Class 10th Ka Hindi Objective Question Paper | कक्षा 10वीं हिंदी ( नगर ) कहानी ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Ka Hindi Objective Question Paper :- यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi Objective Question Paper का क्लास 10th हिंदी वर्णिका भाग 2  ( नगर )  का VVI Objective Question दिया गया है जो 10th Exam Hindi Ka Question Answer PDF के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Hindi Objective Question Answer 10th Class  | Pai Classes App Download


Class 10th Ka Hindi Objective Question Paper

1 . नगर कहानी किस भाषा से अनूदित है ?

(a) उड़िया
(b) तमिल
(c) गुजराती
(d) कन्नड़

  Answer – B

2 . मेनिनजाइटिस का संबंध है ?

(a) बुखार से
(b) दर्द से
(c) कब्र से
(d) मोतियाबिंद से

  Answer – A

3 . कमरा नंबर 48 में वल्ली को कौन ले गया ?

(a) अमलराज
(b) धनशेखरण
(c) श्रीनिवास
(d) डॉक्टर

  Answer – A

4 . गोपुरम का संबंध है ?

(a) विद्यालय से
(b) मंदिर से
(c) चर्चे से
(d) आश्रम से

  Answer – B

5 . वल्ली लिख को वेतन के रूप में मिलता है ?

(a) धान
(b) बाजरा
(c) रागी
(d) इनमें से सभी

  Answer – D

6 . लंबी कतार देखकर वल्ली को किस पर गुस्सा आया ?

(a) डॉक्टर पर
(b) मृत पति पर
(c) बेटी पर
(d) श्रीनिवास पर

  Answer – B

7 . ऑप्थलमस्कोप है ?

(a) आंख देखने की मशीन
(b) कान देखने की मशीन
(c) कण्ठ देखने की मशीन
(d) मस्तिष्क देखने की मशीन

  Answer – A

8 . इस कहानी में किस भयानक रोग का जिक्र किया गया है ?

(a) टी•वी•
(b) मेनिनजाइटिस
(c) प्लेग
(d) कैंसर

  Answer – B

9 . स्टेथस्कोप से मापा जाता है ?

(a) हवा की गति
(b) मोटर गाड़ी की गति
(c) हृदय की गति
(d) हवाई वाहन की गति

  Answer – C

adinserter block=”1″.


क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

10 . वल्ली को किस रूम नंबर वाले कमरे में जाना था ?

(a) 30 रूम नंबर
(b) 36 रूम नंबर
(c) 48 रूम नंबर
(d) 56 रूम नंबर

  Answer – C

11 . मीनाक्षी मंदिर कहां है ?

(a) तमिलनाडु में
(b) केरल में
(c) कर्नाटक में
(d) हैदराबाद में

  Answer – A

12 . पाप्पति कितने साल की थी ?

(a) 12 साल की
(b) 14 साल की
(c) 16 साल की
(d) 11 साल की

  Answer – A

13 . पाप्पति को क्या हुआ था ?

(a) बुखार
(b) खासी
(c) आंख में दर्द
(d) पेट में दर्द

  Answer – A

14 . वल्ली अम्माला के लड़की का नाम क्या था ?

(a) पाप्पति
(b) महिष्मति
(c) जुक्ति
(d) कुमारी

  Answer – A

15 . नेता लोगों के द्वारा किसके विरोध जुलूस निकाला गया था ?

(a) महंगाई के विरुद्ध
(b) भाषा के विरुद्ध
(c) चुनाव के विरुद्ध
(d) भ्रष्टाचार के विरुद्ध

  Answer – A

16 . यूनानी लोग मदुरै को कहते हैं ?

(a) मदुरा
(b) मुदेर
(c) मेदोरा
(d) मदुरै

  Answer – C

17 . अंग्रेजी भाषा में मदुरै को कहा जाता है ?

(a) मदुरा
(b) मदुरी
(c) मेदोरा
(d) मंदिरा

  Answer – A

18 . काल्डवेन के तुलनात्मक व्यापार के अनुसार पंडिय लोगों की दूसरी राजधानी कहां थी ?

(a) मदुरै
(b) बेलगांव
(c) गुलबर्ग
(d) श्रीरंगपट्टनम

  Answer – A

19 . सुजाता का जन्म कब हुआ था ?

(a) 3 मई 1935 में
(b) 6 मई 1935 में
(c) 6 जून 1935 में
(d) 6 मार्च 1935 में

  Answer – A

20 . नगर कहानी में मुख्य पात्र कौन है ?

(a) मंगम्मा
(b) पाप्पति
(c) सीता
(d) मंगू

  Answer – B

21 . नगर कहानी के कहानीकार कौन हैं ?

(a) सुजाता
(b) श्रीनिवास
(c) सातकोड़ी तोता
(d) सावर दैया

  Answer – A

Class 10th Ka Important Objective Question


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question Paper
           पघ खंड [ Objective Question ]
 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु
           वर्णिका , भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  दही वाली मंगम्मा
 2  ढहते विश्वास
 3  माँ
 4  नगर
 5  धरती कब तक घूमेगी
 S.N    BSEB MATRIC EXAM 2024   PDF 
 1   विज्ञान  Click Here
 2   सामाजिक विज्ञान   Click Here
 3   संस्कृत   Click Here
 4   गणित   Click Here
 5   हिन्दी   Click Here
 6   अंग्रेजी   Click Here
 7  10th Bank Solution  Click Here
 8  10th Online Test  Click Here
9 BSEB Class 12th All Subject Question Click Here