3 Subjective 10th :- दोस्तों इस पोस्ट में मैट्रिक परीक्षा कक्षा 10वीं राजनीतिक विज्ञान का प्रश्नावली लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष का महत्वपूर्ण  दिया गया सब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है | class 10 civics chapter 3 question answer in hindi | civics chapter 3 class 10 

Civics Chapter 3 Subjective Question 10th Class


1.Q चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या है

उत्तर चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य स्थान के निवासियों का जल जंगल जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण था सरकार से यह मांग की गई थी कि जंगल की कटाई का कोई भी ठेका बाहरी व्यक्तियों को ना दिया जाए


2.Q दबाव समूह से आप क्या समझते हैं

उत्तर लोगों का ऐसा समूह जो अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से बदलाव डालने के लिए संगठन बनाता है दबाव समूह कहलाता है


3.Q राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के दो सुझाव दें

उत्तर लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के सामने आज आने को चुनौतियां है जिसका सामना करने के लिए राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के उपाय निम्न है

1. दल बदल कानून लागू हो – विधायकों और सांसदों के दल बदल को रोकने हेतु जो कानून बनाया गया है उसे लागू होना चाहिए

2. न्यायपालिका के आदेश का पालन – आय से अधिक संपत्ति काले धन का दुरुपयोग तथा अपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक संबंधी न्यायालय के आदेश लागू होने से राजनीतिक दल प्रभावशाली होंगे


4.Q दल बदल कानून क्या है

उत्तर विधायकों और सांसदों के दल बदल को रोकने के लिए संविधान में दल बदल संशोधन कानून बनाया गया है इस कानून के तहत कोई भी विधायक या सांसद जिस दल के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होते हैं यदि वह प्रतिनिधि अपने निर्वाचन वाले दल को छोड़कर नए दल में जाना चाहता है तो उसे अपनी सीट गंवानी होगी यह दल बदल कानून भारतीय राजनीतिक में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कानून के रूप में उभर कर आया है


5.Q राष्ट्रीय राजनीतिक दल किसे कहते हैं

उत्तर भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में राष्ट्रीय राजनीतिक दल वालों से दल है जिनका अस्तित्व पूरे देश में होता है इनके कार्यक्रम एवं नीतियां राष्ट्रीय स्तर के होते हैं इनकी इकाइयां राज्य स्तर पर भी होती है उन्हें राष्ट्रीय राजनीतिक दल कहते हैं राष्ट्रीय राजनीतिक दल की मान्यता प्राप्त करने के लिए राजनीतिक दलों को लोकसभा या विधानसभा के चुनाव में 4 या अधिक राज्यों द्वारा कुल डाले गए वैध मतों का 6% प्राप्त करने के साथ ही राज्य राज्य से लोकसभा की कम से कम 4 सीटों पर विजई होना आवश्यक है


6.Q सूचना का अधिकार का कानून लोकतंत्र का रखवाला है कैसे

उत्तर सूचना का अधिकार का कानून लोगों को जानकर बनाने और लोकतंत्र के रखवाले के तौर पर सक्रिय करने का अच्छा उदाहरण साबित हुआ है सूचना का अधिकार सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करता है इस कानून के पारित होने के बाद अब जनता काफी जागरूक हो गई है

Matric Pariksha Class 10th Civics Subjective Question


7.Q भारतीय किसान यूनियन की मुख्य मांगे क्या है

उत्तर भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए समय-समय पर आंदोलन करता रहता है इसकी मुख्य मांगे किसानों को सस्ती दरों पर बिजली खाद व बीजों की आपूर्ति कृषि उत्पादन के लिए उचित मूल्य की व्यवस्था किसानों की ऋण माफी यादी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा के किसानों की मुख्य मांग गणना की कीमतों में वृद्धि तथा सस्ती बिजली की आवाज होती है


8.Q राजनीतिक दलों के प्रमुख चुनौतियां का वर्णन करें

उत्तर राजनीतिक दलों के प्रमुख चुनौतियां इस प्रकार है

1. दलों के अंदर आंतरिक लोकतंत्र के अभाव के कारण बहुत सारे नेता अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं

2. दलों में वंशवादी उत्तराधिकार का चलन बढ़ गया है यह दल को सक्षम नेतृत्व प्राप्त करने से वंचित रखता है

3. दल चुनाव जीतने के लिए धन एवं बल के प्रयोग में संलग्न है यह लोकतंत्र के विकास को रोकता है तथा दल के अंदर अच्छे नेताओं के महत्व को कम करता है।

