Class 10th Hindi नगर कहानी Subjective Question | वर्णिका भाग 2

Class 10th Hindi नगर कहानी Subjective | Matric Exam 2021

Class 10th Hindi

Class 10th Hindi नगर कहानी Subjective

Class 10th Hindi नगर | इस पोस्ट में कक्षा 10वी वर्णिका भाग 2 नगर कहानी का महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय प्रश्न दिया गया है | जो बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | नगर कहानी Subjective Question Class 10th | वर्णिका भाग 2 Subjective Question Class 10th


1.Q लेखक ने कहानी का शीर्षक नगर क्यों रखा शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें

उत्तर – इस कहानी में एक महिला अपनी बीमार बेटी का इलाज कराने गांव से शहर जाती है वह एक गरीब महिला है वह पढ़ी-लिखी भी नहीं है उसे नगर के अस्पताल में बहुत दिक्कत होती है बड़े डॉक्टर के कहने पर भी पैसा नहीं होने के कारण उसकी बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सका नगर में पैसे पर ही सब रिश्ता कि का है मानवता पैसे से खरीदी जाती है इस कहानी के माध्यम से लेखक ने नगर की स्वार्थपरता अमानवीयता आदि को उजागर किया है इसीलिए इस कहानी का नाम नगर रखा गया है

पूरी कहानी नगर के इर्द-गिर्द ही घूमती है इसीलिए इस कहानी का शीर्षक नगर सार्थक ही है यह कहानी का मुख्य द्वारा तथा अंतिम चरण भी है।

2.Q पाप्पाती कौन थी और वह शहर क्यों लाई गई

उत्तर – पाप्पाती गांव की एक गरीब विधवा मां की बेटी थी उसे मेनजाइटिस नामक बुखार हो गया था गांव के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से बाहर उसे शहर के डॉक्टर से इलाज करवाने की सलाह दी गई थी इसीलिए वह शहर इलाज के लिए लाए गए थे।

3.Q बड़े डॉक्टर ने अपने अधीनस्थ डॉक्टर से पाप्पाती को अस्पताल में भर्ती कर लेने के लिए क्यों कहा विचार करें

उत्तर – बड़े डॉक्टर ने अपने अधीनस्थ के डॉक्टरों से पाप्पाती को अस्पताल में भर्ती कर लेने के लिए इसलिए कहा क्योंकि उन्हें लगा कि अगर उसे भर्ती नहीं किया जो किया तो कुछ अनहोनी हो जाएगी अर्थात वह मर भी सकती है क्योंकि उसे मेनजाइटिस नामक खतरनाक बुखार था।

hindi ka question matric exam 2021

4.Q बड़े डॉक्टर के आदेश के बावजूद पाप्पाती अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पाती

उत्तर – बड़े डॉक्टर के आदेश के बावजूद पाप्पाती अस्पताल में भर्ती इसलिए नहीं हो पाती क्योंकि उसकी मां के पास अस्पताल के कर्मचारियों की मुट्ठी को गर्म करने के लिए पैसे नहीं थे इस कहानी में पैसा लेकर अस्पताल में घुसने देने के नियम को दिखाया गया है

5.Q बल्लि अम्माल का चरित्र चित्रण करें।

उत्तर – बल्लि अम्माल गांव की गरीब विधवा है जिसकी बेटी बीमार हो जाती है गांव के वैद्य ने उसे नगर में ले जाकर विटी की इलाज का सलाह दिया वह गरीब है परंतु साहस के बल पर अकेली ही बेटी की इलाज के लिए नगर चली जाती है वह अनपढ़ भी थी परंतु अस्पताल में आई दिक्कतों का सामना करती है उसके पास पैसे नहीं थे इसीलिए वह जब देखती है कि यहां पैसा देकर अस्पताल के दरवाजे खुल पाए जाते हैं तो वह समझ जाती है कि उसकी बेटी का इलाज यहां नहीं हो पाएगा वह नगर के गंदे स्वरूप को समझते हुए अपनी बेटी को अपने कंधों पर उठाकर पुणे घर की ओर चल पड़ती है और भगवान के भरोसे गांव में ही इलाज कराने के लिए सोच लेती है वह जानती है कि उसकी बेटी को खतरनाक बुखार है पर वह परिस्थिति के सामने लाचार है वह भगवान से मनाती है कि अगर उसकी बेटी ठीक हो जाएगी तो वह वैदीश्वरन जी को मंदिर जाकर बैठ जाएगी


Class 10th Hindi नगर

BSEB Hindi Model Paper 2021 | bihar board 10th model paper 2021 pdf download | bihar board 10th question bank pdf | bseb question bank class 10 pdf | bseb previous year question papers class 10 pdf in hindi

Class 10th All subject Question Paper