Objective Question 10th Hindi Bihar Board | Class 10th हिन्दी ( अक्षर ज्ञान ) Objective

Objective Question 10th Hindi Bihar Board :- यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Bihar Board Hindi Question Paper का पघ खंड क्लास 10th हिंदी ( अक्षर ज्ञान ) Objective दिया गया है जो Class 10th Pariksha Hindi Question Solution के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Hindi Objective Question Bihar Board 10th


Objective Question 10th Hindi Bihar Board

[1] प्रथमाक्षर का विपरीतार्थक है ?

(a) अंत्याक्षर 
(b) प्रलय
(c) मुस्कान
(d) अवरत

  Answer – A

[2] खलिश का अर्थ है :

(a) इच्छा
(b) बेचैनी
(c) रुकना
(d) वैर 

  Answer – D

[3] कौन सा वर्ण मां के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है ?

(a) ड़ 
(b) ढ़
(c) न
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[4] कविता में बच्चों को ख से क्या याद आ रहा है ?

(a) खरगोश 
(b) खाना
(c) खत्म
(d) खिलौना

  Answer – A

[5] हिंदी किस लिपि में लिखा जाता है ?

(a) गुरुमुखी
(b) देवनागरी 
(c) खरोष्ट
(d) ब्राह्मणी

  Answer – B

[6] ‘ ड़ ’ वर्ण है :

(a) संयुक्त वर्ण
(b) अंतस्थ वर्ण
(c) द्विगुण वर्ण
(d) नासिक्य वर्ण 

  Answer – D

[7] खालिस शब्द है :

(a) ग्रीक
(b) फारसी
(c) अरबी 
(d) देवनागरी

  Answer – C

[8] अनामिका के पिता का नाम था ?

(a) श्यामनंदन किशोर 
(b) रामानंद तिवारी
(c) बृजनंद माथुर
(d) दामोदर अग्रवाल

  Answer – A

[9] अनामिका का जन्म कहां हुआ ?

(a) समस्तीपुर बिहार
(b) मुजफ्फरपुर बिहार
(c) सोनपुर बिहार
(d) धरमपुर बिहार

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


10th क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[10] अनामिका का जन्म कब हुआ ?

(a) 7 अप्रैल 1959 को
(b) 17 मई 19602
(c) 7 अगस्त 1961 को 
(d) 17 सितंबर 1962 को

  Answer – C

[11] सृष्टि की विकास कथा का प्रथमाक्षर क्या है ?

(a) सफलता की पहली मुस्कान
(b) विफलता के परिणाम स्वरुप उत्पन्न क्रोध
(c) विफलता पर छलके आंसू 
(d) सफलता पर उमड़ा उत्साह

  Answer – C

[12] विफलता पर छलक पड़ते हैं ?

(a) आंसू 
(b) ‘ क ’
(c) पानी
(d) ‘ ख ’

  Answer – A

[13] कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखन है :

(a) मेमोरिबल पोएट्री 
(b) पोस्ट एलिएट पोएट्री
(c) टूथ पोएट्री
(d) इनमें सभी

  Answer – A

[14] कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(a) राष्ट्रभाषा परिषद पुरस्कार
(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(c) गिरिजा कुo माथुर पुरस्कार
(d) इनमें सभी

  Answer – D

[15] कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है ?

(a) कहती हैं औरतें
(b) स्त्रीत्व का मानचित्र 
(c) मातृत्व
(d) आज की नारी

  Answer – B

[16] कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका संपादन किया ?

(a) करती है औरतें 
(b) गलत पते की चिट्ठी
(c) बीजाक्षर
(d) अनुष्टुप

  Answer – A

[17] कविता में ‘ घ ’से किसका बोध कराया गया है ?

(a) घड़ी
(b) घमंड
(c) घंटी
(d) घड़ा

  Answer – D

[18] खाली ( खरा या शुद्ध ) बेचैनी किसकी है ?

(a) मां की
(b) पिता की
(c) बेटे की 
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – C

[19] कविता अक्षर ज्ञान में ‘ ड़ ’को क्या कहा गया है ?

(a) भाई बहन
(b) मां बेटा 
(c) पिता-पुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


10th Class Hindi V.V.I Objective

[20] बालक ‘ ड़ ’ के ‘ ड ’ को क्या समझता है ?

(a) मां 
(b) बालक
(c) कवि
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[21] किसका ध्यान ‘ क ’ लिखते समय कबूतर पर होता है ?

(a) कवयित्री
(b) अबोधबालक 
(c) ज्ञानी
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[22] अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता ?

(a) ‘ क ’ 
(b) ‘ ख ’
(c) ‘ ड़ ’
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[23] बच्चा कहां आकर थमक जाता है ?

(a) ‘ ख ’ पर
(b) ‘ ग ’ पर
(c) ‘ घ ’ पर
(d) ‘ ड़ ’ पर 

  Answer – D

[24] चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता है ?

(a) क 
(b) ख
(c) ग
(d) घ

  Answer – A

[25] अनामिका किस काल की कवयित्री है ?

(a) रीतिकाल
(b) भक्ति काल
(c) समकालीन 
(d) आदिकाल

  Answer – C

[26] अक्षर ज्ञान किसकी रचना है ?

(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) रेनर मरिया रिल्के
(d) अनामिका

  Answer – D

[27] अक्षर ज्ञान शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है ?

(a) स्त्री मनोविज्ञान
(b) बाल मनोविज्ञान 
(c) वृद्ध मनोविज्ञान
(d) किशोर मनोविज्ञान

  Answer – B

[28] अनुष्टुप किसकी कृति है ?

(a) विवेकी राय
(b) अमरकांत
(c) निरुपमा सेवती
(d) अनामिका 

  Answer – D

[29] गलत पते की चिट्ठी किस विधा की कृति है ?

(a) उपन्यास
(b) काव्य संकलन 
(c) निबंध
(d) कहानी

  Answer – B

[30] बीजाक्षर किसकी कृति है ?

(a) कृष्णा सोबती
(b) अनामिका 
(c) अर्चना वर्मा 
(d) स्नेहलता

  Answer – B

Matric Exam hindi Akshar Gyan objective


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question
           पघ खंड [ Objective Question ]
 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु
 S.N    BSEB MATRIC EXAM 2024   PDF 
 1   विज्ञान  Click Here
 2   सामाजिक विज्ञान   Click Here
 3   संस्कृत   Click Here
 4   गणित   Click Here
 5   हिन्दी   Click Here
 6   अंग्रेजी   Click Here
 7  10th Bank Solution  Click Here
 8  10th Online Test  Click Here
9 BSEB Class 12th All Subject Question Click Here