4. आजकल दलों की विचारधाराओं में मामूली सा अंतर रह गया है फलता जनता के लिए विकल्पों का चुनाव सीमित हो गया है


9.Q राजनीतिक दल की परिभाषा दें

उत्तर सम्मानित तथा राजनीतिक दल का आश्य ऐसे व्यक्तियों के किसी भी समूह से है जो एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करता है यदि उस दल का उद्देश्य राजनीतिक कार्यकलापों से संबंधित होता है तो उसे हम राजनीतिक दल कहते हैं किसी भी राजनीतिक दल में व्यक्ति एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एकजुट होते हैं जैसे मतदान करना चुनाव लड़ा नीतियां एवं कार्यक्रम तय करना इत्यादि


10.Q भ्रूण हत्या क्या है क्या कानून इसे रोकने में सफल हुआ है

उत्तर भ्रूण हत्या का तात्पर्य गर्भ में ही कन्या शिशु की गर्भपात द्वारा हत्या करना आज की वैज्ञानिक तकनीकी द्वारा गर्भकाल के दौरान ही पता चल जाता है कि गर्भ में पल रहा शिशु कन्या है या बालक क्योंकि अधिकांश दंपति लड़की की तुलना में लड़के को अधिक चाहते हैं अतः वे गर्भ में कन्या शिशु की गर्भपात द्वारा हत्या करवा देते हैं
भारत में भ्रूण हत्या विरोधी कानून अधिक सफल नहीं हो पाया है क्योंकि इस कानून का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है दूसरा भूर्ण हत्या जनता की मान्यताओं व विश्वासों से संबंधित है जिसे आसानी से नहीं बदला जा सकता भूर्ण हत्या पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता का प्रतीक है


11.Q ताड़ी विरोधी आंदोलन क्यों हुआ

उत्तर ताड़ी विरोधी आंदोलन महिलाओं द्वारा शराबबंदी के लिए चलाया गया था इसका उद्देश्य पुरुषों में शराब की लत को समाप्त करना था ताड़ी तार के पेड़ से प्राप्त होने वाली शराब है।


12.Q राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के 3 उपायों को संक्षेप में लिखें

उत्तर लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के सामने आज अनेकों चुनौतियां है जिसका सामना करने के लिए राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के 3 उपाय निम्नलिखित है

1. दल बदल कानून लागू हो – विधायकों और सांसदों के दल बदल को रोकने हेतु जो कानून बनाया गया है उसे बिना किसी लाभ के पूर्णता लागू होना चाहिए

2. न्यायपालिका के आदेश का पालन – आय से अधिक संपत्ति काले धन का दुरुपयोग तथा अपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक संबंधित न्यायालय के आदेश लागू होने से राजनीतिक दल प्रभावशाली होंगे

3. दलों के बीच आंतरिक लोकतंत्र बहाल हो – राजनीतिक दलों को प्रभावी बनाने के लिए यह भी आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल अपने अपने संविधान का पालन करें


Class 10 Civics ka Subjective Question Chapter 3

13.Q राजनीतिक दल को लोकतंत्र का प्राण क्यों कहा जाता है

उत्तर किसी भी लोकतंत्र में राजनीतिक दल अनिवार्य है लोकतांत्रिक देशों में राजनीतिक दल जीवन के एक अंग बन चुके हैं लोकतंत्र के व्यवहारिक पक्ष में राजनीतिक दलों का महत्वपूर्ण स्थान है राजनीतिक दल सरकार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

सामान्यता राजनीतिक दल का आपसे ऐसे व्यक्तियों के किसी भी समूह से है जो एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करता है यदि उस दल का उद्देश्य राजनीतिक कार्यकलापों से संबंधित होता है तो उसे हम राजनीतिक दल कहते हैं किसी एक राजनीतिक दल के सदस्य समाज के अन्य लोगों को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि उनके सम्मानित उदय से दूसरे लोगों के उद्देश्य से बेहतर है इस संदर्भ में हमें एक और बात समझ लेना आवश्यक है कि व्यक्तियों का समूह जब एक राजनीतिक दल के रूप में संगठित होता है तो उसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना या सत्ता को प्रभावित करना होता है इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को तैयार करते हैं

