Bihar Board Class 10th Hindi Subjective Question | बिहार बोर्ड क्लास 10th हिंदी विष के दांत सब्जेक्टिव

Bihar Board Class 10th Hindi Subjective Question :-  यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको BSEB Class 10th Hindi Subjective Question Papers का बिहार बोर्ड क्लास 10th हिंदी विष के दांत सब्जेक्टिव  दिया गया है जो Bihar Board Matric Hindi Subjective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Hindi Subjective Question Answer Class 10th


1.Q खोखा किन मामलों में अपवाद था

उत्तर ⇒   खोखा अपने माता-पिता की ढलती उम्र में पैदा हुआ था इसीलिए वह प्रकृति के नियम का अपवाद था खोखा के माता-पिता को उससे पहले सिर्फ लड़कियां थी इसीलिए उसे प्यार दुलार के नाम पर सभी तरह की आजादी थी उसके वीर्य वंशज कार्यों में भी उसके माता-पिता उसमें इंजीनियर बनने की संभावना को देखते थे जबकि बेटियां को वह सिर्फ यह सिखाते थे कि उसे क्या नहीं करना चाहिए इस तरह होगा हर एक मामलों में अपवाद था


2.Q सेन दंपति खोखा में कैसी संभावनाएं देखते थे और उन सभवनामों के लिए उन्होंने उसकी कैसी शिक्षा तय की थी।

उत्तर ⇒  सेन दंपति खोखा में इंजीनियर बनने की संभावना देखते थे वह उसे एक बिजनेसमैन इंजीनियर बनाना चाहते थे इस संभावनाओं के लिए उन्होंने कारखाने के बड़ाई मिस्त्री को घर पर बुलाकर उसे कुछ ठोक पीटकर खोखा को ट्रेन करने का इंतजाम किया था


3.Q सेन साहब और उनके मित्रों के बीच क्या बातचीत हुई और पत्रकार मित्र ने उन्हें किस तरह उत्तर दिया

उत्तर ⇒  सेन साहब और उनके मित्रों के बीच पुत्रों के भविष्य में कुछ होने की बातचीत हुई सेन साहब अपने ही बोल उठे कि वे अपने पुत्र को इंजीनियर बनाना चाहते हैं जब पत्रकार महोदय ने पूछा गया कि अपने बच्चों की विषय में उनका क्या ख्याल है तब उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि वह जेंटलमैन जरूर बने और जो कुछ बने उसका काम है उसे पूरी आजादी रहेगी पत्रकार महोदय के स्वर में व्यंग्य था

Matric Exam Subjective Question Hindi


4.Q मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार क्या बताना चाहता है

उत्तर ⇒  मदन और प्राइवेट के बीच के विवाद के द्वारा कहानी कार्य समाज में फैली और समानता के बारे में बताना चाहते हैं एक गरीब बच्चा जब गाड़ी को छूकर देखना चाहता है तो उसे धकेल कर गिरा दिया जाता है लेकिन वहीं पर अगर एक अमीर ज्यादा गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाता है तो उसमें इंजीनियर बनने की संभावना देखी जाती है इस विवाद के द्वारा कहानी कार्य करीब के अंदर में पनपते विरोध को भी बताना चाहते थे क्योंकि मदन बार-बार ड्राइवर पर झापता है

[adinserter block=”1″]


5.Q काशु और मदन के बीच झगड़े का कारण क्या था इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहते हैं।

उत्तर ⇒  काजू और मदन के बीच झगड़े का कारण लड्डू का खेल था जिसे गली के लड़के गली में खेल रहे थे जब का सुख गली में पहुंचा तो बच्चों को खेलते देखकर का शो का मन भी खेलने के लिए मचल गया जिसे खेल का नेता मदन जो उसके द्वारा अपमानित हुआ उसे खेलने नहीं दिया इस पर का सुने मदन को एक घूंसा मारा फिर मदर ने भी उसे मारकर उसे घर पहुंचा दिया

इस प्रसंग के द्वारा लेखक दिखाना चाहते हैं कि अगर बच्चों के बीच में बड़े लोग नहीं आए तो गरीब का बच्चा भी कमजोर नहीं होता है वह अपने अपमान का बदला खुद ले सकता है।


