Matric Pariksha Science Question Bank Objective :- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए यहां Class 10th Science Question Bank से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार में मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Science Question Bank Objective Class 10th | मैट्रिक परीक्षा 2022 विज्ञान क्वेश्चन बैंक ऑब्जेक्टिव | Bihar Board Class 10th Question Bank Solution
Matric Pariksha Science Question Bank Objective
1. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं-
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं
2. अवतल लेंस का आवर्धन बराबर होता है-
(A) u\v
(B)uv
(C)u+v
(D)v/u
3. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है?
(A) कॉंच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) निर्वात
4. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) दोनों
(D) बाइफोकल लेंस
5. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(A) वायु
(B) बर्फ
(C) कॉंच
(D) हीरा
6. किसी दर्पण से आप चाहे कितने ही दूरी पर खड़े हों आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है| संभवत : दर्पण है-
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तर
(D) याद तो समतल या उत्तर
7. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
8. किसी कार का अग्रदीप मैं प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) समतल या उत्तल दर्पण
9. किसी लेंस की क्षमता -2 D है इसकी फोकस दूरी होगी-
(A) 0.5 m
(B)0.5cm
(C)-0.5cm
(D)-0.5m
मैट्रिक परीक्षा 2022 विज्ञान क्वेश्चन बैंक ऑब्जेक्टिव
10. कौन सा दर्पण आमतौर पर वाहनों मैं पीछे देखने के दर्पण के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल लेंस
11. निम्नलिखित प्रकाश के रंगों में से किस रंग का अपवर्तनांक अधिक है?
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) बैंगनी
12. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी के अपेक्षा?
(A) अधिक होता है
(B) काम होता है
(C) आपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल या अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
14. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का siमात्रक क्या है?
(A) मीटर
(B) सेंटीमीटर
(C) मिलीमीटर
(D) मात्रकविहीन
[adinserter block=”1″]
15. नई कार्तीय चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब की बिंब-दूरी ली जाती है-
(A) धनात्मक
(B) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
16. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है तो उस लेंस की फोकस दूरी है-
(A)+10cm
(B)-10cm
(C)+100cm
(D)-100cm
17. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?
(A) (+v)
(B) (-v)
(C) (+-ve)
(D) (-+ve
18. किसी दर्पण का उपयोग सामान्यता बानो का पशच-दृशय दर्पणो के रूप में किया जाता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 सेंटीमीटर है?
(A) +8cn
(B) -8cm
(C) +16cm
(D) -16cm
BSEB 10th Previous Year Question Science
20. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है?
(A) दो
(B) 3
(C) एक
(D) 4
21. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण उपयुक्त है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तम
(D) कोई भी नहीं
22. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?
(A) एक
(B) चार
(C) दो
(D) 3
23. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है?
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कौन है
(D) कोई भी नहीं
24. अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की होती हैं-
(A) दुगनी
(B) आधी
(C) चौथाई
(D) बराबर
25. प्रतिबिंब का आकार हमेशा वस्तु के बराबर है तो दर्पण होगा-
(A) उत्तर
(B) अवतल
(C) समतल
(D) कोई भी नहीं
26. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है-
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक
27. कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
28. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिंब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
29. एक उत्तल लेंस होता है-
(A) सभी जगह सम्मान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Board Matric Exam Science Previous Year Question
30. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है-
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
31. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन कहलाता है ?
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
(C) रसायनिक परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
32. मैग्नीशियम ऑक्सीजन के साथ संयोग कर क्या बनाता है ।
(A) MgCo₃
(B) MɡO
(C) MɡSo₄
(D) MɡCl₂
33. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व का नाम बताएं ।
(A) Cl
(B) F
(C) Br
(D) I
34. अम्लीय ऑक्साइड के विलियन का PH मान क्या होता है ।
(A) 7 से बराबर
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
35. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CaCo₃
(B) MɡCo₃
(C) Ca (HCO₃)₂
(D) Mɡ (HCO₃)₂
36. नमक का रासायनिक सूत्र कौन है ।
(A) MɡCl₂
(B) MɡSo₄
(C) NaCl
(D) Na₂So₄
37. एक घोल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है घोल का PH मान हो सकता है।
(A) 2
(B) 9
(C) 7
(D) 10
38. हरे पौधों में पोषण का विधि है ।
(A) प्राणिसमभोजी
(B) परपोषी
(C) परजीवी
(D) स्वपोषी
39. पौधों में स्वसन क्रिया के अंतर्गत एक ATP के टुटने से कितनी उर्जा मुक्त होते हैं ।
(A) 30.5 Kj/mol
(B) 305 kj/mol
(C) 3.5 kj/mol
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 10th Vigyan Ka Question Bank Objective
40. अग्नाशय द्वारा निम्न में से कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ।
(A) इंसुलिन
(B) ग्लूकोगान
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
41. शरीर का संतुलन बनाए रखता है।
(A) सेरीबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम
42. स्त्रियों में अंडाशय की संख्या कितनी होती है ।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
43. अंडाणु निषेचिच होता है।
(A) योनी में
(B) गर्भाशय
(C) अंडाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में,
44. भ्रुणकोष अवस्थित होता है।
(A) परागकोष में
(B) वृंत में
(C) बीजांड में
(D) दलपुंज में
45. कोशिका में अनुवांशिक पदार्थ है।
(A) डीएनए
(B) गुणसूत्र
(C) जीन
(D) हरितलवक
Matric Pariksha Science Question Bank
S.N | भौतिक विज्ञान [ PHYSICS ] |
1 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन |
2 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार |
3 | विधुत धारा |
4 | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
5 | उर्जा के स्त्रोत |