राजनीतिक दल लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं जनता की विभिन्न समस्याओं के समाधान में राजनीतिक दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं राजनीतिक दल इतना महत्वपूर्ण है कि उनके अभाव में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था सफल ढंग से नहीं चल सकती है राजनीतिक दल देश के लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़ने का काम करते हैं लोकतंत्र में राजनीतिक दल की आवश्यकता इसलिए भी है कि यदि दल नहीं होगा तो सभी उम्मीदवार निर्दलीय होंगे उम्मीदवार अपनी नीतियां राष्ट्रहित में ना बनाकर उस क्षेत्र विशेष के लिए बनाएंगे जिन क्षेत्रों से हुए चुनाव लड़ रहे हैं ऐसी स्थिति में देश की एकता एवं अखंडता खतरे में पड़ जाएगी तथा देश का विकास रुक जाएगा तथा राजनीतिक दल की नीतियां समग्र एवं व्यापक होता है ना की किसी क्षेत्र विशेष के लिए एक राजनीतिक दल के सदस्य सभी जाति धर्म क्षेत्र लिंग के होते हैं राजनीतिक दल सभी लोगों की समस्याओं को समेटकर सरकार के सामने रखते हैं और उनके समाधान का प्रयास करते हैं इसी कारण राजनीतिक दल को लोकतंत्र का प्राण कहा जाता है


14.Q राजनीतिक दलों का प्रमुख कार्य बताएं

उत्तर किसी भी लोकतंत्र में राजनीतिक दल अनिवार्य है लोकतांत्रिक देशों में राजनीतिक दल जीवन के एक अंग बन चुके हैं इसीलिए उन्हें लोकतंत्र का प्राण कहा गया है लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में राजनीतिक दलों के निम्नलिखित प्रमुख कार्य हैं

1. नीतियां एवं कार्यक्रम तय करना – राजनीतिक दल जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए नीतियां एवं कार्यक्रम तैयार करते हैं इन्हीं नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर यह चुनाव लड़ते हैं राजनीतिक दल भाषण टेलीविजन रेडियो समाचार पत्र आदि के माध्यम से अपनी नीतियां एवं कार्यक्रम जनता के सामने रखते हैं और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं मदर भी उसी राजनीतिक दल को अपना समर्थन देते हैं जिसकी नीतियां एवं कार्यक्रम जनता के कल्याण के लिए एवं राष्ट्रीय हित को मजबूत करने वाला होता है

2. शासन का संचालन – राजनीतिक दल चुनावों में बहुमत प्राप्त करके सरकार का निर्माण करते हैं जिस राजनीतिक दल को बहुमत प्राप्त नहीं होता है उन्हें विपक्षी दल कहते हैं जहां एक और सत्तापक्ष शासन का संचालन करता है वहीं विपक्षी दल सरकार पर नियंत्रण रखता है और सरकार को गड़बड़ियां करने से रोकता है

3. चुनावों का संचालन – जिस प्रकार लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में राजनीतिक दलों का होना आवश्यक है उसी प्रकार दलीय व्यवस्था में चुनाव का होना भी आवश्यक है राजनीतिक दल अपने विचार धाराओं और सिद्धांतों के अनुसार कार्यक्रम एवं नीतियां तय करते हैं यही कार्यक्रम एवं नीतियां चुनाव के दौरान जनता के पास रखते हैं जिसे चुनाव घोषणा पत्र कहते हैं राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने और उन्हें चुनाव जिताने का प्रयत्न करते हैं

4. लोकमत का निर्माण – लोकतंत्र में जनता ही सहमति या समर्थन से ही सत्ता प्राप्त होती है इसके लिए शासन की नीतियों पर लोकमत प्राप्त करना होता है और इस तरह के लोकमत का निर्माण राजनीतिक दल के द्वारा ही हो सकता है

5. सरकार एवं जनता के बीच मध्यस्थ का कार्य – राजनीतिक दल का एक प्रमुख कार्य है जनता और सरकार के बीच मध्यस्थता करना राजनीतिक दल ही जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं को सरकार के सामने रखते हैं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाते हैं

6. राजनीतिक प्रशिक्षण – राजनीतिक दल मतदाताओं को राजनीतिक प्रशिक्षण देने का भी काम करता है राजनीतिक दल खासकर चुनाव के समय अपने समर्थकों को राजनीतिक कार्य जैसे मतदान करना चुनाव लड़ना सरकार की नीतियों की आलोचना करना या समर्थन करना याद ही बताते हैं

7. गैर राजनीतिक कार्य – राजनीतिक दल ना केवल राजनीतिक कार्य करते हैं बल्कि गैर राजनीतिक कार्य भी करते हैं जैसे प्राकृतिक आपदाओं वार्ड सुखार भूकंप यादी के दौरान राहत संबंधित कार्य यादी


Matric Exam Question Answer PDF Download