6.Q आपकी दृष्टि में कहानी का नायक कौन है तर्कपूर्ण उत्तर दें

उत्तर ⇒  हमारे दृष्टि में कहानी का नायक मदन है क्योंकि इस कहानी के द्वारा लेखक अहंकार रूपी बुराई को दिखाती हैं बुराई का अंत करने वाला ही तो नायक होता है कहानी का अंत मदन के द्वारा काजू के दांत तोड़ने से हुआ है इस तरह कहानी मदन को ही नायक के रूप में प्रस्तुत करती है

बिहार बोर्ड क्लास 10th हिंदी सब्जेक्टिव


7.Q सेन साहब के परिवार में बच्चों के पालन पोषण के लिए किए जा रहे लिंग आधारित भेदभाव का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए

उत्तर ⇒  सेन साहब को पांच बेटियां और एक बेटा था बेटियों को भी कड़े अनुशासन में रखते थे पर बेटा को इतना अधिक प्यार करते थे कि अनुशासन तो दूर वह समान व्यवहार भी नहीं कर पाता था उसकी गलतियों को वह भविष्य में होने वाले अच्छे गुण का संस्कार मानते थे।


8.Q कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए

उत्तर ⇒  कहानी का शीर्षक है विष के दांत कहानी की शुरुआत अमीरों के अहंकार से हुई है अमीरों के अहंकार को लेखक ने विष के दांत कहा है अपनी अमीरी के कारण ही सेन साहब हमेशा मदन को अपेक्षा की भाव से देखते हैं और उनके पिता को अपमानित करते हैं तथा उसे दंडित करवाते हैं अपने पुत्र की बुराई को उसके इंजीनियर बनने की संभावना बताते हैं कहानी के अंत में मदन ने अपने अपमान का बदला का सुख के दांत को तोड़ कर लिया है या काशु का दांत तोड़ना उसके अहंकार का मर्दन करना है इसीलिए कहानी का शीर्षक विष के दांत बिल्कुल सार्थक।


9.Q आरंभ से ही कहानीकार का स्वर व्यंगपूर्ण है ऐसा कुछ प्रमाण उपस्थित करें।

उत्तर ⇒  आरंभ से कहानी का स्वर व्यंगपूर्ण है सर्वप्रथम उन्होंने गाड़ी का वर्णन उसकी कीमत से शुरू की फिर सेल साहब का बेटा और बेटी के प्रति भेदभाव पूर्ण व्यवहार को बताया फिर उसके बेटे को बुढ़ापे की उम्मीद बताया


10.Q रोज-रोज अपने बेटे मदन की पिटाई करने वाला गिरधर मदन द्वारा का शो की पिटाई करने पर उसे दंडित करने के बजाय अपनी छाती से क्यों लगा लेता है

उत्तर ⇒ रोज-रोज अपने बेटे मदन की पिटाई करने वाला गिरधर मदन द्वारा कसू की पिटाई करने पर दंडित करने के बजाए छाती से लगा लेता है क्योंकि सत्य को तो वे भी जानते थे। फिर भी अपने बेटे की पिटाई कई बार कर चुके थे इस बार जब उसके बेटे ने अपने बार-बार के अपमान का बदला खुद ही ले लिया तो उसे अपने बेटे पर गर्व हुआ इसीलिए उसे अपने बेटे पर प्यार आया और दंडित करने के बजाय छाती से लगा लेता है।

Bihar Board Class 10th Hindi Subjective 


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question Paper
           पघ खंड [ Objective Question ]
 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु
           वर्णिका , भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  दही वाली मंगम्मा
 2  ढहते विश्वास
 3  माँ
 4  नगर
 5  धरती कब तक घूमेगी
 S.N    BSEB MATRIC EXAM 2024   PDF 
 1   विज्ञान  Click Here
 2   सामाजिक विज्ञान   Click Here
 3   संस्कृत   Click Here
 4   गणित   Click Here
 5   हिन्दी   Click Here
 6   अंग्रेजी   Click Here
 7  10th Bank Solution  Click Here
 8  10th Online Test  Click Here
9 BSEB Class 12th All Subject Question Click Here