Hindi 10th Objective Question Answer Bihar Board | पघ खंड कक्षा 10वीं ( एक वृक्ष की हत्या ) Objective

Hindi 10th Objective Question Answer Bihar Board :– यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Bihar Board 10th Class Hindi Ka Question का पघ खंड कक्षा 10वीं हिन्दी ( एक वृक्ष की हत्या ) दिया गया है जो Matric Pariksha Hindi Question Paper 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव


Bihar Board Hindi 10th Objective Question

[1] कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ ?

(a) 17 अगस्त 1925
(b) 19 सितंबर 1927 
(c) 21 अक्टूबर 1929
(d) 23 नवंबर 1931

  Answer – B

[2] कवि के अनुसार चौकीदार वस्त्र पहनता है ?

(a) साफ सुथरा
(b) मैला कुचैला
(c) फटा हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[3] वृक्ष काटने से बिगड़ता है ?

(a) पर्यावरण 
(b) घर
(c) गांव
(d) शहर

  Answer – A

[4] वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है ?

(a) वृक्ष से
(b) पत्थर से
(c) जल से
(d) अग्नि से

  Answer – A

[5] कवि जंगल को क्या होने से बचाना चाहता है ?

(a) मैदान
(b) मरुस्थल 
(c) नदी
(d) दलदल

  Answer – B

[6] हवा में मात्रा बढ़ रही है ?

(a) ऑक्सीजन की
(b) कार्बन डाइऑक्साइड की 
(c) हाइड्रोजन की
(d) नाइट्रोजन की

  Answer – B

[7] कवि बढ़े वृक्ष की तुलना किससे करता है ?

(a) चौकीदार से 
(b) पुरोहित से
(c) शिक्षक से
(d) मजदूर से

  Answer – A

[8] जो हमेशा मिलता था …… के दरवाजे पर तैनात :

(a) महल
(b) घर
(c) राजप्रसाद 
(d) बगीचे

  Answer – C

[9] एक वृक्ष की हत्या कविता में कवि शहर को किसने बचाने की बात करता है ?

(a) लुटेरों से
(b) देश के दुश्मनों से
(c) नादिरों से 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – C

[adinserter block=”1″]


10th क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[10] एक वृक्ष की हत्या किससे जुड़ी हुई है ?

(a) मौत से
(b) पेड़ पौधों से
(c) पर्यावरण से 
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – C

[11] कुँवर ने लिखने की शुरुआत कब से की ?

(a) 1950 ईo के आसपास 
(b) 1948 ईo के आसपास
(c) 1952 ईo के आसपास
(d) 1954 ईo के आसपास

  Answer – A

[12] कवि के घर लौटने पर दरवाजे पर किया नहीं देखा ?

(a) मां को
(b) पिताजी को
(c) तुलसी के पौधे को
(d) बूढ़े चौकीदार वृक्ष को 

  Answer – D

[13] कवि को वृक्ष कैसा लगता है ?

(a) युवा चौकीदार की तरह
(b) शान से खड़े चौकीदार की तरह
(c) बूढ़ा चौकीदार की तरह 
(d) नतमस्तक चौकीदार की तरह

  Answer – C

[14] कुँवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन सी है ?

(a) आत्मजयी 
(b) कालजयी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[15] कुंवर को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(a) प्रेमचंद पुरस्कार
(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – C

[16] धूप कौन सा कारक है ?

(a) कर्म
(b) अधिकरण 
(c) करण
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – B

[17] वर्दी कौन सा कारक है ?

(a) कर्म
(b) अधिकरण
(c) करण 
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – C

[18] कुंवर नारायण की समीक्षात्मक रचना है ?

(a) मेरे साक्षात्कार
(b) आज और आज से पहले 
(c) हम तुम
(d) कोई दूसरा नहीं

  Answer – B

[19] आकारों के आसपास कुंवर नारायण की कृति है ?

(a) कहानी संग्रह 
(b) काव्य संग्रह
(c) समीक्षात्मक
(d) उपन्यास

  Answer – A

[adinserter block=”1″]


Class 10 Hindi Objective Question Answer

[20] कुंवर नारायण की काव्य संग्रह है ?

(a) आत्मजयी
(b) चक्रव्यूह
(c) परिवेश
(d) इनमें सभी 

  Answer – D

[21] बचाना है नदियों को :

(a) तालाब हो जाने से
(b) कुआँ हो जाने से
(c) नाला हो जाने से 
(d) समुद्र हो जाने से

  Answer – C

[22] एक वृक्ष की हत्या पाठ में कवि किसकी रक्षा को कविता का केंद्र मानते हैं ?

(a) बृज की रक्षा
(b) मानवता की रक्षा 
(c) पृथ्वी की रक्षा
(d) वायुमंडल की रक्षा

  Answer – B

[23] एक वृक्ष की हत्या किस काव्य संग्रह से संकलित है ?

(a) इन्हीं दिनों 
(b) हम तुम
(c) आमने सामने
(d) चक्रव्यूह

  Answer – A

[24] एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन है ?

(a) अज्ञेय
(b) पंत
(c) कुंवर नारायण 
(d) जिवनानंद दास

  Answer – C

[adinserter block=”1″]


[25] कुंवर नारायण कैसे कवि हैं ?

(a) रहस्यवादी
(b) छायावादी
(c) हालाबादी
(d) संवेदनशील 

  Answer – D

[26] बचना है मनुष्य को जंगल हो जाने से — इस कथन के माध्यम से कवि मनुष्य के संबंध में क्या सोचता है ?

(a) मनुष्य सभ्य है
(b) मनुष्य सुसंस्कृत है
(c) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है 
(d) मनुष्य सामाजिक प्राणी है

  Answer – C

[27] कुंवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ था ?

(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ 
(d) पटना

  Answer – C

[28] कवि के अंदेशों में कौन था ?

(a) एक जानी दुश्मन
(b) एक नेता
(c) एक सन्यासी
(d) एक दोस्त

  Answer – A

[29] दूर से कौन लालकारत है ?

(a) दुश्मन
(b) डाकू
(c) चौकीदार
(d) वृक्ष चौकीदार 

  Answer – D

[30] चक्रव्यूह के रचनाकार है ?

(a) कुंवर नारायण 
(b) नागार्जुन
(c) धर्मवीर भारती
(d) नरेंद्र शर्मा

  Answer – A

[31] आत्मजयी किसकी रचना है ?

(a)सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(b) कुंवर नारायण 
(c) मुक्तिबोध
(d) रघुवीर सहाय

  Answer – B

Hindi 10th Objective Question Matric Exam


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question
           पघ खंड [ Objective Question ]
 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु
 S.N    BSEB MATRIC EXAM 2024   PDF 
 1   विज्ञान  Click Here
 2   सामाजिक विज्ञान   Click Here
 3   संस्कृत   Click Here
 4   गणित   Click Here
 5   हिन्दी   Click Here
 6   अंग्रेजी   Click Here
 7  10th Bank Solution  Click Here
 8  10th Online Test  Click Here
9 Bihar Board Class 12th All Subject Question  Click Here