Matric Pariksha Hindi ka Important Objective

Matric Pariksha Hindi ka Important Objective Question 2022 | मैट्रिक परीक्षा हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Hindi

Matric Pariksha Hindi ka Important Objective :- दोस्तों यहां पर कक्षा 10वीं हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो Bihar Board Matric Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसे शुरू से अंत तक पढ़े | Vish ke dant Objective Question Class 10th Matric Exam | 2022 Matric Pariksha Hindi Ka Objective Question


Matric Pariksha Hindi ka Important Objective Question 2022

1.Q नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं ?

a) गुलाब राय
b) शांतिप्रिय द्विवेदी
c) प्रतापनारायण मिश्रा
d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी


2.Q लौट कर आऊंगा फिर शीर्षक कविता में उल्लू कहां बोलता है ?

a) आम के पेड़ पर
b) कपास के पेड़ पर
c) कचनार के पेड़ पर
d) अमरूद के पेड़ पर


3. राजतंत्र का जन्म शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है ?

a) राम
b) कृष्ण
c) किसान मजदूर
d) बुद्ध


4.Q कविता में देवी जागरण कहां हुआ ?

a) बाजार में
b) गरीब बस्तियों में
c) शहर में
d) कस्बे में


5Q. दशानन कौन समास है ?

a) कर्मधारय
b) तत्पुरुष
c) बहुव्रीहि
d) कोई नहीं


6.Q दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ है ?

a) डर जाना
b) शर्मिंदा होना
c) हैरान हो जाना
d) कष्ट अनुभव करन


7.Q नरेन कौन था ?

a) नौकर
b) कथाकार का भाई
c) कथाकार का दोस्त
d) दिदी का प्रेमी


8.Q बुढ़ापे में इंसान बिल्कुल बच्चा बन जाता है इस वाक्य में बुढ़ापे कौन सी संज्ञा है ?

a) जातिवाचक
b) व्यक्तिवाचक
c) भाववाचक
d) समूहवाचक


9.Q विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं ?

a) चार भेद
b) तीन भेद
c) दो भेद
d) पांच भेद


मैट्रिक परीक्षा हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

10.Q हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?

a) 1907
b) 1906
c) 1905
d) 1904


11.Q गांधीजी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था ?

a) 1893 से 1914 तक
b) 1892 से 1913 तक
c) 1894 से 1914 तक
d) 1893 से 1913 तक


12. अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?

a) 1910
b) 1911
c) 1912
d) 1913


13. मंगू के अलावा उसकी मां की कितनी संताने थी ?

a) दो
b) तीन
c) चार
d) एक


14. कवयित्री अनामिका का जन्म कब हुआ ?

a) 1961
b) 1962
c) 1963
d) 1964


15. धरती कब तक घूमेगी किस भाषा से अनुचित कहानी है ?

a) उड़िया
b) गुजराती
c) राजस्थानी
d) कन्नड़


16. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?

a) इसी दुनिया में
b) दुष्चक्र में सृष्टा
c) पहला पुस्तिका
d) कवि ने कहा


17. बहादुर को कितने रुपए की चोरी का इल्जाम लगा था ?

a) ₹10
b) ₹11
c) ₹12
d) ₹13


18. भारत माता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?

a) आदर्श
b) काल्पनिक
c) यथातथ्य
d) इनमें से कोई नहीं


19. नगर कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?

a) ईश्वर पेटलीकर
b) सातकोड़ी होता है
c) सुजाता
d) श्रीनिवास


क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2022

20. जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी ?

a) 27 वर्ष
b) 26 वर्ष
c) 25 वर्ष
d) 24 वर्ष


21. परदेसी की विद्य पढ़ने से क्या परिणाम हुआ ?

a) सब की बुद्धि भारतीय हो गई
b) सब की बुद्धि विदेशी हो गई
c) सब की बुद्धि अध्यात्मिक हो गई
d) सभी


22. बिस्मिल्लाह कहां के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?

a) ईद
b) बकरीद
c) शबे बारात
d) मोहर्रम


23. महात्मा गांधी के अनुसार उदात और बढ़िया शिक्षा क्या है ?

a) आध्यात्मिक शिक्षा
b) यांत्रिक शिक्षा
c) अहिंसा प्रतिरोध
d) साक्षरता


24. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ ?

a) 4 फरवरी 1938
b) 4 फरवरी 1937
c) 4 फरवरी 1936
d) 4 फरवरी 1935


25. बेतमा दान पत्र किस समय का है ?

a) 1020
b) 1021
c) 1022
d) 1023


26. ढहते विश्वास कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?

a) राजेंद्र प्रसाद मिश्र
b) बी आर नारायण
c) गोपाल दास नागर
d) के ए जमुना


27. सर्वनाम का भेद है ?

a) संबंधवाचक
b) द्रव्यवाचक
c) व्यक्तिवाचक
d) भाववाचक


28. रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित पाठ है ?

a) हिरोशिमा
b) जनतंत्र का जन्म
c) भारत माता
d) मछली


29. निम्न में कौन ललित निबंध है ?

a) मछली
b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
c) बहादुर
d) नौबत खाने में इबादत


30. दही वाली मंगवा पाठ के लेखक है ?

a) श्रीनिवास
b) सांवर दइया
c) सुजाता
d) इनमें से कोई नहीं


Matric Pariksha Hindi ka Important Objective

 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6  बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति