Class 12th 100 Marks Hindi Objective | गांव का घर – ज्ञानेंद्रपति काव्य खण्ड Objective

Class 12th 100 Marks Hindi Objective

13 गांव का घर – ज्ञानेंद्रपति

Class 12th 100 Marks  | दोस्तों इस पोस्ट में Class 12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न प्रश्नवाली गांव का घर से दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक एक बार अवश्य पढ़ें | hindi 100 marks 12th 2021 |  hindi book 100 marks Inter Exam 


[1] गांव का घर कविता के कवि हैं

(a) अशोक बाजपेई
(b) ज्ञानेंद्रपति 
(c) रघुवीर सहाय
(d) शमशेर बहादुर सिंह

Answer ⇒ B

[2] गांव के स्वरूप में परिवर्तन क्यों आया है ?

(a) पूंजीवाद के कारण
(b) (a) और (b) दोनों 
(c) आर्थिक उदारीकरण के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[3] गांव में अब किसकी धुने सुनाई नहीं पड़ती है ?

(a) लोकगीत की 
(b) फिल्मी गीत की
(c) शोक गीत की
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[4] निम्नलिखित में कौन सी रचना ज्ञानेंद्रपति की नहीं है ?

(a) गंगा तट
(b) एक पतंग अनंत में 
(c) आंख हाथ बनते हुए
(d) शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बना है

Answer ⇒ B

[5] गांव का घर नामक कविता उनके किस कविता संग्रह में संकलित है ?

(a) गंगा तट
(b) भिनसार
(c) संशयात्मा 
(d) कवि ने कहा

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[6] कवि चिंतित क्यों है ?

(a) अर्थहीन होने के कारण 
(b) पंच परमेश्वर के खो जाने के कारण
(c) नौकरी नहीं मिलने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

 

bihar board hindi book class 12 pdf download


[7] ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब और कहां हुआ था ?

(a) 11 जनवरी 1960 पथरगामा झारखंड
(b) 21 जनवरी 1940 पथरगामा उत्तराखंड
(c) 1 जनवरी 1950 पथरगामा झारखंड 
(d) 31 जनवरी 1949 पथरगामा बिहार

Answer ⇒ C

[8] ज्ञानेंद्रपति का चयन कारा अधीक्षक पद के लिए किस आयोग द्वारा हुआ ?

(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) बिहार लोक सेवा आयोग 
(c) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
(d) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

Answer ⇒ B

[9] किस रचना के लिए ज्ञानेंद्रपति को साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2006 प्रदान किया गया ?

(a) पढ़ते- गढ़ते
(b) कवि ने कहा
(c) भिनसार
(d) संशयात्मा

Answer ⇒ D

[10] ज्ञानेंद्रपति ने बी.ए. तथा एम. ए.निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय से किया ?

(a) पटना विश्वविद्यालय पटना 
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
(c) बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर
(d) सागर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश

Answer ⇒ A

Class 12th 100 Marks 

Friends, in this post, the important objective question of Class 12th Hindi 100 Marks has been given from the village house of question which is very important for the intermediate examination, so do read this post once from beginning to end. hindi 100 marks 12th 2021 | 12th hindi book 100 marks | BSEB Class 12th Hindi 100 Marks | class 12 hindi 100 marks

Class 12th Ka V.V.I Question Answer