Full Concept of Gas Law in Hindi Polytechnic Exam 2024 :- दोस्तों इस पोस्ट में Full Concept of Gas Law दिया गया है जो पॉलिटेक्निक , पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा में पूछे जाते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े और सभी महत्वपूर्ण Point को याद रखें | Full Concept of Gas Law in Hindi | Full Concept of Gas Law in Hindi | BCECEB Exam
गैस (Gas) :- वैसा पदार्थ जिसका आकार और आयतन दोनों अनिश्चित होता है गैस कहलाता है –
- ☆ आदर्श गैस समीकरण (Ideal Gas Equation) :-
- PV = nRT
- R = PV/nT
जहां :- R = Gas Constant
P = दाब (Pressure)
V = आयतन (Volume)
n = मोलो की संख्या
T = ताप (Temperature)
NOTE :- R का Value = 8.314 j/mol.k
- = 2 cal/mol/k
or - = 0.08206 l.atm/mol.k
☆ बॉयल का नियम (Boyles law) :- इस नियम का प्रतिपादन 1662 ई• में रॉबर्ट बॉयल ने किया । इस नियम में बताया गया कि यदि ताप को Constant रखा जाय तो
- P∝1/V [T = Constant]
- P₁/P₂ = V₂/V₁
- P₁V₁ = P₂V₂
☆ चार्ल्स का नियम (Charles law) :- इस नियम का प्रतिपादन 1780 ई• में Jacques चार्ल्स ने किया । इसे आयतन का नियम भी कहा जाता है । इस नियम के अनुसार दाब को Constant रखते हैं ।
- V∝T [P = Constant]
- V₁/V₂ = T₁/T₂
- V₁.T₂ = V₂.T₂
Note :- सभी क्वेश्चन को सॉल्व करने में ताप को हमेशा केल्विन(k) में ले।
Questions on gas laws pdf | Full Concept of Gas Law in Hindi
☆ परमताप (absolute Temperature) :- सेल्सियस तापमान में 273 जोङ देने पर वह परमताप में बदल जाता है ।
परमताप = x°C + 273
NOTE :- -273°C या 0k को परमशुन्य ताप कहा जाता है।
☆ ताप दाब नियम :- आयतन स्थिर रखने पर गैस का निश्चित द्रव्यमान का दाब उसके परमताप के समानुपाती होते हैं ।
P ∝ T [V = Constant]
P₁/P₂ = T₁/T₂
[adinserter block=”1″]
☆ गैस समीकरण (Gas Equation) :-
- P.V ∝ T
- P₁V₁/P₂V₂ = T₁/T₂
☆ डाॅल्टन का आंशिक दाब का नियम :-
P = P₁ + P₂ + P₃ + −−−−−−−−−
Note ː− आंशिक दाब ज्ञात करने के लिए :-
P = p₁ × n₁ / n
जहाँ :- n₁ = जिस गैस का आंशिक दाब ज्ञात करना है उसका अणु या मोलो की संख्या
p₁ = संपूर्ण दाब
n = कुल अणु या मोलो की संख्या
☆ ग्राहम का विसरण नियम :- इस नियम के अनुसार ;
- r₁/r₂ = v₁/v₂ = v₁.t₂/v₂.t₁ = √d₂/d₁ = √m₂/m₁
☆ गैसों का आणविक गतियाँ (Molecular Velocity Of Gas) :-
1. वर्ग माध्य मूल वेग (Root Mean Square Velocity) :- इसे Vɤms से सूचित किया जाता है जिसका मान √3RT/V होता है ।
Vɤms ∝ √T/V
V₁/V₂ = √T₁.V₂/T₂.V₁
2. अधिकतम प्रायिकता वेग :- इसे Ump सूचित यू से सूचित किया जाता है। इसका मान Ump = √2RT/V
Ump ∝ √T/V
U₁/U₂ = √T₁.V₂/T₂.V₁
[adinserter block=”1″]
Full Concept of Gas Law in Hindi Polytechnic Exam 2024
दोस्तों नीचे रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्नवाली का ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो पॉलिटेक्निक , पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसे एक बार अवश्य पढ़ें | Full Concept of Gas Law in Hindi PDF – Download